Homeन्यूजइस मार्ग की 24 Trains कैंसल, 30 के बदले Route, 18 सितंबर...

इस मार्ग की 24 Trains कैंसल, 30 के बदले Route, 18 सितंबर तक प्रभावित रहेगा

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Trains Cancelled: ग्वालियर। आने वाले त्योहारी सीजन में अगर आप भी इस माह आगरा-दिल्ली से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रा कर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे का यह फैसला आपके प्लान पर पानी फेर सकता है।

हरियाणा के पलवल स्टेशन पर प्री व नॉन इंटरलॉकिंग और धौलपुर-हेतमपुर के बीच अप व डाउन मेन लाइन में कनेक्शन कार्य के कारण सितंबर में लगभग एक पखवाड़े तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

इस दौरान रेलवे ने रेलवे ने ग्वालियर से गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को कैंसल करने का फैसला लिया है, जिनमें गतिमान एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं।

इसके अलावा 30 से अधिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।

इस दौरान मुरैना-धौलपुर तक भी ट्रेन से जाने के विकल्प सीमित ही रहेंगे।

Trains Cancelled: धौलपुर-हेतमपुर कार्य के चलते ये ट्रेनें होंगी प्रभावित –

  • वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से आगरा के बीच चलने वाली ट्रेन 11901-11902 और 11807-11808 को पांच से 17 सितंबर तक कैंसल कर दिया गया है।
  • कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस 11 और 12 सितंबर, खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी पांच से 17 सितंबर तक, ग्वालियर-साबरमती एक्सप्रेस छह, सात, आठ, 10, 11, 13, 14 व 15 सितंबर को आगरा से संचालित की जाएगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा छावनी लश्कर एक्सप्रेस छह, सात, 13 व 14 सितंबर को ग्वालियर तक ही चलेगी।

Trains Cancelled: बदले रूट पर चलेंगी पंजाब मेल, छत्तीसगढ़ सहित कई ट्रेनें –

  1. ट्रेन क्रमांक 12138 पंजाब मेल पांच सितंबर को गाजियाबाद-आगरा फोर्ट-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होकर संचालित की जाएगी।
  2. ट्रेन क्रमांक 12618 मंगला एक्सप्रेस छह सितंबर को गाजियाबाद-आगरा फोर्ट-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होकर संचालित की जाएगी।
  3. ट्रेन क्रमांक 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पांच से 12 सितंबर तक मेरठ-खुर्जा-मितावली-आगरा फोर्ट-बयाना-सोगरिया-रूठियाई-बीना होकर चलाई जाएगी।
  4. ट्रेन क्रमांक 12708 एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस छह, आठ व 11 सितंबर को पलवल-मथुरा-बयाना-सोगरिया-रूठीयाई-बीना होकर जाएगी।
  5. ट्रेन क्रमांक 12644 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस छह सितंबर और ट्रेन क्रमांक 12808 समता एक्सप्रेस पांच से सात, नौ, 10 व 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
  6. ट्रेन क्रमांक 09322 डा. आंबेडकर नगर स्पेशल, पांच, आठ, 10 व 12 सितंबर को डायवर्ट की जाएगी।
  7. ट्रेन क्रमांक 12630 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस छह सितंबर, ट्रेन क्रमांक 12616 जीटी एक्सप्रेस, पांच से 12 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
  8. ट्रेन क्रमांक 19054 सूरत एक्सप्रेस आठ से 15 सितंबर तक इटावा-भिंड-ग्वालियर और ट्रेन क्रमांक 15045 ओखा एक्सप्रेस पांच से 12 सितंबर तक इसी मार्ग से संचालित होगी।
  9. ट्रेन क्रमांक 12707 एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 13 व 16 सितंबर को बीना-रूठियाई-सोगरिया-बयाना-मथुरा-पलवल होकर जाएगी।
  10. ट्रेन क्रमांक 09321 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल सात, नौ, 11, 14, 16 सितंबर और ट्रेन क्रमांक 12803 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
  11. ट्रेन क्रमांक 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस 13 सितंबर को न्यू कटनी जंक्शन-मानिकपुर-प्रयागराज-गोविंदपुरी-टूंडला-गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली जाएगी।
  12. ट्रेन क्रमांक 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 13 से 16 सितंबर को बीना-रूठियाई-सोगरिया-बयाना-आगरा किला-मितावली होते हुए मेरठ जाएगी।
  13. ट्रेन क्रमांक 12625 केरला एक्सप्रेस 12 सितंबर को बीना-रूठीयाई-सोगरिया-बयाना-आगरा किला-मितावली होते हुए गाजियाबाद जाएगी।
  14. ट्रेन क्रमांक 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस छह व 13 सितंबर को ग्वालियर-भिंड-इटावा और ट्रेन क्रमांक 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस आठ व 15 सितंबर को इसी मार्ग से चलेगी।

यह भी पढ़ें – संविदा कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी, आदेश जारी होने के बाद अब खाते में आएगा इतना वेतन

Trains Cancelled: पलवल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ये ट्रेनें प्रभावित –

  • ट्रेन क्रमांक 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस तीन से 15 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस छह से 18 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस आठ, 10, 15 व 17 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस छह, आठ, 13 एवं 15 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12049 गतिमान एक्सप्रेस छह, आठ, नौ, 10, 11, 12, 14, 15, 16, 17 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12050 गतिमान एक्सप्रेस सात, आठ, नौ, 10, 11, 12, 14, 15, 16, 17 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस पांच से 16 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12190 निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल छह से 17 सितंबर
  • ट्रेन क्रमांक 12279-12280 ताज एक्सप्रेस छह से 17 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12919 मालवा एक्सप्रेस चार से 16 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12920 मालवा एक्सप्रेस छह से 18 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 14623 सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस पांच से 18 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 14624 फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस चार से 17 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस छह, 10 एवं 13 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस आठ, 12 एवं 15 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस सात एवं 14 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस नौ एवं 16 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक क्रमांक 20171-20172 रानी कमलापति वंदे भारत 17 सितंबर।

Trains Cancelled: परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेन –

  1. ट्रेन क्रमांक 12137-12138 पंजाब मेल पांच से 16 सितंबर तक दोनों दिशाओं में मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर जाएगी।
  2. ट्रेन क्रमांक 12617 मंगला एक्सप्रेस 15 सितंबर को आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद के रास्ते से होकर जाएगी।
  3. ट्रेन क्रमांक 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस में छह से 17 सितंबर तक वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट के रास्ते से होकर जाएगी।
  4. ट्रेन क्रमांक 12621 तमिलनाडु एक्सप्रेस चार से 15 सितंबर, ट्रेन क्रमांक 12625 केरला एक्सप्रेस 15 सितंबर, ट्रेन क्रमांक 12647 कोंगू एक्सप्रेस आठ व 15 सितंबर, ट्रेन क्रमांक 12779 गोवा एक्सप्रेस चार से 15 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा होकर गाजियाबाद होकर जाएंगी।
  5. ट्रेन क्रमांक 16031 अंडमान एक्सप्रेस पांच, आठ, 11, 12 एवं 15 सितंबर को मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर जाएगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 16032 कटरा-चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस छह, सात, 10, 13 एवं 14 सितंबर को वाया रोहतक अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर जाएगी।
  6. ट्रेन क्रमांक 16317 कन्याकुमारी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा हिमसागर एक्सप्रेस छह एवं 13 सितंबर और ट्रेन क्रमांक 16318 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस नौ एवं 16 सितंबर को वाया रोहतक अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर जाएगी।

यह भी पढ़ें – राहुल गांधी ने वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए दान किया अपना 1 माह का वेतन

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October