युवराज सिंह-रॉबिन उथप्पा को ED का नोटिस: सट्टेबाजी एप के प्रचार का मामला
Yuvraj Singh- Robin Uthappa ED notice: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन बेटिंग एप प्रमोशन (betting app promotion case) मामले में नोटिस भेजा है।
उथप्पा को 22 और युवराज को 23 सितंबर को दिल्ली स्थित ED हेडक्वार्टर में अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
इस केस में पहले ही शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह से ED पूछताछ कर चुकी है।
युवराज और उथप्पा को एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप (1xBet) के प्रचार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
गोरखपुर में पशु तस्करों ने की NEET छात्र की हत्या: भीड़ ने तस्कर को अधमरा किया
गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे 19 साल के छात्र की पशु तस्करों ने हत्या कर दी।
लाश को घर से 4 किमी दूर फेंक दिया। साढ़े चार घंटे बाद घरवालों को छात्र की खून से लथपथ लाश मिली। उसका सिर कुचला हुआ था।
सोमवार रात साढ़े 11 बजे 10-12 पशु तस्कर तीन गाड़ियों से छात्र की फर्नीचर की दुकान लूटने पहुंचे थे।
उस वक्त छात्र के बुआ का लड़का दुकान के ऊपरी मंजिल पर सो रहा था। शटर को पीटने की आवाज आने पर उसने छात्र को फोन पर सूचना दी।
छात्र स्कूटी से मौके पर पहुंचा। साथ में 10-15 ग्रामीण भी थे। उनका तस्करों से आमना-सामना हो गया।
तस्करों ने छात्र को पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया। बाद में उसकी हत्या कर दी।
गुस्साई भीड़ ने एक पशु तस्कर को पकड़ लिया। उसकी गाड़ी फूंक दी और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे।
तस्कर को भीड़ से छुड़ाने में पुलिस की हाथापाई हुई। इसमें SP और दरोगा घायल हो गए।
देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से हड़कंप, PM मोदी, अमित शाह ने CM धामी से की बात
उत्तराखंड के देहरादून में सहस्त्रधारा के नजदीक मंगलवार सुबह 5 बजे बादल फटा।
इससे तमसा नदी, कारलीगाड़ नदी, सहस्त्रधारा नदी में जलस्तर बढ़ गया।
सहस्त्रधारा समेत आसपास के इलाके तपोवन, आईटी पार्क, घंगौरा, घड़ीकैंट इलाकों में पानी भर गया। कई सड़कें बह गईं।
SDRF, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
अमेरिका-वेनेजुएला तनाव: ट्रंप के आदेश पर अमेरिकन मिलिट्री ने बीच समंदर में शिप पर किया बड़ा हमला, 3 की मौत
US-Venezuela Tensions: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक फैसले से अमेरिका-वेनेजुएला के बीच तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है।
अमेरिकी सेना ने वेनजुएला के पास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में एक ड्रग कार्टेल से जुड़ी शिप पर बड़ा अटैक किया है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद हुए इस अटैक में तीन लोगों की मौत हुई है।
ट्रंप ने खुद अटैक का वीडियो सोशल मीडिय़ा पर जारी कर ये दावा किया है।
ट्रंप ने दावा किया है कि इस बोट में ड्रग्स भरे हुए थे।
अमेरिका की ओर से वेनेजुएला पर इस महीने किया गया यह तीसरा हमला है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी सेना ने वेनजुएला के पास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में एक ड्रग्स से भरे जहाज पर हमला किया, जिसमें तीन लोग मारे गए।
यह कार्रवाई दक्षिणी कमान क्षेत्र में एक्टिव नार्को-आतंकवादियों के खिलाफ की गई।
ट्रंप ने इस कार्रवाई को ड्रग्स तस्करी नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम बताया।
इंदौर ट्रक हादसे में तीसरी मौत: दो लोगों ने मौके पर तोड़ा था दम, ट्रक ने नो एंट्री में घुसकर 15 को कुचला था
इंदौर में सोमवार शाम बेकाबू ट्रक करीब एक किलोमीटर तक मौत बनकर दौड़ा।
तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को कुचला, टक्कर मारी।
शहर के एयरपोर्ट रोड पर इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक नंबर MP09 ZP 4069 ने करीब 15 लोगों को चपेट में लिया।
हादसे के दौरान ट्रक में आग लग गई। पहले ये सूचना आई थी कि गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। फिर पुष्टि हुई कि ट्रक की टक्कर के बाद उसमें एक बाइक फंस गई थी।
ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई।
12 घायलों में से गीतांजलि अस्पताल में 6, वर्मा यूनियन अस्पताल में 2, बांठिया अस्पताल में 2, अरबिंदो अस्पताल में एक और भंडारी अस्पताल में एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया है। 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल और उनके भाई पर गंभीर आरोप: इन्फ्लुएंसर विश्वम पंजवानी ने जान को बताया खतरा
फेमस रियलिटी शो बिग बॉस फेम तान्या मित्तल और उनके भाई पर बड़ा आरोप लगा हैं।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी ने यह आरोप लगाया है।
ग्वालियर निवासी पंजवानी ने तान्या मित्तल और उनके भाई अमृतेश से जान को खतरा बताते हुए, कुछ भी अनहोनी होने पर दोनों को जिम्मेदारी बताया है।
पंजवानी ने तान्या के भाई पर फोन के साथ घर आकर धमकाने का आरोप लगाया है।
विश्वम पंजवानी ने SP ऑफिस में लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि वह फनी वीडियो बनाते हैं।
हाल ही में उन्होंने तान्या मित्तल के हाई सिक्युरिटी और महल वाले घर जैसे दावो पर वीडियो बनाए थे, इसके बाद तान्या मित्तल के भाई अमृतेश द्वारा फोन पर धमकी दी गई।
MP Weather: आज पूरे एमपी में झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने 24 घंटे का अलर्ट किया जारी
मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश का दौर जारी है।
सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तक कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई।
रायसेन में सबसे ज्यादा 51 मिमी, सतना में 32 मिमी, नर्मदापुरम में 20 मिमी, सिवनी में 18 मिमी और पचमढ़ी में 31 मिमी वर्षा हुई।
इसके अलावा 17 अन्य स्थानों पर भी बारिश दर्ज की गई।
राजधानी भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे और शाम को तेज बरसात हुई।
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
वर्तमान में उत्तरी तेलंगाना और पूर्वी बिहार की ओर हवा के ऊपरी हिस्सों में चक्रवात सक्रिय है, जो 3.1 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर बने हुए हैं।
इन्हीं सिस्टम की वजह से प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।