ट्रम्प बोले- हमारे सामानों पर भारत टैक्स नहीं लगाएगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रेड डील को लेकर बड़ा दावा किया है।
ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिकी उत्पादों को जल्द भारत के बाजारों में पहुंच मिलने वाली है।
उन्होंने दावा किया है कि इंडोनेशिया फॉर्मूले वाली डील भारत के साथ भी होगी।
अमेरिकी उत्पादों पर भारत में भी जीरो टैरिफ लगेगा।
🇺🇸🇮🇳 US to have access into Indian markets, thanks to tariff deal: Trump
💬 ‘India, basically, is working along that same line. We’re going to have access into India,’ he said.
🇮🇩🇺🇸Trump: We are going to get full access in Indonesia, They are paying 19% and we pic.twitter.com/fnYHtkTvq6
— Naren Mukherjee (@NMukherjee6) July 17, 2025
ट्रम्प ने कहा- हमने कई बेहतरीन देशों के साथ समझौते किए हैं। हमारा एक और समझौता होने वाला है, शायद भारत के साथ। मुझे नहीं पता, हम बातचीत कर रहे हैं। जब मैं लेटर भेजूंगा, तो वो समझौता हो जाएगा।
छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर ED की रेड: 100 करोड़ की फंडिंग का मामला
UP में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के ठिकानों पर ED की रेड हुई है।
गुरुवार सुबह 5 बजे से बलरामपुर के 12 ठिकानों और मुंबई के 2 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, 100 करोड़ की फंडिंग के मामले में ED ने यह कार्रवाई की है।
दरअसल, UP ATS को छांगुर बाबा गिरोह के हवाला नेटवर्क, संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन और विदेशी फंडिंग के कई सुराग हाथ लगे थे।
इस संबंध में ATS ने ED को दस्तावेज सौंपे थे। इसके बाद ED ने यह एक्शन लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, ED की जांच में पता चला है कि गिरोह के 30 में से 18 बैंक खातों में अब तक करीब 68 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन दर्ज हुआ है।
महज तीन महीने में 7 करोड़ रुपए की विदेशी फंडिंग इन खातों में हुई।
यह रकम हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के जरिए विभिन्न देशों से भेजी गई है।
बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले
बलूचिस्तान (Balochistan) की बलूच आर्मी ने एक बार फिर पाकिस्तानी सैनिकों पर बड़ा अटैक किया है।
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दो अलग-अलग जगहों पर IED अटैक कर 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले हैं।
ये दावा खुद बलूच आर्मी ने किया है। साथ ही पाकिस्तान के हुक्मरानों को संदेश दिया कि बलूचिस्तान की आजादी तक पाकिस्तान सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी।
बलूच लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर बताया कि क्वेटा में बीएलए की स्पेशल यूनिट फतह स्क्वाड ने पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को ले जा रही बस को निशाना बनाकर IED अटैक किया।
बलूच लिबरेशन आर्मी ने यह हमला अपनी इंटेलिजेंस इकाई ZIRAB के खुफिया इनपुट के बाद किया।
हिमाचल में भारी बारिश से अब-तक 106 की मौत, बिहार में बिजली गिरने से 20 की जान गई
हिमाचल प्रदेश में 20 जून से अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं से 818 करोड़ रुपए की सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान हो चुका है।
बिहार के नालंदा जिले में कई निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति है।
झारखंड से बारिश का पानी नदी में आने की वजह से फल्गु नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
राज्य के अलग-अलग जिलों में बुधवार को बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई।
असम के दीमाहसाओ में नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान लैंडस्लाइड में 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी की वजह से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है।
बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी: चुनाव से पहले CM नीतीश का ऐलान
बिहार के लोगों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी।
साथ ही अगले तीन वर्षों में घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा का भी लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को X पर इसका ऐलान किया।
हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 23 जिलों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है।
5 संभागों के 23 जिलों ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, गुना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, मुरैना, सागर, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, सतना, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पिछले 24 घंटे में सीधी में 3.1 इंच पानी गिर गया। रीवा में 2.2 इंच, नर्मदापुरम में 1.9 इंच, जबलपुर में 1.4 इंच, उमरिया में 1.3 इंच, ग्वालियर में 1.1 इंच और पचमढ़ी में 1 इंच बारिश हो गई। भोपाल में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा।
शहडोल, डिंडौरी, मऊगंज, बैतूल, अलीराजपुर, मंडला, छतरपुर, दतिया, सतना, रतलाम, रायसेन, दमोह, गुना, शिवपुरी, उज्जैन, सीहोर, शाजापुर, देवास, आगर-मालवा, विदिशा, राजगढ़, टीकमगढ़ समेत कई जिलों में बारिश का दौर बना रहा।


