भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज जीती: पांचवां मैच बारिश के कारण बेनतीजा
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टी-20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया है।
5 मैचों की टी-20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला भी बारिश के कारण बेनतीजा रहा है।
पहला मैच भी बेनतीजा हुआ था। सीरीज का चौथा और तीसरा मैच भारत ने जीता था। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीता था।
ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
भारत ने 4.5 ओवर में बगैर नुकसान के 52 रन ही बनाए थे कि मौसम खराब हो गया और खेल रोक दिया गया।
ओपनर अभिषेक शर्मा 23 और शुभमन गिल 29 रन पर नाबाद लौटे।
बिजली कड़कने के कारण कुछ सीटें भी खाली करानी पड़ी। थोड़ी देर बार बारिश भी शुरू हो गई। करीब दो घंटे की बारिश के बाद मैच बेनतीजा कर दिया गया।
अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए हैं।
उन्होंने 5 मैचों में 161.38 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए। इसमें एक फिफ्टी शामिल रही।
जम्मू-कश्मीर में सेना ने चलाया ‘Operation Pimple’, कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने बड़ा ऑपरेशन चलाया है।
कुपवाड़ा में सेना ने 2 घुसपैठियों को मार गिराया। सेना ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन पिंपल’ नाम दिया है।
चिनार कोर ने बताया कि इलाके की तलाशी अभी भी जारी है। सेना ने बताया कि खुफिया एजेंसी से इनपुट मिला था कि कुपवाड़ा में घुसपैठ हुई है।
इसके आधार पर सेना ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया था।
इस दौरान आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। तुरंत ही सेना ने आतंकियों का घेराव शुरू कर दिया।
आतंकियों ने सेना पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने भी फायरिंग की।
#UPDATE | OP Pimple | Two terrorists have been neutralised by the security forces in the ongoing operation. Search of the area in progress: Chinar Corps
A joint operation was launched in the Keran sector of Kupwara. Alert troops spotted suspicious activity and challenged, which… https://t.co/dS755lRhvD pic.twitter.com/AxsCY0mQtk
— ANI (@ANI) November 8, 2025
सीतामढ़ी में मोदी बोले- कट्टे वाली सरकार नहीं चाहिए
सीतामढ़ी में पीएम मोदी ने कहा, ‘ये चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा। इसलिए ये चुनाव बहुत अहम है।
जंगलराज वालों के प्रचार के गाने सुने हैं आपने। छोटे बच्चे मंच से कह रहे हैं, हमें रंगदार बनना है।’
‘क्या बिहार के बच्चों को रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर- इंजीनियर बनना चाहिए। बिहार में स्टार्टअप के सपने देखने वाले चाहिए, हैंड्सअप कहने वाले नहीं चाहिए। राजद वालों के प्रचार गाने सुनकर आप कांप जाएंगे। हम बच्चों के हाथों में लैप टॉप दे रहे हैं। राजद वाले कट्टा-दुनाली दे रहे हैं।’
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। RJD और कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकते हैं।’
‘इन लोगों ने बिहार पर कई सालों तक राज किया। इन लोगों ने आपके साथ सिर्फ विश्वासघात किया है। जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है।’
टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका: भारत अब तक ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज नहीं हारा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच आज ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुकाबला दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा, जिसका टॉस दोपहर 1.15 बजे होगा।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कभी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है, आज टीम के पास तीसरी बार सीरीज जीतने का मौका है।
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इंजरी से उभरने के बाद चौथे टी-20 से वापसी की थी।
वे आज का मुकाबला भी खेलेंगे। 5 टी-20 की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। पहला मैच बेनतीजा रहा था।
डायबिटीज-मोटापे से जूझ रहे लोगों को अमेरिकी वीजा मिलना मुश्किल
डायबिटीज, मोटापा और कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए अब अमेरिका में प्रवेश पाना मुश्किल हो सकता है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को दुनियाभर के अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को निर्देश दिया है कि वे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों को अमेरिका आने या रहने की अनुमति न दें।
यह नियम ‘पब्लिक चार्ज’ (सार्वजनिक बोझ) नीति पर आधारित है, जिसका मकसद ऐसे अप्रवासियों को रोकना है जो अमेरिकी सरकारी संसाधनों पर निर्भर हो सकते हैं।
इसमें वीजा अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे आवेदकों के हेल्थ, उम्र और फाइनेंशियल स्टेटस की जांच करें।
अगर कोई व्यक्ति भविष्य में महंगी चिकित्सा देखभाल या सरकारी सहायता पर निर्भर होने की संभावना रखता है, तो उसका वीजा रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
एमपी वेदर: ठंड ने इंदौर में 25 तो भोपाल में 10साल का रिकॉर्ड तोड़ा
मध्य प्रदेश के इस बार कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से नवंबर के पहले सप्ताह में ही मध्यप्रदेश ठिठुरने लग गया है।
शुक्रवार-शनिवार की रात में कई शहरों में रिकॉर्ड ठंड रही।
इंदौर में पिछले 25 साल में नवंबर में इतनी सर्दी कभी नहीं पड़ी।
यहां नवंबर की ठंड का ओवरऑल रिकॉर्ड 1938 का है। जब पारा 5.6 डिग्री पर पहुंचा था।
भोपाल में पारा 8.4 डिग्री रहा। यह 10 साल में दूसरा सबसे कम तापमान है।
पिछले साल पारा 8.2 डिग्री पर रह चुका है। ग्वालियर में 10.5 डिग्री, उज्जैन में 10.4 डिग्री और जबलपुर में पारा 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
राजगढ़ में लगातार दूसरी रात प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 7.4 डिग्री और रीवा में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश में आमतौर पर ठंड की दस्तक नवंबर के दूसरे पखवाड़े से होती है। यानी 15 नवंबर से ठंड का असर तेज होता है, जो जनवरी तक रहता है, लेकिन इस बार तेज सर्दी का असर एक सप्ताह पहले से ही हो रहा है।


