HomebreakingnewsTOP NEWS: कंबोडिया ने थाईलैंड के साथ युद्धविराम की घोषणा की: अब...

TOP NEWS: कंबोडिया ने थाईलैंड के साथ युद्धविराम की घोषणा की: अब तक 30 से ज्यादा मौतें

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

कंबोडिया ने थाईलैंड के साथ युद्धविराम की घोषणा की: अमेरिका और चीन ने की मध्यस्थता की

cambodia thailand ceasefire: कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने थाईलैंड के साथ चल रहे सीमा विवाद में युद्धविराम की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए तत्काल लड़ाई रोकने की उम्मीद है।

चीन और अमेरिका ने इस सीजफायर में मध्यस्थता की है।

दोनों देशों के बीच मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर आज शांति वार्ता हुई।

cambodia thailand ceasefire
cambodia thailand ceasefire

इस बैठक में थाईलैंड की तरफ से कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई और कंबोडिया की तरफ से प्रधानमंत्री हुन मानेट ने हिस्सा लिया।

इस बैठक की अध्यक्षता मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने की।

दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के चलते बीते दिनों में भारी गोलीबारी हुई है। इसमें 33 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में ज्यादातर आम नागरिक शामिल हैं।

लोकसभा की मर्यादा न भूलें सांसद’, मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही भड़के स्पीकर

Lok Sabha Session Proceeding: मानसून सत्र के आज छठे दिन की कार्यवाही ठीक 11 बजे शुरू हो गई थी, लेकिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

इधर प्रश्नकाल शुरू हुआ, उधर विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी।

विपक्ष का हंगामा देख लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भड़क गए और उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हुई है।

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा: PM मोदी संसद पहुंचे; राजनाथ थोड़ी देर में बहस शुरु करेंगे; विपक्ष का हंगामा

संसद के मानसून सत्र के छठे दिन सोमवार को लोकसभा में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे लगातार चर्चा होगी।

PM मोदी संसद पहुंच गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में बहस की शुरुआत करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री जयशंकर भी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे।

विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य सांसद सरकार से सवाल करेंगे।

विपक्षी सांसद मानसून सत्र के पहले दिन से ही पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और ट्रम्प का सीजफायर दावा पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं।

मंत्री विजय शाह मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई: SIT दाखिल करेगी स्टेटस रिपोर्ट

एमपी के जनजातीय कार्यमंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

इस दौरान स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी।

एसआईटी ने मंत्री के बयान के वीडियो को जांच के लिए भेजा गया था।

जांच रिपोर्ट में आए तथ्यों को भी एसआईटी अपनी स्टेटस रिपोर्ट में दर्ज करेगी।

इससे पहले एसआईटी ने 19 जुलाई को मंत्री विजय शाह को जबलपुर बुलाया था।

उनसे करीब 25 मिनट तक सवाल-जवाब कर बयान दर्ज किए थे।

MP Vidhan Sabha में मानसून सत्र शुरू, ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

MP Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है।

सत्र के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने और जातिगत जनगणना में पारदर्शिता को लेकर विधानसभा परिसर में स्तिथ गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।

विधायकों ने हाथों में सांकेतिक गिरगिट लेकर भाजपा सरकार को गिरगिट से ज्यादा रंग बदलने वाला बताया।

विधानसभा के अंदर निधन उल्लेख के बाद कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

12 दिवसीय सत्र में 10 बैठकें होंगी। इसमें सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी।

साथ ही उज्जैन विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सम्राट विक्रमादित्य, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भी कुलपति को कुलगुरु कहने के प्रविधान वाले विधेयक सहित अन्य संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे।

मध्य प्रदेश के 8 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी, भोपाल, इंदौर सहित 31 जिलों में भी झमाझम बरसेंगे बादल

Heavy Rainfall Alert in MP: मध्य प्रदेश में सोमवार को 8 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि 31 जिलों में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में भी झमाझम बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की संभावना है।

ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में भारी एवं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है।

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम एवं उज्जैन संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश के 8 जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में आज अति भारी बारिश के आसार हैं।

ये खबर भी पढ़ें-

पहलगाम का बदला: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता- ऑपरेशन महादेव में 3 आतंकी ढेर, बरामद हुए शव

- Advertisement -spot_img