टैरिफ विवाद के बीच अमेरिका जा सकते हैं मोदी: ट्रम्प से मिल सकते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं।
वे संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की सालाना बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी का यह दौरा सितंबर के आखिरी हफ्ते में हो सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरे का असली मकसद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात कर व्यापार और टैरिफ से जुड़े विवाद सुलझाना है।
इस दौरान दोनों नेता एक ट्रेड डील का ऐलान भी कर सकते हैं।
UNGA में मोदी के भाषण के लिए 26 सितंबर का वक्त तय है।
मोदी इस दौरान ट्रम्प और अन्य नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी कहा है कि उनकी मोदी से मुलाकात सितंबर में UNGA के दौरान हो सकती है।
पाकिस्तानी PM बोले- दुश्मन एक बूंद पानी नहीं छीन सकता: ऐसा सबक सिखाएंगे, जिंदगीभर याद रहेगा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने पर भारत को धमकी दी है।
मंगलवार को राजधानी इस्लामाबाद में हुए एक कार्यक्रम में शरीफ ने कहा- दुश्मन (भारत) पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता। आपने हमें पानी रोकने की धमकी दी।
अगर ऐसा करने की कोशिश की तो पाकिस्तान आपको ऐसा सबक सिखाएगा, जिसे जिंदगीभर नहीं भूलेंगे।
शरीफ ने कहा कि भारत अगर पाकिस्तान की तरफ बहने वाला पानी रोकने की कोशिश करता है तो यह सिंधु जल संधि का उल्लंघन होगा।
उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि इसका जवाब निर्णायक तरीके से दिया जाएगा।
पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि पानी पाकिस्तान की लाइफलाइन है और अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत देश के अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
सेना ने LoC पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, कश्मीर के उरी में एक जवान शहीद
उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में LoC के पास बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया।
ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हुआ है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है।
पिछले 13 दिनों में आतंकियों से सेना की यह तीसरी मुठभेड़ है।
इससे पहले 10 अगस्त को किश्तवाड़ के दुल इलाके में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।
इस दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी। यहां भी सर्चिंग जारी है।
1 अगस्त से कुलगाम के अखल जंगलों में आतंकियों की तलाश में सर्चिंग चल रही है।
यहां 2 जवान शहीद हुए हैं, 9 जवान घायल हैं। दो आतंकी भी मारे जा चुके हैं।
सुरक्षाबलों ने 2 अगस्त की सुबह पुलवामा के आतंकी हारिस नजीर डार को मार गिराया था।
हारिस उन 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में था, जिनके नाम खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किए थे।
ED ऑफिस पहुंचे सुरेश रैना, बेटिंग ऐप मामले में हो रही है पूछताछ
भारतीय टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना बेटिंग ऐप के प्रमोशन के चलते अब बुरी तरह से फंस गए हैं।
12 अगस्त 2015 को ईडी ने रैना को समन भेजा है और आज वो प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंच गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेश रैना से अब पूछताछ शुरू भी हो गई है।
इस मामले के जोर पकड़ने से मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
#WATCH | Former Indian Cricketer Suresh Raina reaches ED office in Delhi to record his statement in 1xBet case following summons by the agency. pic.twitter.com/wJAw1gACt5
— ANI (@ANI) August 13, 2025
मंत्री विजय शाह मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी एसआईटी: सुप्रीम कोर्ट में 18 अगस्त को सुनवाई
कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी।
पिछले महीने 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एसआईटी से आज यानी 13 अगस्त तक इस केस की जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा था।
मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट 18 अगस्त को सुनवाई करेगा।
पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की माफी पर भी तल्ख टिप्पणी की थी।
सुप्रीम कोर्ट में बीते 28 जुलाई को जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची की बेंच ने शाह के मामले में सुनवाई की थी।
कोर्ट ने शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से मांगी गई माफी को निष्ठाहीन बताते हुए खारिज कर दिया था।
यह देखते हुए कि अपने माफीनामे वाले वीडियो में शाह ने जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात स्वीकार नहीं की।
MP के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में अब तक औसत 29.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो कोटे की 79 प्रतिशत है।
पिछले 12 दिन से भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर थमा हुआ है।
इंदौर-उज्जैन संभाग में सूखे जैसे हालात हैं। हालांकि, जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के जिले बेहतर स्थिति में हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है।
इसकी वजह से पूरे प्रदेश में फिर से तेज बारिश शुरू हो सकती है।
बुधवार को सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।


