Homeन्यूजPM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले 17 नक्सलियों का एनकाउंटर, झीरम...

PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले 17 नक्सलियों का एनकाउंटर, झीरम घाटी का गुनाहगार भी मारा गया

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sukma Naxal Encounter: 29 मार्च की सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

इसमें 17 नक्सली मारे गए और 2 जवान घायल हो गए हैं। सूचना मिली थी कि नक्सली लीडर जगदीश वहीं मौजूद है।

इसी के साथ पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त किए हैं।

झीरम घाटी का गुनाहगार भी मारा गया

मारे गए नक्सलियों में नक्सल संगठन SZCM- स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर जगदीश उर्फ बुधरा भी शामिल है।

बुधरा पर 25 लाख का इनाम घोषित था।

जगदीश 12 साल पहले सुकमा जिले के झीरम घाटी में 27 कांग्रेस लीडर्स के हत्याकांड में शामिल था।

2013 में हुई इस वारदात में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा समेत कई बड़े कांग्रेसी लीडर मारे गए थे।

30 मार्च को पीएम मोदी का दौरा

ये सफतला इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं क्योंकि दो दिन बाद ही पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर आ रहे हैं।

सभी के शव बरामद

जानकारी के मुताबिक केरलापल थानाक्षेत्र के गोगुंडा इलाके में नक्सली कमांडर जगदीश के होने की सूचना मिली।

इसके बाद रात 12 बजे डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया।

शनिवार सुबह मुठभेड़ हुई जिसमें 17 नक्सली मारे गए और दो जवान घायल हुए हैं।

एनकाउंटर के बाद सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।

ऑटोमैटिक हथियार बरामद

पहाड़ी इलाके में सुबह 6 बजकर 50 मिनट में गोलीबारी शुरू हुई।

इसके बाद निलावाया, उप्लल्ली में मुठभेड़ हुई। इसमें 16 नक्सली मारे गए वही दो जवान घायल हुए हैं।

घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए उपचार के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।

इस पूरी मुठभेड़ को एसपी किरण चव्हाण ने वॉर रूम से मॉनीटरिंग की।

जवान सर्चिंग करने के बाद कैंप लौटेंगे। मुठभेड़ में ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं।

नक्सलवाद खत्म करने का काम कर रहे जवान- CM 

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छत्तीसगढ़ के बढ़ते कदम हैं।

सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उसको जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं।

जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी बहादुरी को नमन करता हूं।

लगातार हो रहे हैं नक्सली एनकाउंटर

इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ ​​सुधाकर समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया था।

बस्तर रेंज में जवानों ने 2025 में मुठभेड़ में 100 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है।

इसमें सिर्फ मार्च में ही 49 नक्सली मारे गए हैं।

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में 20 मार्च को 2 बड़ी मुठभेड़ हुईं। इनमें 30 नक्सली मारे गए।

पहली मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर और दूसरी कांकेर-नारायणपुर सीमा पर हुई।

बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि, बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 26 नक्सलियों को मारा गया।

इसी मुठभेड़ में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान भी शहीद हुआ। वहीं कांकेर इलाके में हुई मुठभेड़ में भी 4 नक्सलियों को ढेर किया गया।

2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का दावा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर दौरे पर आए थे।

यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के दौरान उन्होंने नक्सलियों को चेतावानी भी दी थी।

उन्होंने दो टूक कहा था कि वे हथियार डाल दें। हिंसा करने पर जवान उनसे निपटेंगे।

यही नहीं 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खत्म करने की डेड लाइन भी जारी की थी।

शाह की इस डेडलाइन के बाद से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं।

- Advertisement -spot_img