HomebreakingnewsTOP NEWS: उपराष्ट्रपति चुनाव-बी सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन, महाराष्ट्र-गुजरात में...

TOP NEWS: उपराष्ट्रपति चुनाव-बी सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन, महाराष्ट्र-गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

उपराष्ट्रपति चुनाव- I.N.D.I.A उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन किया

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को नामांकन भरा।

रेड्डी ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया। खड़गे समेत 20 नेता प्रस्तावक बने।

नामांकन के समय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, NCP (SP) प्रमुख शरद पवार सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।

रेड्डी ने नामांकन दाखिल करने से पहले संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

रेड्डी का मुकाबला NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से है। खास बात है कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण से हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन काउंटिंग भी होगी।

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है।

महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट: रुद्रप्रयाग में लैंडस्लाइड, हिमाचल में अब तक 145 मौतें

देश के पश्चिमी हिस्से महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ है।

दोनों राज्यों में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश में यमुना के कारण कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। यमुना का पानी ताजमहल तक पहुंच गया है। 40 गांव अलर्ट पर हैं।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लैंडस्लाइड के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है।

गुजरात के तटीय जिलों में बुधवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए।

हाराष्ट्र में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली के 6 स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और फायर की टीम मौके पर मौजूद

Bomb Threat in Delhi Schools: दिल्ली के 5 स्कूलों को आज फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, प्रसाद नगर द्वारका सेक्टर 5 और अलग अलग जगह स्कूल में धमकी की जानकारी मिली है।

इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस और फायर की टीम मौके पर मौजूद हैं।

बता दें कि बीते दिन भी दिल्ली के करीब 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद टीमें एक्टिव हो गई थीं।

जानकारी के मुताबिक, द्वारका सेक्टर 5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को धमकी मिली है।

इसके अलावा 5 और स्कूलों के नाम शामिल हैं। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर मौजूद हैं।

स्कूल के बाहर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अफरा-तफरी देखी जा सकती है।

स्कूलों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

MP वेदर: मध्य प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ के गुजरने के चलते बुधवार को भी बारिश का दौर जारी रहा।

वहीं, गुरुवार को कुल 12 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।

नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 गेटों में से 7 गेट आज भी खुले हुए हैं।

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर-उज्जैन समेत 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।

जिन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना है, उनमें नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर जिले शामिल हैं।

यहां ढाई से साढ़े 4 इंच पानी गिर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें-

GST स्लैब में बदलाव: 12% और 28% स्लैब होगा खत्म, रोजमर्रा की ये चीजें होंगी सस्ती!

वोटर अधिकार यात्रा में फिर हादसा: जवान के पैर पर चढ़ी तेजस्वी की गाड़ी, 3 जगह से टूटी पैर की हड्डी

भोपाल में मछली परिवार की 25 करोड़ की 3 मंजिला कोठी पर बुलडोजर एक्शन, 50 एकड़ में था अवैध कब्जा

क्या है Z प्लस सिक्योरिटी? अब CRPF करेगी CM रेखा गुप्ता की सुरक्षा, जनसुनवाई में भी होगी सख्ती

- Advertisement -spot_img