Delhi Blast: पहले से बनाया जा रहा था ब्लास्ट का प्लान, आरोपियों की डायरी से हुआ साजिश का खुलासा
सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली विस्फोट मामले के आरोपी डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल की डायरियां बरामद की हैं, जिनमें 8 से 12 नवंबर की तारीखें दर्ज हैं।
इससे संकेत मिलता है कि उस दौरान ऐसी घटना की योजना बनाई जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार, डायरी में लगभग 25 व्यक्तियों के नाम भी थे, जिनमें से अधिकांश जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद के रहने वाले थे।
डायरियों से मिली जानकारी के अनुसार यह कहा जा सकता है कि यह विस्फोट एक सुनियोजित साजिश के तहत किया जाना था।
ये डायरियां मंगलवार और बुधवार को डॉ. उमर के कमरा नंबर चार और मुजम्मिल के कमरा नंबर 13 से बरामद की गईं।
दिल्ली ब्लास्ट- कार में मौजूद डॉ. उमर का DNA मैच
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट केस में डॉ. उमर उन नबी का DNA उसकी मां के DNA से मैच हो गया।
जांच टीमों को कार से उमर के दांत, हड्डियां, खून लगे कपड़े के टुकड़े और पैर का हिस्सा मिला था, जो स्टेयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंसा था।
इससे साफ हो गया है कि ब्लास्ट के वक्त कार में डॉ. उमर ही मौजूद था।
10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट में 13 लोग मारे गए हैं।
एक घायल व्यक्ति की मौत गुरुवार सुबह हो गई।
अमिताभ बच्चन गाड़ी चलाकर धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे: पैपराजी पर भड़के सनी देओल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अमिताभ बच्चन उनसे मिलने पहुंचे थे।
सोशल मीडिया पर बिग बी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो गाड़ी चलाकर एक्टर की घर के तरफ जाते दिखे।
इसके अलावा और भी कई सेलेब्स उनसे मिलने पहुंचे थे।
वहीं, गुरुवार सुबह सनी देओल मीडिया पर नाराज हो गए।
सनी ने हाथ जोड़ते हुए फोटोग्राफर्स और पैपराजी से कहा- “आपके घर में भी मां-बाप हैं, आपको शर्म नहीं आती?”
भोपाल मेट्रो:‘ ओके’ रिपोर्ट मिलते ही कमर्शियल रन को हरी झंडी मिलेगी; कई स्टेशन अधूरे
कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम भोपाल आ गई है।
टीम में मेट्रो कमिश्नर जनक कुमार गर्ग भी मौजूद हैं।
गुरुवार को वे मेट्रो स्टेशन और ट्रैक का निरीक्षण करेंगे।
सबकुछ ठीक होने पर अपनी ओके रिपोर्ट देंगे।
इसके बाद मेट्रो के कमर्शियल रन की शुरुआत हो जाएगी।
नवंबर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो को हरी झंडी दिखाने भोपाल आ सकते हैं। हालांकि, मेट्रो के कई स्टेशन ऐसे हैं, जहां कुछ न कुछ काम बचा है।
सुभाषनगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, सरगम टॉकीज, रानी कमलापति, एम्स, अलकापुरी और डीआरएम तिराहा पर कहीं अंदर तो कहीं बाहर के काम जारी है।
केंद्रीय स्कूल मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई कम होने से निचले हिस्से में सड़क की खुदाई भी की जा रही है।
हालांकि, जिम्मेदारों का कहना है कि मेट्रो का इतना काम हो चुका है, जो कमर्शियल रन के लिए काफी है।
MP-राजस्थान में शीतलहर: दिल्ली-हरियाणा में हवा जहरीली, AQI 400 पार
मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों में शीतलहर चल रही है।
राजस्थान के 9 शहरों और मध्य प्रदेश के 8 शहरों में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।
भोपाल में लगातार पांचवें दिन रात का पारा 8 डिग्री दर्ज किया गया।
हरियाणा के 7 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है।
दिल्ली और हरियाणा में लोगों को सर्दी के साथ जहरीली हवा का भी सामना करना पड़ रहा है।
दोनों राज्यों के 13 शहरों में AQI 400 के पार पहुंच गया है।
हरियाणा के जींद में 418 AQI के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषण रहा। दिल्ली के बवाना में AQI 451 और चांदनी चौक में AQI 449 दर्ज किया गया।


