HomebreakingnewsTOP NEWS: PM ने किया कोलकाता मेट्रो का उद्धाटन, दुनिया का तीसरा...

TOP NEWS: PM ने किया कोलकाता मेट्रो का उद्धाटन, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM ने किया कोलकाता मेट्रो का उद्धाटन, नहीं पहुंचीं CM ममता बनर्जी

पीएम मोदी ने 22 अगस्त को कोलकाता में मेट्रो विस्तार का उद्धाटन किया है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2014 से पहले केवल भारत में केवल 250 किमी रूट पर ही मेट्रो थी।

आज भारत में मेट्रो का रूट 1000 किमी से भी ज्यादा हो गया।

वर्तमान में दुनिया की तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में है।

कोलकाता में मेट्रो नेटवर्क का भी विस्तार हुआ है। कोलकाता मेट्रो नेटवर्क में सात नए स्टेशन जोड़े जा रहे हैं।

इससे कोलकाता के लोगों का जीवन और भी आसान हो जाएगा।

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को पुलिस ने सरकारी धन का दुरुपयोग करने के मामले में CID ​​ने गिरफ्तार कर लिया है।

एएफपी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि विक्रमसिंघे शुक्रवार सुबह को वित्तीय अपराध जांच विभाग (FCID) में 2023 के लंदन दौरे से जुड़ी पूछताछ के लिए पहुंचे थे।

FCID ने उन्हें कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

रानिल ने 2023 में राष्ट्रपति रहते अपनी पत्नी प्रोफेसर मैत्री विक्रमसिंघे के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए लंदन का दौरा किया था।

राजस्थान के सवाईमाधोपुर में बाढ़, 250 घर डूबे: जम्मू में स्कूल बिल्डिंग पर लैंडस्लाइड

राजस्थान में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है।

शुक्रवार को 4 जिलों (उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़) में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात हैं। पल्ली पार इलाके में करीब 250 घर पानी में डूब गए।

उधर गुजरात के पोरबंदर जिले में बारिश के बाद माधवपुर घेड इलाके में जलभराव हो गया। दूध का टैंकर बह गया। उसमें फंसे 13 लोगों को NDRF की टीम ने बचाया।

वहीं जम्मू-कश्मीर में पुंछ के मंडी सेक्टर में लैंडस्लाइड के चलते एक स्कूल का हिस्सा टूट गया।

PM Bihar West Bengal Visit: पीएम नरेन्द्र मोदी का बिहार को 13 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा, पश्चिम बंगाल को भी देंगे कई सौगातें

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं।

इस दौरान बिहार में पीएम हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उद्धाटन और लोकार्पण करेंगे।

वहीं प्रधानमंत्री शाम को पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे, जहां वें कोलकाता में नई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन करेगें और मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

South America Earthquake: साउथ अमेरिका में भूकंप के झटके से कांपी धरती, चिली में सुनामी की चेतावनी जारी

South America Earthquake: एक बार फिर अमेरिका की धरती भयंकर भूकंप से कांप उठी है।

साउथ अमेरिका में भूकंप के आए तगड़े झटके ने लोगों को डरा कर रख दिया है।

साउथ अमेरिका के अर्जेंटीना (Argentina Earthquake) के दक्षिण में ड्रेक पैसेज 8.0 तीव्रता का भूकंप आया है।

भूंकप का केंद्र जमीन के 11 किमी अंदर था। भूकंप की जानकारी देने वाली अमेरिकी संस्था USGS के मुताबिक ​​​​​फिलहाल भूकंप से जान-माल की हानि होने की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि चिली में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

SC का फैसला-पकड़े गए सामान्य कुत्ते नसबंदी कर छोड़े जाएंगे: खूंखार को कैद में रखा जाएगा

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आवारा कुत्तों के मुद्दे पर फैसला सुनाया।

कोर्ट ने कहा- जिन कुत्तों को पकड़ा गया है उन्हें नसबंदी और टीकाकरण के बाद ही छोड़ा जाना चाहिए, सिवाय उन कुत्तों के जो रेबीज से संक्रमित हैं या जिनका व्यवहार आक्रामक है।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त के उस निर्देश पर रोक लगा दी है जिसमें कहा गया था कि जिन आवारा कुत्तों को पकड़ा गया है उन्हें छोड़ा नहीं जाना चाहिए।

कोर्ट ने कहा, कुत्तों को सार्वजनिक रूप से खाना देने की अनुमति नहीं है। आवारा कुत्तों खाना खिलाने के लिए अलग से जगह बनाई जाएंगी।

एल्विश यादव के घर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार: पुलिस एनकाउंटर, पैर में गोली लगी

हरियाणा के गुरुग्राम में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी का आज एनकाउंटर किया गया।

आरोपी फरीदाबाद में छिपा हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच टीम उसे पकड़ने पहुंची।

यहां उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की।

इस दौरान आरोपी के पैर में गोली। इससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है। ये मुठभेड़ शुक्रवार सुबह ग्रेटर फरीदाबाद में फरीदपुर-तिगांव रोड पर हुई।

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश के 24 जिलों में आज और कल झमाझम बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में इन दिनों एक मानसून ट्रफ उत्तरी और पश्चिमी हिस्से से गुजर रही है। एक अन्य ट्रफ बीचोंबीच में है।

एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से तेज बारिश का दौर जारी है।

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के 24 जिलों अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन में शुक्रवार-शनिवार भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज श्योपुर, नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है।

ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, आगर-मालवा, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।

बाकी जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।

ये खबर भी पढ़ें-

GST स्लैब में बदलाव: 12% और 28% स्लैब होगा खत्म, रोजमर्रा की ये चीजें होंगी सस्ती!

वोटर अधिकार यात्रा में फिर हादसा: जवान के पैर पर चढ़ी तेजस्वी की गाड़ी, 3 जगह से टूटी पैर की हड्डी

भोपाल में मछली परिवार की 25 करोड़ की 3 मंजिला कोठी पर बुलडोजर एक्शन, 50 एकड़ में था अवैध कब्जा

क्या है Z प्लस सिक्योरिटी? अब CRPF करेगी CM रेखा गुप्ता की सुरक्षा, जनसुनवाई में भी होगी सख्ती

- Advertisement -spot_img