कश्मीर के कुलगाम में दूसरा आतंकी भी ढेर: इनमें से एक हिट-लिस्ट में था
जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के अखल जंगल में सुरक्षाबलों ने शनिवार को अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
दोनों के शव भी बरामद हुए हैं। एक आतंकी की पहचान पुलवामा के हारिस नजीर डार के रूप में हुई है।
हारिस आज सुबह मारा गया था, जबकि दूसरा आतंकी दोपहर में मारा गया।
हारिस सी-कैटेगरी का आतंकी था। वह उन 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में था, जिनके नाम खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किए थे।
उसके पास से AK-47 राइफल, मैगजीन और ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कल रात से मुठभेड़ शुरू हुई थी।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF ‘ऑपरेशन अखल’ को अंजाम दे रहे हैं।
जंगल में अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
CG: NIA कोर्ट से ननों को मिली जमानत, मानव तस्करी और मतांतरण के आरोप को बताया बेबुनियाद
दुर्ग में गिरफ्तार केरल की दो नन की जमानत याचिका पर एनआइए कोर्ट शनिवार को फैसला सुनाते हुए दोनों नन को जमानत दे दी है।
शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान पुलिस ने दोनों नन पर मानव तस्करी और मतांतरण की साजिश का आरोप लगाया, जबकि बचाव पक्ष ने आरोपों को बेबुनियाद बताया।
Chhattisgarh: Two Kerala nuns released from jail after NIA court grants them bail
Read @ANI Story | https://t.co/Q990DGi1fH#Chhattisgarh #NIA #Bail pic.twitter.com/xYn2KMzexi
— ANI Digital (@ani_digital) August 2, 2025
अमरनाथ यात्रा एक हफ्ते पहले बंद: भारी बारिश से बालटाल और पहलगाम दोनों रास्ते खराब
अमरनाथ यात्रा को कल से रोक दिया गया है। यात्रा 9 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन भारी बारिश के कारण रास्ते खराब होने की वजह से इसे 3 अगस्त को ही रोक दिया गया।
कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि यात्रा मार्गों को बारिश के कारण काफी नुकसान पहुंचा है।
बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों पर मरम्मत का काम होगा, इसलिए यात्रा को रोकना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि रास्तों पर मशीनों और कर्मियों की लगातार तैनाती के चलते यात्रा फिर से शुरू करना संभव नहीं है।
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होनी थी।
इस साल अब तक 4.10 लाख श्रद्धालु अमरनाथ गुफा में दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल 5.10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे।
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्र कैद की सजा
Prajwal Revanna: बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने 2 अगस्त, 2025 को JDS के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को एक नौकरानी के साथ दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है।
साथ ही, कोर्ट ने उन्हें पीड़िता को 7 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है।
प्रज्वल पिछले 14 महीने से जेल में हैं और बीते दिन 1 अगस्त को उन्हें दोषी करार दिया गया था।
दोषी करार दिए जाने के बाद भी प्रज्वल रेवन्ना कोर्ट में ही रो पड़े थे।
Former MP Prajwal Revanna sentenced to life imprisonment in rape case
Read @ANI Story | https://t.co/2XzhfMCQ6e#LokSabha #JDS #PrajwalRevanna pic.twitter.com/7dBaJ49xXv
— ANI Digital (@ani_digital) August 2, 2025
काशी में मोदी बोले- सिंदूर के बदले का वचन पूरा: यह सफलता महादेव को समर्पित
पीएम नरेंद्र मोदी काशी दौरे पर हैं। यहां उन्होंने 2,200 करोड़ रुपए के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए।
साथ ही देशभर के किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त के 20,500 करोड़ रुपए जारी किए।
पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो पूरा हो गया। ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।
पीएम ने कहा- हमारी सरकार किसानों के हित में निरंतर काम कर रही है, लेकिन पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक भी घोषणा पूरी होना मुश्किल होता था। भाजपा सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है।
सपा-कांग्रेस ने खूब अफवाहें फैलाई थीं। मेरी भी बहुत इच्छा थी कि सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करूं। लेकिन, मेरे वहां जाने से भक्तों को असुविधा होगी। इसलिए इस मंच से ही बाबा विश्वनाथ के प्रणाम करता हूं।
डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका! रूस के साथ तेल खरीदना जारी रखेगा भारत
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत की तेल रिफाइनरियां अब भी रूसी आपूर्तिकर्ताओं से तेल खरीद रही हैं।
व्यापार निर्णय कीमत, गुणवत्ता, भंडारण और रसद जैसे आर्थिक कारकों पर आधारित हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है।
अमेरिका द्वारा टैरिफ और जुर्माना लगाए जाने के बाद एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत की रिफाइनरियों ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है।
रूस से तेल खरीदने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराज़गी जताई थी। हालांकि, अब इससे जुड़ी नई और बड़ी खबर सामने आई है।
MP में 3-4 अगस्त को फिर भारी बारिश का दौर: भोपाल-इंदौर में आज बूंदाबांदी का अलर्ट
मध्यप्रदेश में पिछले 2 दिन से मौसम साफ है।
शुक्रवार को प्रदेश में बूंदाबांदी का ही दौर चला। चौथे दिन शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा,
लेकिन 3 और 4 अगस्त को प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
इससे पहले शुक्रवार को भी भारी बारिश का दौर थमा रहा। ग्वालियर, गुना, श्योपुर, दमोह, मंडला और उमरिया में हल्की बारिश हुई।