हॉकी एशिया कप के लिए भारत आएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बावजूद हॉकी एशिया कप और जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम को भारत आने से नहीं रोका जाएगा।
खेल मंत्रालय के सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा कि हम द्विपक्षीय सीरीज के खिलाफ हैं, लेकिन टूर्नामेंट के लिए हम किसी भी टीम को भारत आने से नहीं रोकेंगे।
मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, ‘इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में टीमें तनाव के बावजूद हिस्सा लेती हैं। रूस और यूक्रेन युद्ध के बावजूद टूर्नामेंट खेल रहे हैं। हॉकी एशिया कप 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच बिहार के राजगीर में खेला जाएगा।’
पाकिस्तान हॉकी बोर्ड ने अभी तक टूर्नामेंट में आने या न आने पर कोई भी बयान जारी नहीं किया है। लेकिन उसने टूर्नामेंट से खुद को अलग भी नहीं किया है, जिससे माना जा रहा है कि टीम खेलने के लिए भारत आएगी।
बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं।
विसावदर विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद गदगद केजरीवाल ने आज प्रेस वार्ता के दौरान गुजरात में बीजेपी को हराने का संकल्प लिया।
केजरीवाल ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे बिहार चुनाव में उतरेंगे।
गुजरात के बनासकांठा में भारी बारिश:मंडी में लैंडस्लाइड, कई लोग बेघर
देश के ज्यादातर राज्यों में गुरुवार को भी तेज बारिश का दौर जारी है।
हिमाचल में बाढ़-बारिश से हालात खराब हैं।
अब तक मंडी में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 11 की मौत हो चुकी है।
उधर, गुजरात के बनासकांठा में पिछले 24 घंटों में 8 इंच बारिश हुई। इससे कई इलाकों में पानी भर गया।
उत्तराखंड में कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुई। पहाड़ों का मलबा सड़कों पर आ गया।
PM मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान दिया गया: दोनों देशों में 4 समझौते हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को घाना का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा दोनों देशों ने 4 अलग-अलग समझौते (MoU) साइन किए।
सर्वोच्च सम्मान पर PM मोदी ने कहा- घाना से सम्मानित होना मेरे के लिए गर्व की बात है।
इससे पहले उन्होंने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया।
मोदी ने कहा कि भारत और घाना आतंकवाद को मानवता का दुश्मन मानते हैं और इसके खिलाफ मिलकर काम करेंगे।
हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत 5 की मौत
यूपी के हापुड़ में एक बाइक पर सवार 4 मासूम बच्चों समेत 1 व्यक्ति की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौके पर पुलिस ने शवों को अपनी कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंडिया VS इंग्लैंड 2nd TEST: बर्मिंघम टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है।
बुधवार को मुकाबले के पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए।
सभी प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे।
नीतीश कुमार रेड्डी गेंद छोड़ने के चलते बोल्ड हो गए। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की।
MP वेदर: जबलपुर समेत 17 जिलों में भारी बारिश; भोपाल-इंदौर में भी अलर्ट
मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से- जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के 17 जिलों में गुरुवार को अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है।
ग्वालियर-चंबल संभाग के 4 जिले भी भीगेंगे।
स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से ऐसा होगा। भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत अन्य जिलों में भी बारिस का अलर्ट है।


