गुजरात सरकार के सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा
गुजरात सरकार के सभी मंत्रियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है।
सीएम भूपेंद्र पटेल कुछ देर में राज्यपाल को मंत्रियों का इस्तीफा सौंपेंगे।
कल गांधीनगर में सुबह 11.30 बजे नई कैबिनेट का शपथ समारोह होगा।
सरकार के 16 में से 8 मंत्रियों के बदले जाने की संभावना है। गुजरात की मौजूदा कैबिनेट में सीएम पटेल समेत 17 मंत्री हैं। जिसमें आठ कैबिनेट रैंक के मंत्री हैं, जबकि इतने ही राज्य मंत्री (MoS) हैं।
सभी भाजपा विधायकों और मंत्रियों को 2 दिन तक गांधीनगर में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलनी है, उन्हें फोन कर सूचना दे दी गई है।
शपथ समारोह में भाजपा के केंद्रीय नेताओं अमित शाह, जेपी नड्डा की उपस्थिति में होगा।
पटना के मौर्या होटल में VIP के कार्यकर्ताओं में मारपीट: बेगूसराय में नामांकन के दौरान भाजपा-कांग्रेस समर्थक भिड़े
बिहार में महागठबंधन के दलों में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है।
पटना के होटल मौर्या में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) अध्यक्ष मुकेश सहनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कार्यकर्ताओं ने आपस में मारपीट की।
कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे की शर्ट की कॉलर तक पकड़ी ली। कुर्सियां फेंक दीं।
सूत्रों के मुताबिक, सहनी ने 243 में कम से कम 24 सीटों की मांग की है।
तेजस्वी यादव उन्हें सिर्फ 15 सीटें देने पर अड़े हैं। सहनी और 8 से 9 सीटों को लेकर अड़े हुए हैं।
उन्होंने आज दोपहर 12 बजे होटल मौर्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी। बाद में इसे टाल दिया। अब शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
दूसरी तरफ, बेगूसराय के बछवाड़ा सीट से कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी एकसाथ नामांकन के लिए तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय पहुंच गए।
इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
दोनों ओर से समर्थकों ने नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ दिया।
बिहार चुनाव के लिए JDU की दूसरी लिस्ट जारी, 44 उम्मीदवारों का ऐलान, 9 महिलाएं, 4 मुस्लिम
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए JDU ने गुरुवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 44 लोगों के नाम हैं।
बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को औरंगाबाद के नवीनगर से टिकट दिया गया है।
चेतन आनंद 2020 में शिवहर से विधायक बने थे।
इस लिस्ट में 9 महिलाओं को शामिल किया गया है। 4 मुस्लिम चेहरों को भी टिकट दिया गया है।
इससे पहले JDU ने 57 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी।
पार्टी इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है।
जदयू ने कुल सीट बंटवारे में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा है।
37 पिछड़ा, 22 अति पिछड़ा, 22 सामान्य,04 अल्पसंख्यक और एक अनुसूचित जनजाति को टिकट दिया गया है।

ट्रम्प बोले- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा: भारतीय PM ने आश्वासन दिया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा।
गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं।
भारत के रूस से तेल खरीदने से मुझे खुशी नहीं थी लेकिन आज उन्होंने (पीएम मोदी) मुझे आश्वासन दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे।
अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा। दरअसल, अमेरिका अगस्त 2025 में भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगा चुका है।
इससे पहले उसने 25% रेसीप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ लगाया था। इससे भारत पर कुल टैरिफ 50% हो गया है।
हालांकि, भारत ने अब तक रूसी तेल खरीद को रोकने या कम करने जैसी किसी टिप्पणी की पुष्टि नहीं की है।
ट्रम्प के इस दावे के बाद भारत में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
MP के दस बाघ जाएंगे ओडिशा, राजस्थान और छत्तीसगढ़
मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में रहे दस नर और मादा बाघ ओडिशा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के जंगलों में भेजे जाएंगे।
पंद्रह दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक में इसकी सहमति दिए जाने के बाद वन विभाग ने इसकी कवायद तेज कर दी है।
मध्यप्रदेश के वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ शुभरंजन सेन ने इसको लेकर इन तीनों ही राज्यों को चिट्ठी लिखी है और टाइगर शिफ्टिंग की तैयारियां पूरी करने को कहा है।
वन विभाग के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ शुभरंजन सेन ने उड़ीसा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ को भेजे पत्र में कहा है कि वे अपने यहां एमपी से ट्रांसलोकेट किए जाने वाले नर और मादा टाइगर के लिए बाड़ा बनाने, बाघों की ट्रेकिंग और मानिटरिंग के लिए रेडियो कॉलर लगाने और अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर लें ताकि बाघों की शिफ्टिंग होने पर उन्हें अनुकूल और सुरक्षित वातावरण मिल सके।
3 पुलिसकर्मियों ने पुलिसवालों के नाम पर ठगे 15 लाख: FIR के बाद भागे
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में मेडिकल शाखा के अधिकारियों ने फर्जी बिल बनाकर 15 लाख रुपए हड़प लिए।
आरोपियों में प्रभारी- ASI हर्ष वानखेड़े, कैशियर- सूबेदार नीरज कुमार और सहायक स्टाफ- हेड कॉन्स्टेबल राजपाल ठाकुर शामिल हैं।
एफआईआर दर्ज होते ही तीनों फरार हो गए हैं।
घोटाला पीटीआरआई (पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट) के 25 कर्मचारियों के नाम पर अंजाम दिया गया।
भोपाल, इंदौर-सागर संभाग में पारा 17° से नीचे: 9 जिलों में आज बादल छाएंगे
भोपाल, इंदौर और सागर संभाग में रातें ठंडी हो गई है। यहां पारा 17 डिग्री से नीचे है।
वहीं, दक्षिणी हिस्से के 9 जिले-खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में आज बादल छाने और बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के लौटने के बाद भी प्रदेश में बूंदाबांदी वाला मौसम है।
बुधवार को दक्षिणी हिस्से के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा।
दिन में बादल छाने की वजह से टेम्प्रेचर 29 डिग्री तक पहुंच गया। कुछ जगह बूंदाबांदी भी हो गई। हालांकि, यह रिकॉर्ड नहीं की गई।
मंगलवार-बुधवार की रात में कई शहरों में पारा 20 डिग्री से कम रहा।
छतरपुर के नौगांव में 15.4 डिग्री, रीवा में 18.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 17.8 डिग्री, मलाजखंड में 19.2 डिग्री, दतिया में 17.1 डिग्री, धार में 17.4 डिग्री, गुना में 19 डिग्री, खंडवा में 15.4 डिग्री खरगोन में 15.8 डिग्री, राजगढ़ में 16.6 डिग्री, रतलाम में 18.6 डिग्री, श्योपुर में 18.4 डिग्री, शिवपुरी में 16 डिग्री दर्ज किया गया।
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 20.6 डिग्री, ग्वालियर में 18 डिग्री, इंदौर में 18.2 डिग्री, उज्जैन में 20 डिग्री और जबलपुर में 20.3 डिग्री रहा।


