HomebreakingnewsBreaking: I-PAC केस में ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, ED...

Breaking: I-PAC केस में ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, ED अफसरों को FIR से राहत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

I-PAC रेड मामला, ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस: कहा- ED के काम में रुकावट न डालें; ED के खिलाफ दर्ज FIR पर रोक

कोलकाता में 8 जनवरी को I-PAC रेड मामले में ED की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है।

कोर्ट ने CM ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार से दो हफ्तों के भीतर जवाब मांगा और कहा कि केंद्रीय एजेंसी के आरोप गंभीर है।

जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस विपुल पंचोली की बेंच ने कहा कि सरकार ED के काम में दखल न डालें।

एजेंसी को अपना काम करने दें। कोर्ट ने 3 फरवरी को अगली सुनवाई तक ED अधिकारियों के खिलाफ दर्ज FIR पर भी रोक लगा दी है।

ED ने 8 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के IT हेड और पॉलिटिकल कंसल्टेंट फर्म (I-PAC) डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर और कंपनी से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा था।

जांच एजेंसी का आरोप है कि इस दौरान CM ममता वहां बंगाल पुलिस के अफसरों के साथ पहुंचीं और अपने साथ सबूत लेकर चली गईं।

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में ‘स्याही’ पर बवाल, मार्कर पेन के यूज पर भड़का विपक्ष, राज ठाकरे ने लगाया धांधली का आरोप

Maharashtra Civic Polls: महाराष्ट्र में महानगर पालिका के चुनाव में 15,908 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला कल यानि शुक्रवार को होगा.

महाराष्ट्र में जारी वोटिंग के बीच मतदाताओं की उंगलियों पर निशान लगाने के लिए स्याही के बजाय मार्कर पेन के इस्तेमाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

विपक्ष का आरोप है कि इस कदम से चुनाव में धांधली को बढ़ावा मिल सकता है।

मार्कर पेन के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि स्याही की जगह मार्कर पेन का इस्तेमाल बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा ऐसे फर्जी चुनावों का कोई फायदा नहीं है।

केरल के SAI हॉस्टल में 2 एथलीट के शव फंदे से लटके मिले, सुसाइड नोट नहीं मिला

केरल के कोल्लम स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) हॉस्टल में गुरुवार को दो नाबालिग स्पोर्ट्स ट्रेनी के शव कमरे में फंदे से लटके मिले।

पुलिस के मुताबिक, दोनों छात्राएं स्पोर्ट्स कोचिंग ले रहीं थी और हॉस्टल में ही रह रही थीं।

मृत लड़कियों की पहचान कोझिकोड जिले की सैंड्रा (17) और तिरुवनंतपुरम जिले की वैष्णवी (15) के रूप में हुई है।

सैंड्रा एथलेटिक्स की ट्रेनी थी और 12वीं में पढ़ रही थी, जबकि वैष्णवी कबड्डी खिलाड़ी थी और क्लास 10वीं की छात्रा थी।

घटना से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मकर संक्रांति- प्रयागराज में 21 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया

देशभर के कई हिस्सों में गुरुवार को भी मकर संक्रांति मनाई जा रही है।

संक्रांति को लेकर गंगा, यमुना और नर्मदा जैसी प्रमुख नदियों के तटों पर लाखों लोग सुबह से डुबकी लगा चुके हैं।

प्रयागराज माघ मेले में आज मकर संक्रांति का स्नान पर्व है।

संगम में सुबह 9 बजे तक 21 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आज करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

यूपी के वाराणसी के गंगा घाट और पश्चिम बंगाल के गंगासागर में स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है।

पंजाब के अमृतसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सचखंड श्री दरबार साहिब में पवित्र स्नान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति के अवसर पर अपने आवास पर गायों को चारा खिलाया।

उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल का तिल के तेल से अभिषेक हुआ।

बंगाल DGP को हटाएं, सबूत चोरी में की मदद’, I-PAC रेड मामले में ED की SC में नई याचिका

I-PAC रेड मामले में ED ने सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी दाखिल कर पश्चिम बंगाल पुलिस के डीजीपी राजीव कुमार को हटाए जाने की मांग की है.

ED ने अर्जी में पश्चिम बंगाल पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को निलंबित किए जाने की मांग की है.

इनमें डीजीपी राजीव कुमार भी नाम है.

ED का आरोप है कि इन अधिकारियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर जांच में बाधा डाली और सबूतों की कथित तौर पर चोरी में मदद की.

दरअसल, ED की टीम हाल ही कोलकाता में I-PAC के दफ्तर छापेमारी करने पहुंची थी.

लेकिन जैसे ही यह जानकारी ममता बनर्जी को मिली तो वह भी वहां अपने अधिकारियों के साथ पहुंच गईं.

बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार भी उस वक्त उनके साथ थे.

