HomebreakingnewsTOP NEWS: श्रेयस अय्यर ICU से बाहर आए, दिल्ली एसिड अटैक का...

TOP NEWS: श्रेयस अय्यर ICU से बाहर आए, दिल्ली एसिड अटैक का मामला झूठा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

श्रेयस अय्यर ICU से बाहर, हालत में लगातार सुधार: कुछ दिनों में छुट्टी मिल सकती है

श्रेयस अय्यर सिडनी अस्पताल के ICU से बाहर आ गए हैं।

उनकी हालत में सुधार हो रहा है और तबीयत स्थिर बनी हुई है।

BCCI ने टीम के डॉक्टर को उनकी बारीकी से निगरानी के लिए नियुक्त किया है।

अगले कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

श्रेयस तीसरे वनडे में चोटिल हुए थे सिडनी में तीसरे वनडे (25 अक्टूबर) के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग कर रही थी।

इसी बीच, हर्षित राणा के ओवर की चौथी गेंद पर इनसाइड आउट शॉट खेलने की कोश‍िश में एलेक्स कैरी ने बॉल को मिस टाइम कर दिया।

श्रेयस तब बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने फुर्ती दिखाई और पीछे की तरफ दौड़ लगाकर शानदार कैच लपक लिया।

हालांकि, पीछे की तरफ दौड़कर गेंद को पकड़ने में उनका बैलेंस नहीं बना।

वे बॉल पकड़ने के बाद दो-तीन पलटी खा गए। इसी बीच, उनकी बाईं पसली में चोट लग गई।

झूठा निकला दिल्ली एसिड अटैक का मामला

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की छात्रा पर एसिड अटैक का मामला झूठा निकला है।

पुलिस ने छात्रा के पिता अकील खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

उसने कबूल किया कि तीन युवकों को फंसाने के लिए एसिड अटैक की साजिश रची थी।

ज्वलनशील पदार्थ एसिड नहीं बल्कि टॉयलेट क्लीनर था।

दरअसल, DU के लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा (20) ने दावा किया था कि 26 अक्टूबर की सुबह अशोक विहार इलाके में कॉलेज जाते वक्त तीन युवकों जितेंद्र, ईशान और अरमान ने उस पर एसिड फेंका था। बाद में मौके से फरार हो गए थे।

छात्रा ने कहा था कि जितेंद्र काफी समय से उसका पीछा भी कर रहा था।

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि छात्रा के पिता पर जितेंद्र की पत्नी ने रेप का केस दर्ज कराया था।

शिकायत में कहा गया था कि अकील की फैक्ट्री में काम करने के दौरान उसका यौन शोषण किया गया था। उसके निजी फोटो भी खींचे गए थे।

जमैका से टकराएगा 2025 का सबसे ताकतवर तूफान मेलिसा: अब तक 7 की मौत

हरिकेन मेलिसा 2025 का सबसे ताकतवर तूफान बन गया है।

यह कैरिबियाई देश जमैका की ओर बढ़ रहा है।

इससे पहले यह हैती और डोमिनिकन रिपब्लिकन में तबाही मचा चुका है।

अमेरिकी मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह तूफान विनाशकारी और जानलेवा साबित हो सकता है।

मेलिसा की रफ्तार 175 मील प्रति घंटा यानी लगभग 282 किमी/घंटा तक पहुंच गई है।

इससे यह कैटेगरी-5 हरिकेन बन गया है। यह तूफानों की सबसे खतरनाक श्रेणी है।

मौसम विभाग के मुताबिक, यह तूफान मंगलवार शाम (भारतीय समय के मुताबिक) जमैका के तट से टकरा सकता है।

मेलिसा से जमैका में 3, हैती में 3 और डोमिनिकन रिपब्लिक में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है।

MP-UP, राजस्थान समेत 12 राज्यों में आज से SIR: 7 फरवरी तक चलेगी प्रोसेस

बिहार के बाद देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट अपडेट होगी।

चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि इन राज्यों में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR 28 अक्टूबर से शुरू होगा और 7 फरवरी को खत्म होगा।

103 दिन के प्रोसेस में वोटर लिस्ट का अपडेशन होगा।

नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और वोटर लिस्ट में सामने आने वाली गलतियों को सुधारा जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बताया कि आज रात से ही इन 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी।

खास बात ये है कि अगले साल चुनाव वाले बंगाल में SIR होगा, लेकिन असम में नहीं होगा।

चुनाव आयोग का कहना है कि असम में नागरिकता से जुड़े नियम थोड़े अलग है, इसलिए वहां यह प्रक्रिया अलग तरीके से चलेगी।

MP वेदर: अगले 4 दिन पूरे प्रदेश में रेन अलर्ट, ग्वालियर-रतलाम में बारिश, भोपाल-इंदौर में बादल

ग्वालियर में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर पानी गिर रहा है। मंगलवार सुबह तक दो इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिसके चलते आज दोपहर 12 बजे के बाद तिघरा डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जाएगा।

रतलाम में भी सुबह तक पानी गिरा। डिंडोरी में बेमौसम बारिश से खेतों में धान की पकी फसल खराब हो गई है। यहां मसूर और चने के खेतों में पानी भर गया है। भोपाल-इंदौर में बादल छाए हैं।

प्रदेश के आधे हिस्से में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश, आंधी और गरज चमक का दौर रहा।

रतलाम में 3 इंच से ज्यादा पानी गिर गया।

ग्वालियर में करीब पौने 3 इंच, शिवपुरी में डेढ़ इंच से अधिक, दतिया में सवा इंच से ज्यादा, टीकमगढ़ में आधा इंच से ज्यादा और श्योपुर में आधा इंच बारिश हुई।

भोपाल, धार, गुना, इंदौर, उज्जैन, छतरपुर के खजुराहो और नौगांव, मंडला, रीवा, सतना, उमरिया, विदिशा, शाजापुर, आगर मालवा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, देवास समेत कई जिलों में हल्की बारिश का दौर बना रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में डिप्रेशन (अवदाब) सिस्टम बना है।

इससे एक ट्रफ भी जुड़ी है, जो मध्य प्रदेश के बीचोंबीच तक आ रही है। दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) सिस्टम अरब सागर में बना है, जो एमपी की ओर बढ़ रहा है।

इस वजह से मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन तक बारिश, आंधी और गरज-चमक के आसार हैं।

29-30 अक्टूबर को 18 जिलों में तेज और भारी बारिश का अलर्ट है।

- Advertisement -spot_img