मोकामा में जनसुराज पार्टी समर्थक की हत्या: कैंडिडेट बोला- लाठी-डंडे बरसाए, फिर गोली मारी
मोकामा में गुरुवार (30 अक्टूबर) को जनसुराज के कैंडिडेट पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला हुआ है।
इसमें उनके काफिले में शामिल एक राजद नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
दुलारचंद यादव पीयूष प्रियदर्शी के साथ चुनाव प्रचार में शामिल थे।
जनसुराज के नेताओं ने बताया कि हमारे कैंडिडेट का काफिला अनंत सिंह की गाड़ी के पीछे था।
अचानक से अनंत सिंह के समर्थक गाड़ियों से निकले और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना घोसवरी की है।
मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि, हम लोग पीयूष प्रियदर्शी के काफिले के 10 गाड़ी के पीछे थे।
सामने से अनंत सिंह का काफिला आ रहा था।
दोनों काफिले गुजरे तो अनंत सिंह के समर्थकों ने प्रियदर्शी की गाड़ी पर हमला किया।
गाड़ी का कांच तोड़ दिया, लाठी-डंडों से तोड़फोड़ भी की। इसके बाद भगदड़ मच गई। कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए।
दुलारचंद ने देखा की प्रियदर्शी को कोई मार रहा है तो वो गाड़ी से निकले। इसी बीच उनके ऊपर हमला कर दिया गया।
मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का एनकाउंटर: इलाज के दौरान मौत
मुंबई के पवई इलाके के रा स्टूडियो में गुरुवार को 1:45 बजे यूट्यूबर रोहित आर्या ने 17 बच्चों, एक सीनियर सिटिजन और एक व्यक्ति को बंधक बना लिया।
पुलिस और स्पेशल कमांडो ने उसे गोली मारकर सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया।
आरोपी को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई एक घंटे चली। घटनास्थल से एक एयर गन और केमिकल मिला है।
हालांकि अब तक आरोपी रोहित आर्या के मकसद का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 100 से ज्यादा बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया था।
रा स्टूडियो की पहली मंजिल पर एक्टिंग क्लासेस चलती हैं। यहीं बच्चों को बंधक बनाया गया।
जम्मू कश्मीर विधानसभा में जोरदार हंगामा, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा
जम्मू कश्मीर विधानसभा के अंदर गुरुवार (30 अक्टूबर) की सुबह ही जोरदार हंगामा हो गया।
दरअसल, बीजेपी की ओर से लगातार सदन में बाढ़ राहत पर चर्चा की मांग की जा रही थी, लेकिन स्पीकर ने इनकार कर दिया।
इस बार से नाराज बीजेपी के विधायक वेल में पहुंच गए और हंगामा बढ़ता चला गया।
सदन में धक्का-मुक्की होने लगी और सुरक्षाकर्मियों को मौके पर स्थिति संभालने आना पड़ा।
#WATCH | Srinagar: Opposition MLAs create ruckus in the Jammu and Kashmir Assembly session as they demand a discussion on the flood. pic.twitter.com/HgNqrI74re
— ANI (@ANI) October 30, 2025
PM बोले- कांग्रेस-RJD ने छठी मइया का अपमान किया: बिहार इसे नहीं भूलेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में कहा, ‘छठ पर्व को हम यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल कराने की कोशिश में है। एक ओर आपका बेटा छठी मइया की जयकार दुनिया में कराने में लगा है।’
‘दूसरी तरफ कांग्रेस-राजद के लोग छठी मइया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई कभी भी वोट पाने के लिए छठी मइया का अपमान कर सकता है क्या। क्या इस अपमान को देश सहन करेगा। क्या जो मेरी माताएं निर्जला उपवास करतीं हैं, वो अपमान सहेंगी?’
