HomebreakingnewsTOP NEWS: SIA को 'कश्मीर टाइम्स’ के ऑफिस में मिले AK-47...

TOP NEWS: SIA को ‘कश्मीर टाइम्स’ के ऑफिस में मिले AK-47 के 14 कारतूस और हैंडग्रेनेड

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

कश्मीर में SIA की बड़ी छापेमारी, ‘कश्मीर टाइम्स’ ऑफिस में मिले AK-47 के 14 कारतूस और हैंडग्रेनेड

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।

स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने गुरुवार को कश्मीर टाइम्स ऑफिस में छापेमारी की।

इस दौरान हैरान करने वाली चीजें बरामद हुईं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जांच टीम को दफ्तर परिसर से 14 AK-47 कारतूस, हैंड ग्रेनेड के पिन और अन्य संदिग्ध सामग्री मिली है।

SIA की यह कार्रवाई एक चल रही संवेदनशील जांच के तहत की गई, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों को आशंका थी कि कुछ आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामग्री कार्यालय परिसर में छिपाई गई हो सकती है।

बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

अमेरिकी रिपोर्ट- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने भारत को हराया: पहलगाम अटैक को भी आतंकी हमला नहीं माना

एक अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिन की लड़ाई (ऑपरेशन सिंदूर) में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी मिली थी।

इस रिपोर्ट में पहलगाम अटैक को भी आतंकी हमला न मानकर ‘विद्रोही हमला’ माना गया है।

800 पन्नों की इस रिपोर्ट को यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन (USCC) ने जारी किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने कम से कम 6 भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराया, जिनमें राफेल जेट भी शामिल हैं।

इससे राफेल की इमेज को नुकसान पहुंचा।

रिपोर्ट कहती है कि वास्तविक रूप से सिर्फ तीन भारतीय विमानों के गिराए जाने की पुष्टि होती है।

भारत को मिलेगी Javelin मिसाइल, यूक्रेन-रूस जंग में हो रहा इसका इस्तेमाल, US ने लगाई दो सौदों पर मुहर

US-India Missile Deal: अमेरिका ने भारत को जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइलें बेचने की मंजूरी दी है.

इसका ऐलान अमेरिका की डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी (DSCA) ने किया.

दो डील की कुल कीमत 93 मिलियन डॉलर (लगभग 780 करोड़ रुपये) है.

इसमें एक जेवलिन मिसाइल सिस्टम और दूसरा एक्सकैलिबर प्रोजेक्टाइल है.

जेवलिन मिसाइल का इस्तेमाल अभी यूक्रेन-रूस की जंग में किया जा रहा है.

कूनो में चीता ‘मुखी’ ने 5 शावकों को दिया जन्म: सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में भारतीय मूल की मादा चीता ‘मुखी’ ने पांच स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है।

यह उपलब्धि भारत के चीता पुनः परिचय कार्यक्रम के लिए एक ऐतिहासिक सफलता मानी जा रही है।

मां और शावक पूरी तरह स्वस्थ बताए गए हैं।

यह पहली बार है जब भारत में जन्मी किसी मादा चीता ने देश की धरती पर सफल प्रजनन किया है।

लगभग 33 महीने की मुखी अब ‘प्रोजेक्ट चीता’ की पहली ऐसी मादा बन गई है, जिसने पांच शावकों को जन्म देकर संरक्षण प्रयासों की सफलता को मजबूती दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस खबर को सोशल मीडिया के जरिए से साझा किया।

उन्होंने कूनो की टीम और वन विभाग को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी।

252 करोड़ के ड्रग केस में ओरी को समन: आज एंटी नारकोटिक्स सेल में पेश होने के आदेश

पॉपुलर इन्फ्लूएंसर ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी को बुधवार को एंटी नारकोटिक्स सेल ने समन किया है।

उन्हें 252 करोड़ रुपए के ड्रग केस में जांच के दायरे में लिया गया है।

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, ओरी को आज ANC (एंटी नारकोटिक्स सेल) के घाटकोपर में स्थित कार्यालय में करीब 10 बजे पेश होने के आदेश दिए गए हैं। यहां उनसे ड्रग केस में पूछताछ होगी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल ने अगस्त में दाऊद इब्राहिम के साथ काम करने वाले ड्रग तस्कर सलीम डोला के बेटे ताहेर डोला को दुबई से प्रत्यर्पित किया था।

पूछताछ के दौरान ताहेर डोला ने बयान में कहा कि उसके द्वारा भारत और विदेशों में आयोजित होने वाली ड्रग्स पार्टियों में बॉलीवुड एक्टर्स, मॉडल्स, रैपर्स, फिल्ममेकर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार भी शामिल होते थे।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ताहेर डोला ने दावा किया है कि इन पार्टीज में ड्रग (मेफेड्रोन) सप्लाई की जाती है।

इन पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में श्रद्धा कपूर, भाई सिद्धार्थ कपूर, अलीशा पारकर (हसीना पारकर का बेटा), नोरा फतेही, ओरी उर्फ ओरहान अवत्रमणि, पॉपुलर फिल्ममेकर जोड़ी अब्बास-मस्तान, रैपर लोका और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी शामिल हैं।

- Advertisement -spot_img