काठमांडू में तीसरे दिन भी कर्फ्यू, अब तक 31 मौतें, 1000 घायल
नेपाल के काठमांडू में हिंसा के बाद गुरुवार को हालात कंट्रोल में है।
इसके बाद भी आर्मी ने एहतियातन राजधानी और उससे सटे इलाकों में तीसरे दिन कर्फ्यू जारी रखा है।
इस बीच, देश में अंतरिम सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं।
आर्मी हेडक्वार्टर में इसे लेकर Gen-Z और अफसरों के बीच दूसरे दौर की बातचीत सुबह 10:30 बजे शुरू हुई।
इससे पहले बुधवार शाम को भी पहले दौर की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला था।
सेना ने सभी पार्टी और नेताओं से राय देने को कहा था।
नेपाल में हिंसा में अब तक 31 मौतें हो चुकी है। वहीं एक हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।
ट्रम्प समर्थक चार्ली किर्क की हत्या: यूनिवर्सिटी प्रोग्राम में गर्दन पर गोली मारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक और राइट विंग एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की गुरुवार को एक प्रोग्राम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई।
यह घटना यूटा राज्य की यूटा वैली यूनिवर्सिटी में हुई। चार्ली यहां ‘द अमेरिकन कमबैक टूर’ प्रोग्राम में आए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चार्ली एक टेंट के नीचे माइक पकड़कर बोल रहे हैं।
तभी अचानक एक गोली उनके गर्दन के पास आकर लगती है, काफी खून बहता है और वे जमीन पर गिर जाते हैं।
चार्ली की हत्या पर ट्रम्प ने एक पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर लिखा,
‘सच्चे महान अमेरिकी देशभक्त चार्ली किर्क के सम्मान में, मैं पूरे अमेरिका में सभी झंडों को रविवार शाम 6 बजे तक आधा झुकाने का आदेश दे रहा हूं।’
काशी में पीएम मोदी का रोड शो: मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ करेंगे मीटिंग
पीएम मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। 3 किमी रोड शो करते हुए वह होटल ताज पहुंच रहे हैं।
यहां मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
का वेलकम करने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों के किनारे खड़े हैं।
इससे पहले, एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी ने उनका स्वागत किया।
PM एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से होटल ताज।
12 सितंबर को मॉरीशस के PM बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। फिर सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना होंगे, जहां रामलला का आशीर्वाद लेंगे।
देश के उत्तरी राज्यों में बारिश से हाहाकार: मथुरा-वृंदावन के आधे इलाके में बाढ़
देश के उत्तरी राज्यों में बारिश के कारण हालात अभी भी खराब हैं।
हरियाणा के सिरसा में हिसार-घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन में बुधवार को फिर कटाव शुरू हो गया।
ड्रेन में करीब 50 फीट चौड़ी दरार आ गई, जिससे 300 एकड़ फसल डूब गई।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बाद गंगा, यमुना समेत नदियों में पानी बढ़ गया है।
हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद मथुरा और वृंदावन में 50% इलाका बाढ़ की चपेट में है। राधा वल्लभ मंदिर में पानी भर गया।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में बिजली गिरने की वजह से एयरपोर्ट पर नेविगेशन सिस्टम खराब हो गया था। इसके कारण 5 फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ीं।
बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती घेरा अगले 4–5 दिन रहेगा। इसका असर केवल तटीय और मध्य भारत तक सीमित रहेगा।
इसलिए मौसम विभाग ने ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश समेत पूर्वोत्तर में आज और कल भारी बारिश का अनुमान जताया है।
MP वेदर: मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर-बालाघाट में हैवी रेन का अलर्ट
मध्यप्रदेश में गुरुवार को मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है।
यहां अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
भोपाल में हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर-ग्वालियर में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
दूसरी तरफ 15 में से 5 जिले खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर और बड़वानी में 27 इंच पानी भी नहीं गिरा है। हालांकि, सितंबर के दूसरे पखवाड़े में यहां भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक मानसून ट्रफ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, लेकिन ये प्रदेश से दूर है।
इस वजह से कुछ जिलों में ही बारिश हो रही है। बाकी में सूखा है।


