HomebreakingnewsTOP NEWS: हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा-लैंडस्लाइड, एशिया कप सुपर-4...

TOP NEWS: हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा-लैंडस्लाइड, एशिया कप सुपर-4 की सभी टीमें फाइनल

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा-लैंडस्लाइड

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के थाच गांव में गुरुवार देर रात बादल फटा।

बाढ़ में दो गाड़ियां बह गईं। लोग रात में ही घरों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे।

देहरादून-मसूरी रोड अभी भी क्षतिग्रस्त है। मसूरी में मौजूद 2 हजार के करीब टूरिस्ट्स सेफ हैं।

इससे पहले उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदनगर में 18 सितंबर की रात बादल फटा। इससे बाद से 14 लोग लापता थे। कुछ लोग मलबे में दब गए थे।

यहां पर 200 लोग प्रभावित हुए हैं। 35 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हैं।

दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में फरार 2 शूटर गिरफ्तार, 2 का एनकाउंटर कर चुकी UP पुलिस

Disha Patani House Firing Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में दिल्ली की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है.

दोनों की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है. दोनों शूटरों पर इनाम था और दोनों फायरिंग केस में फरार चल रहे थे,

पुलिस को दोनों एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते नजर आए. जिसके बाद दोनों को ट्रेस करके काउंटर इंटेलिजेंस ने दबोच लिया.

दोनों को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है.

बता दें कि मामले में आरोप 2 शूटरों का UP पुलिस की STF गाजियाबाद में एनकाउंटर कर चुकी है.

एशिया कप सुपर-4 की सभी टीमें फाइनल: अफगानिस्तान बाहर, श्रीलंका-बांग्लादेश क्वालिफाई

एशिया कप में ग्रुप स्टेज के 11 मैच खत्म होने के बाद सुपर-4 स्टेज की चारों टीमें तय हो चुकी हैं।

गुरुवार को ग्रुप-बी में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर उन्हें बाहर कर दिया।

इस नतीजे से बांग्लादेश टीम भी श्रीलंका के साथ अगले राउंड में पहुंच गई।

ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया।

DUSU के सभी 4 पदों पर ABVP के कैंडिडेट्स आगे: कल वोटिंग में मारपीट हुई थी, आज नतीजा

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट्स यूनियन यानी DUSU इलेक्‍शन की वोट काउंटिंग शुरू हो चुकी है।

पहले राउंड की काउंटिंग के बाद प्रेसिडेंट पद के लिए ABVP के आर्यन मान आगे चल रहे हैं।

वहीं, 4 राउंड काउंटिंग के बाद वाइस-प्रेसिडेंट, सचिव और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर भी ABVP के कैंडिडेट्स आगे हैं।

आखिरी नतीजे 20 राउंड काउंटिंग के बाद जारी होंगे।

कल 18 सितंबर को 2 शिफ्ट में वोटिंग हुई थी। प्रेसिडेंट पद के लिए ABVP से आर्यन मान, NSUI से जोशलिन नंदिता चौधरी और लेफ्ट यूनियन से अंजलि मैदान में हैं।

कुल 21 कैंडिडेट्स प्रेसिडेंट के पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

रूस के कामचटका में 7.8 तीव्रता का भूकंप: सुनामी का अलर्ट जारी

रूस के कामचटका के पूर्वी तट पर शुक्रवार सुबह 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया।

इसके बाद 5 आफ्टरशॉक महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 5.8 मापी गई।

इसके बाद सुनानी की चेतावनी जारी की गई। तट पर 30 से 62 सेंटीमीटर ऊंची लहरें देखी गईं।

कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने बताया कि सभी आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं, लेकिन अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।

इस क्षेत्र में आज आए भूकंप समेत 4 बड़े भूकंप 7.0 या उससे अधिक तीव्रता के दर्ज किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए भूकंप के वीडियो में घरों में फर्नीचर और लाइटें हिलती हुई दिखाई दीं।

झटके इतने तेज थे कि सड़कों पर खड़ी गाड़ियां भी हिलती नजर आईं।

- Advertisement -spot_img