अमेरिका की धमकी के बाद ईरान पीछे हटा: ईरानी विदेश मंत्री बोले- कोई फांसी नहीं

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकियों के बाद ईरान प्रदर्शनकारियों को फांसी देने के फैसले से पीछे हट गया है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने बुधवार को कहा कि ईरान की ओर से लोगों को फांसी देने की कोई योजना नहीं है।

विदेश मंत्री ने फॉक्स न्यूज के ‘स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बेयर’ कार्यक्रम में दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘फांसी देने की कोई योजना नहीं है। फांसी का तो सवाल ही नहीं उठता।’

वहीं, बुधवार को ट्रम्प ने भी बताया कि ईरान में प्रदर्शनकारियों की हत्याएं रुक गई हैं।

इससे पहले ईरान सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर तेज ट्रायल और जल्दी से फांसी देने का ऐलान किया था।

ईरान बुधवार को 26 साल के प्रदर्शनकारी इरफान सुलतानी को फांसी देने वाला था।

इस फैसले के बाद ट्रम्प ने ईरान को कड़ा जवाब देने की धमकी दी थी।

आर्मी-डे परेड- जयपुर की सड़कों पर ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका लॉन्चर

आर्मी एरिया से बाहर पहली बार आर्मी-डे परेड जयपुर में हुई।

जयपुर की सड़कों पर ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका लॉन्चर को आम लोगों ने देखा।

आसमान में अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे ने दुश्मनों के होश उड़ाने वाले करतब दिखाए।

उधर, ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए 1 पैरा स्पेशल फोर्स के जवान लान्स नायक प्रदीप कुमार की मां सेना मेडल लेते मंच पर बेहोश हो गईं।

इन्हें सैन्य अधिकारियों ने संभाला। उन्हें तुरंत मंच से उतारकर एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया।

परेड की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित करने के साथ हुई थी।

इसके बाद गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित आर्मी ऑफिसर्स ने परेड कमांडर को सलामी दी।

अशोक चक्र, परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित आर्मी ऑफिसर्स परेड को लीड कर रहे थे।

सेना की आर्मी डे परेड महल रोड, जीवन रेखा हॉस्पिटल चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक तीन किलोमीटर में हुई।

परेड को देखने डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे।

बांग्लादेशी क्रिकेटर्स का BCB डायरेक्टर को अल्टीमेटम: दोपहर तक इस्तीफा दो

क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम को अल्टीमेटम दिया है कि अगर गुरुवार दोपहर 1 बजे तक वे अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो खिलाड़ी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट का बायकॉट करेंगे।

अल्टीमेटम यह है कि उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) मैच से पहले पद छोड़ना होगा, जो स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा।

हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम के विवादित कमेंट पर अफसोस जताया है।

बोर्ड ने एक बयान में कहा कि ये कमेंट बोर्ड के ऑफिशियल रुख को नहीं दिखाते हैं।

बोर्ड ने खिलाड़ियों का अपमान करने या बांग्लादेश क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचाने वाले व्यवहार के लिए डिसिप्लेनरी एक्शन की चेतावनी दी है।

दरअसल जब इकबाल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान को रिलीज किए जाने के कारण दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों में मौजूदा तनाव को सुलझाने के लिए बातचीत का आह्वान किया था, तब नजमुल ने भारतीय एजेंट कहकर उनका मजाक उड़ाया था।

BMC चुनाव: अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम सहित वोट डालने पहुंचे कई बॉलीवुड सेलेब्स

महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए गुरुवार सुबह 7:30 बजे से मतदान जारी है।

इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।

एक्टर अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे और वोट डाला।

इसके अलावा जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, राकेश रोशन, गुलजार, हेमा मालिनी, तमन्ना भाटिया, जुनैद खान और किरण राव भी वोट डालने आए।

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी- राजस्थान में -3 डिग्री, हरियाणा में शून्य के करीब तापमान

कश्मीर में न्यूनतम तापमान पिछले कई दिनों से शून्य से नीचे है।

इसके कारण बुधवार को प्रसिद्ध डल झील और कश्मीर के कई जल स्त्रोत जम गए।

श्रीनगर में मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान -5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इधर, राजस्थान में भी तापमान माइनस में पहुंच गया है। बुधवार को हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान माइनस 3 डिग्री रहा।

हरियाणा के 8 जिलों में बुधवार को पारा 8 डिग्री तक गिर गया। हिसार में सर्दी का पिछले दो साल का रिकॉर्ड टूट गया।

उत्तराखंड के हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में भीषण सर्दी के कारण गुरुवार को 12वीं क्लास तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है।

भोपाल में ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन भिड़े, 5 की मौत: सभी मृतक एक ही परिवार के

भोपाल में ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 12 घायल हुए हैं।

हादसा बैरसिया थाना इलाके में बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।

टीआई वीरेंद्र सेन ने बताया कि सिरोंज के एक ही परिवार के 15 लोग लोडिंग वाहन में थे। इनमें से पांच की मौत हो गई है। नौ घायल हुए हैं।

ट्रैक्टर सवार 3 लोग भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को बैरसिया शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोडिंग वाहन में सवार परिवार किसी परिजन की अंतिम क्रिया के लिए नर्मदापुरम जा रहा था।

जैसे ही उनका वाहन बैरसिया थाना इलाके में ठाकुर लाल सिंह स्कूल के पास पहुंचा, सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई। इस

MP में टेम्परेचर 5 डिग्री से नीचे: ग्वालियर-भोपाल में भी सर्दी का असर

मध्यप्रदेश में सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ गई है। इससे कई शहरों में रात के पारे में गिरावट हुई है।

शहडोल और कटनी में पारा 5 डिग्री से नीचे है, जबकि ग्वालियर-भोपाल की रातें भी सर्द है।

मौसम विभाग की माने तो 16 जनवरी से हिमालयी क्षेत्र में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है।

इसके असर से 3-4 दिन बाद एमपी में मावठा यानी, बारिश हो सकती है।

बुधवार को भोपाल समेत कई जिलों में दिन में भी सर्द हवाएं चली। हालांकि, तेज धूप खिलने की वजह से ठंड से राहत भी मिलती रही।

- Advertisement -spot_img