बिहार के मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं। इतनी बड़ी संख्या में युवा आए हैं। ये विशाल भीड़ बता रही है कि बिहार में फिर एक बार NDA की सरकार आएगी। बिहार में फिर से सुशासन की सरकार आएगी।’
ट्रम्प बोले- अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील हुई, दस्तखत बाकी: चीन पर 10% टैरिफ कम किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि चीन के साथ ट्रेड डील पूरी हो गई है। इस पर अब दस्तखत होना बाकी है।
ट्रम्प ने यह जानकारी साउथ कोरिया से अमेरिका जाते वक्त प्लेन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
उन्होंने यह भी बताया कि चीन पर 10% टैरिफ कम कर दिया गया है।
बदले में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदने पर तैयार हुए हैं।
ट्रम्प ने कहा- मैंने चीन पर फेंटेनाइल के कारण 20% का टैरिफ लगाया था, जो काफी ज्यादा था। लेकिन मैंने इसे अब 10% कम कर दिया है। यह तुरंत लागू होगा।
दोनों के बीच गुरुवार को साउथ कोरिया के बुसान में 100 मिनट तक बैठक चली।
बिजी शेड्यूल होने की वजह से यह मुलाकात बुसान एयरपोर्ट पर हुई।
चक्रवात मोन्था कमजोर पड़ा, लेकिन यूपी-बिहार तक असर: आंध्र में तीन लोगों की मौत
चक्रवात मोन्था लगातार कमजोर हो रहा है। लेकिन, इसका असर कई राज्यों में देखा जा रहा है।
मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश जारी है।
यूपी के लखनऊ-कानपुर समेत 15 शहरों में बारिश हो रही है। प्रदेश में सर्द हवाएं चल रही हैं। इससे ठंड बढ़ गई है।
बुधवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई।
वहीं, भोपाल, इंदौर-उज्जैन में तेज हवा चली। इससे तापमान में कमी आई है। उज्जैन में तापमान 23 डिग्री पहुंच गया।
राजस्थान के जयपुर, अलवर, करौली सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह तेज बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
इधर, चक्रवात मोन्था ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उड़ीसा में काफी नुकसान किया है।
आंध्र प्रदेश में तीन लोगों की मौत हो गई, 42 मवेशी मारे गए और करीब 1.5 लाख एकड़ में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं।
तेलंगाना के कई हिस्सों में तेज बारिश जारी है।
वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी इंडिया विमेंस
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज मेजबान भारत और 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।
दोनों टीमें तीसरी बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 1997 में दिल्ली में सेमीफाइनल मुकाबला जीता था, लेकिन 2017 में डर्बी में हुए सेमीफाइनल में भारत ने अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी, जब हरमनप्रीत के नाबाद 171 रन के दम पर भारत ने 36 रन से जीत अपने नाम की थी।
अब देखना होगा कि क्या भारत एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल खेल सकेगा।
दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भी भिड़ी थीं। जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया था।
सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री!
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म में अमिताभ बच्चन के होने की खबरें हैं।
दरअसल, हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें अमिताभ बच्चन फिल्म के डायरेक्टर अपूर्वा लखिया के साथ फिल्म बैटल ऑफ गलवान के सेट पर नजर आए हैं।
डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, सोचिए वो मुझे क्या कह रहे हैं। हैशटैग लीजेंट ऑन द सेट टुडे। अमिताभ बच्चन।
तस्वीर सामने आने के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि अमिताभ बच्चन की फिल्म में एंट्री हो चुकी है।
हालांकि इस बात पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अगर ऐसा होता है, तो ये अमिताभ बच्चन और सलमान की साथ में चौथी फिल्म होगी।
दोनों ने फिल्मों बाबूल, बागबान, गॉड तुस्सी ग्रेट हो जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
इसके अलावा फिल्म हैलो ब्रदर मिें भी अमिताभ बच्चन वॉइस नरेटर थे।
MP के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट: भोपाल, इंदौर-उज्जैन में लुढ़का पारा
अरब सागर में डिप्रेशन (अवदाब) और बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन (गहरे अवदाब) के साथ उत्तरी हिस्से में एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) एक्टिव है।
इन तीनों सिस्टम का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है।
गुरुवार सुबह निवाड़ी और टीकमगढ़ में तेज बारिश हुई। डिंडौरी में रिमझिम हो रही है।
रायसेन में कोहरा छाया रहा, तेज हवा भी चल रही है।
इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई।
वहीं, भोपाल, इंदौर-उज्जैन में तेज हवा चली। इससे दिन का पारा लुढ़क गया। उज्जैन में तापमान 23 डिग्री पहुंच गया।
गुरुवार को भी सिस्टम का असर रहेगा। खासकर पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा।
12 जिले- सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
वहीं, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, कटनी और पन्ना में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का असर बना रहेगा।
भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी हवा की रफ्तार आम दिनों की तुलना में अधिक रहेगी।


