HomebreakingnewsTOP NEWS: दिल्ली-NCR में पटाखे मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,...

TOP NEWS: दिल्ली-NCR में पटाखे मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ग्रीन पटाखे बनाने की दी परमिशन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

दिल्ली-NCR में पटाखे मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ग्रीन पटाखे बनाने की दी परमिशन

दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर 26 सितंबर को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे बनाने की परमिशन दे दी है। अभी तक इस पर पूरी तरह पाबंदी थी।

कोर्ट ने ग्रीन पटाखों के निर्माण की सशर्त अनुमति दे दी है।

हालांकि कोर्ट ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि पटाखों की बिक्री हो सकेगी या नहीं।

इसके लिए कोर्ट में अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को होनी है।

शाहरुख मानहानि केस: दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े से कहा- आपकी याचिका दिल्ली में सुनवाई लायक नहीं

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ IRS अधिकारी समीर वानखेड़े की मानहानि की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड, जिसे उनके बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है के जरिए उनकी छवि बिगाड़ी गई है।

कोर्ट ने समीर वानखेड़े से सवाल किया है कि ये याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई योग्य कैसे होती है। कोर्ट ने उन्हें याचिका में संशोधन करने का समय दिया है।

उन्होंने समीर वानखेड़े से कहा-“आपकी याचिका दिल्ली में सुनवाई योग्य नहीं है। मिस्टर सेठी, कारण और क्षेत्राधिकार को देखें। अगर आपका मामला यह होता कि ‘मुझे कई जगहों पर, जिनमें दिल्ली भी शामिल है, बदनाम किया गया है और अधिकतम नुकसान दिल्ली में हुआ है’, तो हम इसे समझ सकते थे और इस मामले पर यहीं दिल्ली में विचार करते।”

ट्रम्प से 3 दिन में दूसरी बार मिले पाकिस्तानी PM: आर्मी चीफ मुनीर भी साथ थे

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने गुरुवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की।

यह मुलाकात व्हाइट हाउस में बंद कमरे में हुई। इस मीटिंग से मीडिया को दूर रखा गया। ट्रम्प ने करीब 30 मिनट तक शहबाज को इंतजार कराया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे।

मीटिंग में किन मुद्दों पर बात हुई, इसे लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

इससे पहले दोनों नेताओं ने 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के दौरान मुलाकात की थी।

उस बैठक में कतर, तुर्की, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, मिस्र, UAE और जॉर्डन के नेता भी शामिल थे। उस दौरान गाजा जंग रोकने पर बात हुई थी।

मिग-21 फाइटर जेट 62 साल बाद आज रिटायर होगा

भारतीय वायुसेना की ‘रीढ़’ कहे जाने वाले मिग-21 एयरक्राफ्ट शुक्रवार को रिटायर हो जाएगा।

चंडीगढ़ एयरबेस में फाइटर जेट को विदाई दी जाएगी। इसके बाद विमान की सेवाएं आधिकारिक तौर पर खत्म हो जाएंगी।

विदाई समारोह में एयरफोर्स चीफ एपी सिंह 23 स्क्वाड्रन के 6 जेट के साथ आखिरी उड़ान भरेंगे।

स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा भी फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेंगी। 1963 में एयरक्राफ्ट चंडीगढ़ में ही वायुसेना में शामिल हुआ था।

62 साल की सर्विस के दौरान सुपरसोनिक मिग-21 ने 1965 के भारत-पाक युद्ध, 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम, 1999 के कारगिल युद्ध और 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भारत का पहला सुपरसोनिक जेट था यानी ये आवाज की गति (332 मीटर प्रति सेकेंड) से तेज उड़ सकता है।

अब इसकी जगह तेजस LCA मार्क 1A को शामिल किया जाएगा।

ट्रम्प ने अब ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाया: 1 अक्टूबर से लागू होगा

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

ये टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। यह टैक्स उन कंपनियों पर नहीं लगेगा जो अमेरिका में ही दवा बनाने के लिए अपना प्लांट लगा रही हैं।

भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले ही 50% टैरिफ लगाया है। ये टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो चुका है।

कपड़े, जेम्स-ज्वेलरी, फर्नीचर, सी फूड जैसे भारतीय प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट इससे महंगा हो गया है। हालांकि दवाओं को इस टैरिफ से बाहर रखा गया था।

ट्रम्प ने कहा- ‘1 अक्टूबर से हम ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100% टैरिफ लगा देंगे, सिवाय उन कंपनियों के जो अमेरिका में अपना दवा बनाने वाला प्लांट लगा रही हैं।

‘लगा रही हैं’ का मतलब होगा कंस्ट्रक्शन चल रहा है। इसलिए, अगर कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है, तो उन दवाइयों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।’

मेट्रो स्टेशन देखने फिर भोपाल आएगी CMRS: ‘ओके’ मिलते ही कमर्शियल रन की तारीख तय होगी

भोपाल में मेट्रो के कमर्शियल रन के लिए अहम कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम ने गुरुवार को ट्रेन और डिपो से जुड़े काम देखे।

अब दूसरी टीम मेट्रो स्टेशन देखेगी। यह टीम भी 10 दिन के अंदर भोपाल आ सकती है।

दोनों टीमों की कॉमन रिपोर्ट एकसाथ आएगी। ‘ओके’ होते ही मेट्रो के कमर्शियन रन की तारीख तय हो जाएगी।

बता दें कि गुरुवार को मेट्रो कमिश्नर जनक कुमार गर्ग ने टीम के साथ सुभाषनगर स्थित मेट्रो डिपो और प्रॉयोरिटी कॉरिडोर के 6.22 किलोमीटर रूट को देखा था।

वे ट्रेन में सवार हुए। सुभाषनगर और एम्स स्टेशन पर करीब दो घंटे तक निरीक्षण किया। इसके बाद टीम लौट गई। अब मेट्रो स्टेशन देखने के लिए सीएमआरएस फिर भोपाल आएगी।

सीएमआरएस की दूसरी टीम मेट्रो के सभी 8 स्टेशन- सुभाषनगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर, आरकेएमपी, डीआरएम तिराहा, अलकापुरी और एम्स पहुंचेंगी। स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था क्या है।

यात्रियों की सहुलियत के लिए क्या-क्या सुविधाएं हैं आदि को लेकर टीम अपनी रिपोर्ट देगी।

MP वेदर: इंदौर-उज्जैन संभाग में 28-29 सितंबर को गिरेगा पानी

मौसम विभाग ने 28 और 29 सितंबर को इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और उज्जैन संभाग में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

हालांकि, इससे पहले कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

इससे पहले गुरुवार को मंडला-रीवा में पौने 2 इंच पानी गिरा।

वहीं, उज्जैन, जबलपुर, सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया और बालाघाट में हल्की बारिश दर्ज की गई।

भोपाल में तेज धूप खिली। इससे गर्मी और उमस का असर रहा। इंदौर, ग्वालियर में भी मौसम साफ रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के चार जिले- नीमच, श्योपुर, भिंड और मुरैना से मानसून लौट चुका है।

अगले एक-दो दिन में ग्वालियर, दतिया और मंदसौर से भी मानसून के लौटने की संभावना है।

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी नहीं की।

अगले 2 दिन तक कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 28 और 29 सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट है।

इंदौर, देवास, खरगोन, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में बारिश हो सकती है।

- Advertisement -spot_img