भारी बारिश के बीच तकनीकी खराबी से रुकी मोनोरेल, यात्रियों को निकालने के लिए बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड
Mumbai Monorail: मुंबई में भारी बारिश (Mumbai Heavy Rain) के कारण शहर के कई भागों में पानी भर गया है।
इसी बीच मुंबई में भारी बारिश के बीच तकनीकी खराबी के कारण एक मोनोरेल अचानक रुक गई।
घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने यात्रियों का रेस्क्यू किया।
जो यात्री मोनोरेल में फंसे थे, उनको उसमें से निकालकर चेंबूर से आ रही दूसरी मोनोरेल में बैठाया गया।
वक्फ संशोधन कानून के 3 प्रावधानों पर रोक: बोर्ड में 3 से ज्यादा गैर-मुस्लिम नहीं
Waqf Amendment Act: सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुना दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की वैधता पर कोई फैसला नहीं दिया है या कहें तो अधिनियम पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है,
लेकिन इसकी धाराओं पर रोक लगाते हुए कुछ शर्तें तय की हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने अधिनियम की 2 धाराओं पर रोक लगा दी है. साथ ही शर्तें तय करके उनका पालन सुनिश्चित करने को कहा है.
भारत-पाकिस्तान मैच पर सपा सांसद का बयान
india pakistan match: उत्तर प्रदेश स्थित चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है.
समाजवादी पार्टी के सांसद ने भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तानियों से हाथ न मिलाने पर इसे PDA का निर्णय बताया .
उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर कहा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव PDA के साथी हैं
उन्होंने देश के अंतरात्मा की आवाज सुनी और व्यक्तिगत निर्णय लिया कि पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाएंगे.
हम पूरे टीम को जीत के लिए बधाई देते हैं. हमारी माता बहनों का अपमान नहीं होने दिया. PDA के अंतरात्मा की आवाज ने गुल खिला दिया.
US में भारतीय की बेरहमी से हत्या पर क्या बोले ट्रंप? अवैध प्रवासियों को लेकर दिया बयान
Chandra Nagamallaiah Murder: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेक्सास में भारतीय युवक चंद्रमौली नाग मल्लैया की सिर काट कर की गई हत्या पर गहरी चिंता जताई गई है.
उन्होंने कहा है कि अवैध प्रवासन और अवैध प्रवासियों पर नरमी बरतने का समय अब खत्म हो गया है.
अब अमेरिका में अवैध प्रवास को गंभीरता से लेना होगा और कड़े कदम उठाने होंगे, तभी अमेरिका में क्राइम पर लगाम लग पाएगी.
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर लिखा कि चंद्रमौली को उनकी पत्नी और बेटे के सामने क्यूबा निवासी अवैध अप्रवासी ने बेरहमी से मार दिया.
अपराधी हिरासत में है और उस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का केस चलेगा.
इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहे के काटने से बच्चों की मौत को लेकर पेश होगी स्टेटस रिपोर्ट
इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहे के काटने से बच्चों की मौत मामले में मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में आज सुनवाई होगी।
कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया, स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
शासन टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया, कई खामियां मिलीं।
एनआईसीयू में एक मरीज-एक नर्स नियम का पालन नहीं था, सफाई व्यवस्था अपर्याप्त पाई गई।
मध्य प्रदेश के मुरैना में खाद के लिए किसानों के बीच चली लाठियां
मध्य प्रदेश के मुरैना में कृषि उपज मंडी परिसर में खाद के लिए सुबह छह बजे से किसानों की लाइन लगी है।
इस लाइन में कई किसान पहले खाद लेने के लिए कतार को तोड़ने लगे, इससे किसानों में आपसी आक्रोश उपजा।
पहले किसानों के गुटों में हाथापाई और गाली गलौज हुआ और फिर लाठियां निकल आईं।
खाद के लिए किसानों के बीच चल रही में लाठियों का वीडियो किसी ने मोबाइल से बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
MP Weather: मध्य प्रदेश के 22 जिलों में आज हो सकती है बारिश
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के 22 जिलों में आज बारिश के आसार, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग में बादल बरसेंगे।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, सोमवार को इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।।
मध्य प्रदेश के 22 जिलों नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया में आज बारिश के आसार हैं।