बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, ECI ने शाम 4 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
चुनाव आयोग आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
आज शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। चुनाव के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी।
22 नवंबर 2025 तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
सभी दलों ने निर्वाचन आयोग से छठ के बाद वोटिंग कराने की मांग की है। राज्य में दो फेज में वोटिंग हो सकती है।
बिहार में चुनाव की तैयारियों को लेकर चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) ज्ञानेश कुमार ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
CEC ने कहा, बिहार में SIR पूरी तरह सफल रहा। मतदाता सूची में यह सबसे बड़ी पहल रही।
उन्होंने बताया, ‘जिनके नाम-पता या उम्र में बदलाव हुआ है, उन्हें 15 दिन में नया वोटर कार्ड मिलेगा।’
बंगाल के दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड, अब तक 24 मौतें: कई लापता, हजारों टूरिस्ट फंसे
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रविवार को तेज बारिश के बाद हुई लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 24 हो गई है।
इनमें 7 बच्चे हैं। कई लोग अब भी लापता हैं। लैंडस्लाइड में कई घर बह गए।
दार्जिलिंग और सिक्किम का सड़क संपर्क देश के बाकी हिस्सों से टूट गया है। इसके कारण हजारों पर्यटक फंसे हैं।
दार्जिलिंग और कर्सियांग के बीच नेशनल हाइवे टूट गया है। मिरिक और दूधिया के पास लोहे का ब्रिज टूटने से दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी का वैकल्पिक रास्ता भी बंद है।
अलीपुरदुआर में रेल ट्रैक डूबने से तीन गाड़ियां रद्द की गईं। दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में चाय के बागान डूब गए हैं।
बंगाल के दार्जिलिंग और अन्य जिलों में 24 घंटे में लगभग 16 इंच बारिश हुई।
दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में मंगलवार सुबह तक भारी बारिश की आशंका है। इससे लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है।
राज्यसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी, जम्मू-कश्मीर के 4 और पंजाब में 1 पद खाली
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने 2 राज्यों की 5 सीटों पर राज्यसभा उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
वर्तमान में पंजाब की एक और जम्मू-कश्मीर की 4 राज्यसभा सीटें भरने के लिए उपचुनाव होगा.
पंजाब की सीट जून 2025 में संजीव अरोड़ा के विधायक बनने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने से खाली हुई थी.
जम्मू-कश्मीर की 4 सीटें गुलाम नबी आजाद, मीर मोहम्मद फयाज, शमशेर सिंह और नजीर अहमद लावे के रिटायरमेंट से खाली हैं.
मई 2025 में आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव हो चुका है, जो वी. विजयसाई रेड्डी के इस्तीफे पर से खाली हुई थी, लेकिन चुनाव आयोग फोकस इन 2 राज्यों के उपचुनाव, बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनाव पर है.
छिंदवाड़ा में 14 बच्चों की मौत, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में 11 बच्चों समेत जिले में 14 बच्चों की मौत प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ सिरप पीने से हुई है।
इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश में हड़कप मचा हुआ है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जबलपुर का प्रस्तावित दौरा निरस्त कर सोमवार को परासिया दौरे का कार्यक्रम आनन फानन में बनाया गया है।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 1.40 बजे छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पहुंचेंगे।
इसके बाद वह हेलीकॉप्टर के जरिए परासिया जाएंगे। दोपहर 1.55 से 3.25 तक परासिया में मृतक बच्चों के स्वजनों से मुलाकात करेंगे।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मृतक बच्चों के स्वजनों से मुलाकात करने पहुंच गए हैं।
Women’s World Cup 2025: इंदौर में आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मैच
इंदौर के होलकर स्टेडियम में सोमवार को वुमेंस इंटरनेशनल वर्ल्ड कप का दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
इस मैच के दौरान यातायात विभाग ने विशेष व्यवस्था की है।
हुकमचंद घंटाघर और पंचम की फेल की ओर से आने वाले दर्शकों का प्रवेश जंजीरावाला चौराहा से होगा।
लैंटर्न चौराहा की दिशा से आने वाले दर्शक केवल पैदल ही स्टेडियम तक पहुंच सकते हैं।
स्टेडियम में प्रवेश के लिए पासधारी वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
विवेकानंद स्कूल और बास्केटबाल कांप्लेक्स में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश घंटाघर की ओर से होगा।
स्टेडियम के अंदर और बाहर आईटीसी अभय प्रशाल में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश लैंटर्न चौराहे/यशवंत क्लब रोड से होगा।
बिना पासधारी वाहनों के लिए पार्किंग बाल विनय मंदिर स्कूल, एसजीएसआईटीएस और पंचम की फेल में की गई है।
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 24 जिलों में आज बारिश के आसार
मध्यप्रदेश में जाते-जाते मानसून जमकर बरस रहा है।
मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
बुधवार से मौसम के धीरे-धीरे साफ होने के भी आसार हैं।
रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बैतूल में 51, सिवनी में 36, श्योपुर में 33, भोपाल (शहर) में 27, सागर में 17, नर्मदापुरम में 14, धार में 10, दमोह में आठ, भोपाल (एयरपोर्ट पर) एवं शिवपुरी में पांच, छिंदवाड़ा में चार, गुना एवं पचमढ़ी में तीन, मलाजखंड में 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई।
मध्य प्रदेश के 24 जिलों भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में आज बारिश के आसार हैं।