HomebreakingnewsTOP NEWS: रूस-यूक्रेन में अभी नहीं होगा सीजफायर, मुंबई में लगातार बारिश...

TOP NEWS: रूस-यूक्रेन में अभी नहीं होगा सीजफायर, मुंबई में लगातार बारिश से बिगड़े हालात

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

मुंबई में लगातार बारिश, दूसरे दिन भी हालात बिगड़े: स्कूल-कॉलेज-दफ्तर बंद, फ्लाइट लेट

मुंबई में लगातार बारिश का हालात बिगड़ने लगे हैं। मंगलवार को भी तेज बारिश जारी है। इसके कारण कई इलाकों में पानी भरा हुआ है।

कल की तरह आज भी BMC ने मुंबई में स्कूल-कॉलेज बंद रखे हैं। साथ ही कई सभी गवर्नमेंट और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिस बंद रखे गए हैं।

मुंबई में बारिश के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में देरी हो रही है।

मुंबई में सड़कों पर 2-4 फीट तक पानी भरा है। मुंबई में अंधेरी सब-वे भी पानी भरने के कारण बंद है।

राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। कई लोग घायल हैं।

Kullu Cloudburst: अब हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटा-पुल सहित दुकानें बहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मानसून के मौसम में लगातार बादल फटने से तबाही की खबरें सामने आ रही हैं।

उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर के बाद अब हिमाचल प्रदेश के कुल्ले जिले में सोमवार देर रात बादल फट गया, जिससे तबाही मच गई।

लगघाटी के समाना में बादल फटने से तीन दुकानें और एक बाइक बाढ़ में बह गए।

खेतों और घरों को भी काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

सोमवार देर रात बादल फटने की वजह से सरवरी नाला उफान पर आ गया है।

बाढ़ की वजह से भूतनाथ मंदिर के पास बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़के टूट चुकी हैं।

रूस-यूक्रेन में फिलहाल सीजफायर नहीं: ट्रम्प ने मीटिंग रोक पुतिन को फोन किया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय लीडर्स के साथ मीटिंग की।

इसमें रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर पर सहमति नहीं बनी।

ट्रम्प ने कहा कि फिलहाल इतनी जल्दी सीजफायर संभव नहीं है। हालांकि, मीटिंग में यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा हुई।

ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देश मिलकर इस पर काम करेंगे।

वहीं, रूसी राष्ट्रपति ऑफिस (क्रेमलिन) ने बताया कि ट्रम्प ने मीटिंग रोककर पुतिन से फोन पर 40 मिनट बात की।

मीटिंग के बाद जेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि यूक्रेन सुरक्षा गारंटी के बदले यूरोप के पैसों से 90 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपए) के अमेरिकी हथियार खरीदेगा।

NDA संसदीय दल की बैठक में सीपी राधाकृष्णन को PM ने सम्मानित किया, कल भरेंगे नामांकन

एनडीए संसदीय दल की बैठक दिल्ली में पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग (PLB) के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में हुई।

बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हुए।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) सम्मानित किया और बधाई दी।

इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का औपचारिक परिचय कराया।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के बारे में कहा कि वह ओबीसी समाज से आने वाले जमीनी नेता हैं।

बेहद सहज स्वभाव के हैं और राजनीति को खेल की तरह नहीं लेते। राधाकृष्णन 20 अगस्त को सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर FIR के निर्देश: फर्जी दस्तावेजों से कॉलेज की मान्यता लेने के आरोप

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

हाईकोर्ट ने सोमवार को फर्जी दस्तावेजों के जरिए कॉलेज की मान्यता के मामले में सुनवाई करते हुए ये निर्देश दिए हैं।

कोर्ट ने कहा है कि भोपाल कमिश्नर तीन दिन में एफआईआर दर्ज करवाते हुए उसकी जानकारी भी कोर्ट को दें।

जस्टिस अतुल श्रीधरन की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पाया कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने फर्जी दस्तावेजों से कॉलेज की मान्यता ली थी।

इस मामले पर हाईकोर्ट ने आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज में नए दाखिलों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि इस पूरे मामले की अब एसआईटी जांच करेगी।

ADG संजीव शमी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी।

हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि 90 दिन में एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट पेश करें।

Weather Update: उत्तराखंड-राजस्थान में यलो अलर्ट, MP-झारखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है।

कहीं हल्की बारिश से राहत, तो कहीं उमस से परेशानी बनी हुई है।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भारी बारिश (Aaj Ka Mausam) का अलर्ट जारी है, जबकि IMD ने उत्तराखंड और राजस्थान में भी अगले कुछ दिनों तक तेज वर्षा की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम (Weather Update Today) का रुख लगातार बदल रहा है।

सोमवार को कई इलाकों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री और न्यूनतम 24.8 डिग्री रहा।

मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है, जबकि 20 और 21 अगस्त को आंधी और वर्षा तथा 22 से 24 अगस्त तक झमाझम बारिश (का पूर्वानुमान है।

- Advertisement -spot_img