Thamma के संगीतकार पर यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस हिरासत में सचिन सांघवी
बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिशियन जोड़ी सचिन-जिगर के सचिन सांघवी इस वक्त पुलिस की हिरासत में हैं।
सचिन सांघवी पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला को म्यूजिक एल्बम में मौका देने और शादी का वादा करके उसका यौन उत्पीड़न किया है।
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बात करते हुए कहा कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत सचिन को गुरुवार को अरेस्ट किया गया है।
अधिकारी ने आगे कहा कि 20 साल की शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि वो साल 2024 में फरवरी के महीने में सचिन के संपर्क में आई थी.
इंस्टाग्राम पर उन्होंने मैसेज भेजा था और वहीं से दोनों की बात शुरू हुई थी.
अधिकारी ने आगे कहा कि सांघवी ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को अपनी म्यूजिक एल्बम में मौका देने का प्रॉमिस किया था. इसके बाद से दोनों में बातचीत शुरू हुई थी.
भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्डकप से हटा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम भारत में 28 नवंबर से होने जा रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से हट गया है।
इंटरनेशनल हॉकी महासंघ (FIH) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। FIH ने एक बयान में कहा- ‘पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने आधिकारिक तौर पर सूचित किया है कि उसकी टीम इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगी। पाकिस्तान की जगह कौन सी टीम खेलेगी, इसका ऐलान जल्द किया जाएगा।’
पाकिस्तान को पूल बी में भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया था।
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है।
Bihar Elections 2025: कर्पूरी ग्राम पहुंचे PM मोदी, समस्तीपुर में भी करेंगे रैली
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होने वाली है.
पीएम मोदी आज से चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं, शुक्रवार को चे समस्तीपुर और बेगूसराय में NDA के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी सबसे पहले 12:15 बजे समस्तीपुर पहुंचे।
यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2 बजे बेगूसराय जाएंगे। दूधपूरा में पीएम मोदी का करीब 45 मिनट का कार्यक्रम है।
आज से बिहार में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे तेजस्वी यादव
महागठबंधन का CM फेस बनने के बाद तेजस्वी यादव ने शुक्रवार से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी।
पटना से रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर जनता उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है, तो बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे। हमारी राजनीति झूठ नहीं, भरोसे की राजनीति है।”
शुक्रवार को वे पटना जिले के सिमरी-बख्तियारपुर विधानसभा सीट में रैली और जनसभा करने वाले हैं.
इसके बाद दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली जिलों में भी जनसभाएं करेंगे.
छठ पूजा को लेकर दिल्ली में बड़ा ऐलान, पहली बार मिलेगी डेढ़ दिन की छुट्टी
दिल्ली सरकार ने छठ पूजा को लेकर एक और बड़ा फैसला किया है.
पहली बार छठ पूजा में डेढ़ दिन की छुट्टी होने जा रही है.
27 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालय बंद हो जाएंगे.
28 तारीख को दिनभर दिल्ली सरकार में छुट्टी रहेगी.
आमतौर पर दिल्ली में छठ के लिए सिर्फ एक दिन की छुट्टी का ऐलान होता था, लेकिन रेखा गुप्ता सरकार ने छुट्टी के उस दायरे को बढ़ाकर डेढ़ दिन कर दिया है.
भोपाल से ISIS मॉड्यूल का आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस मॉड्यूल के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
इसमें से एक की गिरफ्तार मध्य प्रदेश के भोपाल से हुई है।
जानकारी के मुताबिक ये दोनों ही दिल्ली में एक बड़ा धमाका करने की साजिश रच रहे थे। दिल्ली के सबसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र इनके टारगेट पर थे।
जानकारी के मुताबिक यह गिरफ्तारी दीपावली से पहले की बताई जा रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक केस में भोपाल से आतंकी को गिरफ्तार किया था, यह सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली में बैठे अपने साथी से जुड़ा हुआ था।
पुलिस ने दिल्ली में पहले इसके साथ को पकड़ा था, जब उसके सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले गए तो भोपाल में इसके दूसरे साथी का पता चला।
MP वेदर: धार, सतना समेत 9 जिलों में बारिश, 25, 26-27 अक्टूबर को होगी ज्यादा बारिश
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में धार, सतना समेत प्रदेश के 9 जिलों में बारिश हुई।
वहीं, भोपाल समेत कई जिलों में बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के अनुसार, 25, 26 और 27 अक्टूबर को सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, सिस्टम दक्षिण-पूर्व अरब सागर से होते हुए उत्तर-पूर्व हिस्से की तरफ बढ़ रहा है।
अगले 24 घंटे से ही एमपी में असर दिखाई देने लगेगा, लेकिन 25 से 27 अक्टूबर के बीच प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी की स्थिति बनी रहेगी।
इससे पहले शुक्रवार को बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में हल्की बारिश हो सकती है।
वहीं, पिछले 24 घंटे में अशोकनगर, छतरपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सतना, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।


