Sukma Naxal Encounter: 29 मार्च की सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
इसमें 17 नक्सली मारे गए और 2 जवान घायल हो गए हैं। सूचना मिली थी कि नक्सली लीडर जगदीश वहीं मौजूद है।
इसी के साथ पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त किए हैं।
झीरम घाटी का गुनाहगार भी मारा गया
मारे गए नक्सलियों में नक्सल संगठन SZCM- स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर जगदीश उर्फ बुधरा भी शामिल है।
बुधरा पर 25 लाख का इनाम घोषित था।
जगदीश 12 साल पहले सुकमा जिले के झीरम घाटी में 27 कांग्रेस लीडर्स के हत्याकांड में शामिल था।
2013 में हुई इस वारदात में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा समेत कई बड़े कांग्रेसी लीडर मारे गए थे।
30 मार्च को पीएम मोदी का दौरा
ये सफतला इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं क्योंकि दो दिन बाद ही पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर आ रहे हैं।
Union Home Minister Amit Shah tweets “Our security agencies have neutralised 16 Naxalites and recovered a massive cache of automatic weapons in an operation in Sukma. Under the leadership of PM Modi, we are resolved to eradicate Naxalism before the 31st of March 2026. My appeal… pic.twitter.com/p7xxz5LHkk
— ANI (@ANI) March 29, 2025
सभी के शव बरामद
जानकारी के मुताबिक केरलापल थानाक्षेत्र के गोगुंडा इलाके में नक्सली कमांडर जगदीश के होने की सूचना मिली।
इसके बाद रात 12 बजे डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया।
शनिवार सुबह मुठभेड़ हुई जिसमें 17 नक्सली मारे गए और दो जवान घायल हुए हैं।
एनकाउंटर के बाद सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।
#WATCH | Chhattisgarh | Visuals of security forces carrying bodies of slain Naxalites
16 Naxals were killed in an encounter with security forces in the forest of Upampalli Kerlapal area at the Sukma-Dantewada Border today. Two jawans have sustained minor injuries pic.twitter.com/KzQbaTbNd6
— ANI (@ANI) March 29, 2025
ऑटोमैटिक हथियार बरामद
पहाड़ी इलाके में सुबह 6 बजकर 50 मिनट में गोलीबारी शुरू हुई।
इसके बाद निलावाया, उप्लल्ली में मुठभेड़ हुई। इसमें 16 नक्सली मारे गए वही दो जवान घायल हुए हैं।
घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए उपचार के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।
इस पूरी मुठभेड़ को एसपी किरण चव्हाण ने वॉर रूम से मॉनीटरिंग की।
जवान सर्चिंग करने के बाद कैंप लौटेंगे। मुठभेड़ में ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं।
#WATCH | Chhattisgarh | Sukma SP Kiran Gangaram Chavan says, “We have recovered 16 bodies of naxals so far. AK-47, SLR, INSAS rifles and other arms & ammunition in large numbers have also been recovered. Two jawans have sustained minor injuries…” https://t.co/47owCj8waf pic.twitter.com/yjnOFrW3CE
— ANI (@ANI) March 29, 2025
#WATCH | Chhattisgarh | Bastar IG Sundarraj P says, “…We have recovered 10 bodies of Naxalites and a huge cache of automatic weapons. A search operation is still on. 2 jawans have also sustained injuries, but they are out of danger now. There is the possibility of other… https://t.co/IdAAMXrU4z pic.twitter.com/eLVBFDlJVg
— ANI (@ANI) March 29, 2025
नक्सलवाद खत्म करने का काम कर रहे जवान- CM
वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छत्तीसगढ़ के बढ़ते कदम हैं।
सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उसको जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं।
जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी बहादुरी को नमन करता हूं।
#WATCH | Raipur | On the Sukma encounter, Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, “…I congratulate the security forces for their bravery, and I bow to their courage. Our government is continuously getting success in this regard… I believe that Union HM Amit Shah’s resolve to… https://t.co/IdAAMXrU4z pic.twitter.com/g6V1nHYQtn
— ANI (@ANI) March 29, 2025
लगातार हो रहे हैं नक्सली एनकाउंटर
इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया था।
बस्तर रेंज में जवानों ने 2025 में मुठभेड़ में 100 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है।
इसमें सिर्फ मार्च में ही 49 नक्सली मारे गए हैं।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में 20 मार्च को 2 बड़ी मुठभेड़ हुईं। इनमें 30 नक्सली मारे गए।
पहली मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर और दूसरी कांकेर-नारायणपुर सीमा पर हुई।
बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि, बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 26 नक्सलियों को मारा गया।
इसी मुठभेड़ में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान भी शहीद हुआ। वहीं कांकेर इलाके में हुई मुठभेड़ में भी 4 नक्सलियों को ढेर किया गया।
Chhattisgarh: 16 Naxals neutralised, 2 jawans injured in Sukma encounter
Read @ANI Story | https://t.co/S9S6Mf61ZY#Chhattisgarh #Naxals #Sukma pic.twitter.com/1X2LUE7NzP
— ANI Digital (@ani_digital) March 29, 2025
2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का दावा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर दौरे पर आए थे।
यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के दौरान उन्होंने नक्सलियों को चेतावानी भी दी थी।
उन्होंने दो टूक कहा था कि वे हथियार डाल दें। हिंसा करने पर जवान उनसे निपटेंगे।
यही नहीं 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खत्म करने की डेड लाइन भी जारी की थी।
शाह की इस डेडलाइन के बाद से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं।