पाकिस्तान में 2 आतंकी हमले, 12 लोगों की मौत, स्कूल और मस्जिद को बनाया निशाना
Terrorist Attack in Pakistan: पाकिस्तान में 2 आतंकी हमले हुए हैं।
एक हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर हुआ, जो आत्मघाती हमला था।
दूसरा हमला पंजाब प्रांत के चनाब नगर में अहमदी समुदाय के धार्मिक स्थल बेत-उल-महदी मस्जिद पर हुआ, जो अहमदिया मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा केंद्र है, जिस पर आतंकी हमले को धार्मिक भावनाओं पर हमला माना गया।
ट्रेनिंग स्कूल पर हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों ने किया, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हुई और 6 आतंकी ढेर हुए।
वहीं मस्जिद पर हुए हमले में एक आतंकी को ढेर किया गया है और 2 शख्स की मौत हुई।
जुमे की नमाज के दौरान हमला किया गया. अंदर नमाज चल रही थी और बाहर हथियारों से लैस आतंकी मस्जिद में घुसने की कोशिश कर रहे थे कि वॉलंटियर्स उनसे भिड़ गए।
ट्रम्प का चीन पर 100% टैरिफ, 1 नवंबर से लागू होगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि नया टैरिफ 1 नवंबर से लागू होगा।
चीन से अमेरिका आने वाले सामानों पर पहले से 30% टैरिफ लग रहा है। ऐसे में चीन पर कुल 130% टैरिफ लगेगा।
ट्रम्प ने 1 नवंबर से सभी अहम सॉफ्टवेयर के निर्यात पर भी कंट्रोल करने की बात कही है।
दरअसल, चीन ने 9 अक्टूबर को दुर्लभ खनिज (रेयर अर्थ मटेरियल) पर निर्यात को और कड़ा कर दिया था, जिसके जवाब में ट्रम्प ने नए टैरिफ लगाने की बात कही है।
इन नियमों के तहत, चीनी खनिजों या तकनीक का इस्तेमाल करने वाली विदेशी कंपनियों को लाइसेंस लेना होगा।
चीन ने विदेशी सेना से जुड़ी कंपनियों को ऐसे लाइसेंस नहीं देने की भी बात कही।
ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘यह दुनिया के लगभग हर देश के लिए मुश्किल खड़ी करेगा।’
पवन सिंह बोले- मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा
भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से चल रहे विवाद के बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान किया है।
पवन सिंह ने कहा, ‘मैं पवन सिंह अपने भोजपुरिया समाज को बताना चाहता हूं कि मैंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी जॉइन नहीं की थी।
न ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।’
कल ही उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी।
20 मिनट की मुलाकात में उन्होंने कहा था- मेरे साथ अन्याय हुआ। ऐसा किसी और महिला के साथ नहीं होना चाहिए।
फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी आज: शाहरुख खान 17 साल बाद शो करेंगे होस्ट
गुजरात के अहमदाबाद में आज 70वीं फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन होगा।
शहर के EKA एरेना स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से सेरेमनी शुरू होगी।
फिल्मफेयर का हिस्सा बनने के लिए मुंबई से सितारों का अहमदाबाद पहुंचना शुरू हो गया है।
शाहरुख खान 17 साल बाद इस सेरेमनी के होस्ट बनने वाले हैं, जिसकी टिकट 5 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक बेची जा रही है।
कई सेलेब्स इसमें शामिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
28 सितंबर को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट जारी हुई थी।
फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने बेस्ट फिल्म के लिए 24 नॉमिनेशन हासिल कर रिकॉर्ड बना लिया है।
ये फिल्मफेयर के 70 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन हासिल करने वाली फिल्म बन गई है।
इससे पहले सबसे ज्यादा 23 नॉमिनेशन हासिल कर शाहरुख खान की फिल्म कभी अलविदा न कहना पहले नंबर पर थी।
‘लापता लेडीज’ अगर 13 से ज्यादा अवॉर्ड हासिल करती है, तो गली बॉय का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
इस साल बेस्ट फिल्म के लिए ‘स्त्री 2’ को 8 और ‘भूल भुलैया 3’ को 5 नॉमिनेशन मिले हैं।
पहाड़ों में बर्फबारी से MP में बढ़ी ठंडक; कई शहरों में पारा लुढ़का
मध्यप्रदेश से अभी मानसून पूरी तरह से विदा नहीं हुआ है, लेकिन गुलाबी ठंड का असर शुरू हो गया है।
कई शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे है। मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग के शहर सबसे ठंडे हैं।
भोपाल, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में भी खासा लुढ़क गया है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से हवा का रुख बदला है।
उत्तर से ठंडी हवा आने से मध्यप्रदेश में भी ठंडक बढ़ी है।
गुरुवार-शुक्रवार की रात एमपी के 22 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
राजगढ़ सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया।
इंदौर में 15.5 डिग्री, भोपाल में 18 डिग्री, उज्जैन में 18.5 डिग्री, ग्वालियर में 18.9 डिग्री और जबलपुर में पारा 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, धार में 16.5 डिग्री, बैतूल में 17.2 डिग्री, गुना में 17.6 डिग्री, खंडवा-शिवपुरी में 17 डिग्री रहा।
मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक पूर्वी हिस्से के जिलों में बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 14 अक्टूबर को कहीं-कहीं बारिश होने के आसार है।
शुक्रवार को पूर्वी हिस्से के तीन जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।


