HomebreakingnewsTOP NEWS: सुप्रीम कोर्ट के 53वें चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस सूर्यकांत, BJP...

TOP NEWS: सुप्रीम कोर्ट के 53वें चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस सूर्यकांत, BJP ने 4 नेताओं को पार्टी से निकाला

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

सुप्रीम कोर्ट के 53वें चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस सूर्यकांत, 14 महीने का होगा कार्यकाल

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस भूषण आर गवई ने सोमवार को केंद्र सरकार से सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत को उनका उत्तराधिकारी बनाए जाने की सिफारिश की है।

उनका नाम मंजूरी के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में 53वें CJI नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

परंपरा है कि मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं, जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है।

मौजूदा CJI गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को खत्म हो रहा है।

उनके बाद जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को CJI के तौर पर शपथ लेंगे।

वे 9 फरवरी 2027 को रिटायर होंगे। उनका कार्यकाल लगभग 14 महीने का होगा। सुप्रीम कोर्ट के जज 65 साल की उम्र में रिटायर होते हैं।

BJP ने 4 नेताओं को पार्टी से निकाला, NDA गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ने जा रहे थे चुनाव

BJP Suspends 4 Leaders: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी से बगावत करने वाले 4 नेताओं को निष्कासित कर दिया है।

ये चारों नेता NDA गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ रहे थे, इसलिए पार्टी हाईकमान ने उनके खिलाफ एक्शन लिया।

इन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया गया है. चारों का सस्पेंशन ऑर्डर भी पार्टी की ओर से जारी कर दिया गया है।

पार्टी हाईकमान में जिन 4 नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया है, उनमें वरुण सिंह, अनूप कुमार, पवन यादव और सूर्य भान सिंह शामिल हैं।

वरुण सिंह बहादुरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अनूप गोपालगंज सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं।

वहीं कहलगांव से पवन यादव और बड़हरा से सूर्य भान सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

इसलिए चारों पर पार्टी के फैसले का उल्लंघन करने का आरोप लगाकर एक्शन लिया गया है।

चक्रवाती तूफान Montha तबाही मचाने को तैयार, 3 राज्यों में रेड अलर्ट

cyclone Montha Landfall: दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन मजबूत हो रहा है, जो आज 27 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ में तब्दील हो जाएगा।

तूफान का केंद्र विशाखापट्‌टनम से 830 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में है, लेकिन तूफान गुजरात की ओर जाने की बजाय कर्व लेकर दक्षिण भारत के तटों की ओर बढ़ रहा है।

क्योंकि तूफान गुजरात के पास से कर्व लेगा तो अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के समुद्र तटीय जिलों में रेड अलर्ट रहेगा।

आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु में रेड अलर्ट रहेगा. कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश हो सकती है।

रूस ने दुनिया की पहली न्यूक्लियर पावर्ड मिसाइल टेस्ट की: 1300 kmph रफ्तार

रूस ने दुनिया की पहली न्यूक्लियर पावर्ड यानी परमाणु ऊर्जा से चलने वाली क्रूज मिसाइल बुरेवस्तनिक का सफल परीक्षण किया है।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इसके सभी टेस्ट पूरे हो चुके हैं।

इस दौरान रूसी सेना के प्रमुख वैलेरी गेरेसिमोव ने पुतिन को बताया कि मिसाइल का सफल टेस्ट 21 अक्टूबर को किया गया।

इस टेस्ट में बुरेवस्तनिक ने करीब 15 घंटे तक उड़ान भरी। इस दौरान मिसाइल ने 14 हजार किलोमीटर की दूरी तय की।

गेरेसिमोव ने यह भी बताया कि यह मिसाइल की अधिकतम रेंज नहीं है, यह इससे अधिक दूरी भी तय कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी स्पीड करीब 1300 किमी/घंटा है।

MP वेदर: उज्जैन, ग्वालियर-चंबल के 8 जिलों में आज होगी बारिश, भोपाल-इंदौर में बूंदाबांदी के आसार

मौसम में डिप्रेशन (अवदाब) और ट्रफ की एक्टिविटी होने से मध्यप्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है।

रविवार को 20 से ज्यादा जिले तरबतर हो गए।

श्योपुर में 9 घंटे में ही 2 इंच पानी गिर गया, जबकि भोपाल-इंदौर में पूरे दिन रिमझिम बरसात होती रही।

ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। खासकर ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।

वहीं, आधे एमपी यानी, भोपाल, इंदौर, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ और आलीराजपुर में बूंदाबांदी जारी रहेगी।

इससे पहले रविवार को श्योपुर जिले में जमकर पानी गिरा। भोपाल-इंदौर समेत 20 से ज्यादा जिलों में रुक-रुककर बारिश जारी रही।

उज्जैन, धार, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, सागर, पचमढ़ी, रतलाम, शाजापुर, देवास, रायसेन, विदिशा, सीहोर, आगर-मालवा, बालाघाट समेत कई जिले भी भीगे।

- Advertisement -spot_img