HomebreakingnewsTOP NEWS: बारिश के चलते रद्द हुआ IND-AUS का पहला T-20 मुकाबला

TOP NEWS: बारिश के चलते रद्द हुआ IND-AUS का पहला T-20 मुकाबला

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

IND vs AUS 1st T20: बारिश के चलते रद्द हुआ पहला T-20 मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला रद्द हो गया है।

कैनबरा में लगातार हो रही बारिश की वजह से ना चाहते हुए भी यह फैसला लेना पड़ा है।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया मजबूत स्थिति में थी।

भारतीय टीम ने 9.4 ओवर में 97 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।

सूर्यकुमार यादव 39 और शुभमन गिल 37 रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं, अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए. मैच में इकलौता विकेट नाथन एलिस के हाथ लगा।

सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 31 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा।

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक से पांच दिसंबर तक

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों की घोषणा हो गई है।

सचिवालय ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

विधानसभा के सचिवालय ने बुधवार को 16वीं विधानसभा के सातवें शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

यह सत्र दिसंबर 2025 में होने जा रहा है और ये पांच दिन तक चलेगा।

इस सत्र में प्रदेश की राजनीति के बड़े फैसले हो सकते हैं, क्योंकि इस दौरान सरकार के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और विपक्ष अपनी रणनीतियों को मजबूती से सामने लाएगा।

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अरविन्द शर्मा ने बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को शीतकालीन सत्र का नोटिफिकेशन जारी किया।

उनके मुताबिक, सत्र 1 दिसंबर 2025 से शुरू होगा और 5 दिसंबर 2025 को खत्म होगा।

इस सत्र (Madhya Pradesh Assembly Winter Session 2025) में प्रदेश के अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें सरकारी विधेयक, बजट से जुड़ी बातें और दूसरे जरूरी फैसले शामिल होंगे।

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 बारिश के कारण रुका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। बारिश के कारण खेल रुका हुआ था जो दोपहर 3 बजे दोबारा शुरू हुआ।

खेल रोके जाने तक भारत ने 5 ओवर में एक विकेट पर 43 रन बना लिए हैं।

शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।

अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन एलिस ने टिम डेविस के हाथों कैच कराया।

टीम इंडिया को 3 वनडे की सीरीज में 1-2 की हार झेलनी पड़ी हैं, टीम ने सिडनी वनडे 9 विकेट से जीता था।

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारियां खेली थीं।

अंबाला में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फ्लाइट सूट पहनकर राफेल में उड़ान भरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार सुबह अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरी।

वह फ्लाइट सूट पहनकर राफेल में बैठीं और टेक ऑफ से पहले हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

एयरफोर्स स्टेशन पर एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने उनका स्वागत किया।

एयरफोर्स स्टेशन पर राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, फिर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया।

राष्ट्रपति ने जवानों से मुलाकात कर एयरफोर्स स्टेशन की यूनिट्स का निरीक्षण भी किया।

मुर्मु के दौरे के समय एयरफोर्स स्टेशन के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई थी।

केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही एयरफोर्स स्टेशन में प्रवेश दिया गया।

मोबाइल अंदर ले जाने की परमिशन भी नहीं दी गई।

बिहार चुनाव: अमित शाह- राहुल गांधी की जनसभाएं आज

29 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी और राजनाथ सिंह बिहार के अलग-अलग इलाकों में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली और जनसभाएं करेंगे।

शाह एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय जाएंगे।

जबकि राहुल गांधी मुजफ्फरपुर और दरभंगा में दो कार्यक्रमों में राजद के तेजस्वी यादव के साथ शामिल होंगे।

राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दरभंगा, बेगूसराय, समस्तीपुर, सारण, सीवान, पटना, भोजपुर और बक्सर में जनसभाएं करेंगे।

कनाडा में भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह की हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Punjabi Businessman Murder In Canada: कनाडा में भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह (businessman darshan singh) की हत्या कर दी गई है।

कनाडा के सरी में पंजाबी मूल के कारोबारी दर्शन सिंह की घर के बाहर गोली मारकर हत्या की गई है।

भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग (Lawrence Bishnoi gang) ने ली है।

कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दर्शन सिंह कपड़ा रीसाइक्लिंग (textile recycling) के कारोबार से जुड़े थे और उनकी फैक्ट्री में सैकड़ों कर्मचारी काम करते थे।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली।

गैंग का दावा है कि साहसी नशे के कारोबार से जुड़े थे और पैसे मांगने पर उन्होंने इंकार कर दिया था।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, दर्शन सिंह को पिछले कुछ समय से फिरौती की धमकियां मिल रही थीं। हालांकि उन्होंने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया था।

दिल्ली में प्रदूषण फिर ‘खतरनाक’; 12 इलाकों में रेड अलर्ट

दिल्ली में एयर क्वालिटी की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है।

बुधवार सुबह 6 बजे तक राजधानी के 12 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रेड अलर्ट स्तर पर दर्ज किया गया, जबकि 22 इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी है।

रेड अलर्ट वाले क्षेत्रों में AQI 300 से 400 के बीच पाया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है।

वहीं, ऑरेंज श्रेणी का AQI 200 से 300 के बीच है, जिसे खराब वायु गुणवत्ता माना जाता है।

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण का असर अब लोगों की सेहत पर साफ दिखाई देने लगा है।

शहर के कई हिस्सों में लोग सांस लेने में दिक्कत, खांसी और गले में जलन, आंखों में खुजली और पानी आने, सिरदर्द और थकान जैसी समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं।

बुधवार सुबह दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 275 दर्ज किया गया, जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

मौसम में मौजूद धुंध, कोहरा और प्रदूषण की परत ने दिल्ली के आसमान को ढक लिया है।

इससे हवा की गुणवत्ता और भी गिरने की आशंका जताई जा रही है।

- Advertisement -spot_img