Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बुधवार की सुबह एक ऐसी खबर लेकर आई जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
राज्य के उपमुख्यमंत्री और कद्दावर नेता अजित पवार, जिन्हें प्यार से ‘अजित दादा’ कहा जाता था, अब हमारे बीच नहीं रहे।
बारामती एयरपोर्ट पर एक चार्टर्ड विमान के लैंडिंग के दौरान हुए हादसे में उनकी जान चली गई।
66 वर्षीय अजित पवार न केवल एक अनुभवी नेता थे, बल्कि जमीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे जिनकी पकड़ महाराष्ट्र की रग-रग पर थी।

हादसा कैसे हुआ?
मिली जानकारी के अनुसार, अजित पवार मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे।
वे वहां होने वाले पंचायत चुनाव के सिलसिले में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे।
सुबह करीब 8.45 बजे जब उनका विमान बारामती एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था, तभी तकनीकी खराबी या संतुलन बिगड़ने के कारण विमान रनवे से फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पुष्टि की है कि इस भयावह हादसे में अजित पवार के साथ उनके निजी सहायक (PA), सुरक्षाकर्मी और विमान के क्रू मेंबर समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई है।
बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित 6 लोगों के निधन की खबर अत्यंत दुखद, हृदयविदारक और दुर्भाग्यपूर्ण है।
भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें,
ॐ शांति! 🙏🏻#AjitPawar pic.twitter.com/cnfrzEuF7K— Gagan Pratap 🇮🇳 (@GaganPratapMath) January 28, 2026
पीएम मोदी और अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
इस खबर के फैलते ही देश के शीर्ष नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘X’ पर लिखा कि अजित पवार एक ऐसे नेता थे जिनका जनता से सीधा जुड़ाव था।
Shri Ajit Pawar Ji was a leader of the people, having a strong grassroots level connect. He was widely respected as a hardworking personality at the forefront of serving the people of Maharashtra. His understanding of administrative matters and passion for empowering the poor and… pic.twitter.com/mdgwwGzw4R
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2026
गृह मंत्री अमित शाह ने इसे अपनी व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि एनडीए परिवार ने एक मजबूत स्तंभ खो दिया है।
शाह ने याद किया कि अजित दादा हमेशा महाराष्ट्र के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए चर्चा करते थे।
आज एक दुःखद हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NDA के हमारे वरिष्ठ साथी अजीत पवार जी को खो देने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है।
अजीत पवार जी ने बीते साढ़े तीन दशकों में जिस प्रकार महाराष्ट्र के हर वर्ग के कल्याण के लिए खुद को समर्पित किया, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया…
— Amit Shah (@AmitShah) January 28, 2026
राष्ट्रपति और अन्य दिग्गजों का शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अजित पवार का असमय जाना महाराष्ट्र के विकास, विशेषकर सहकारी क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, श्री अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अजित पवार जी का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है। उन्हें महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव…
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 28, 2026
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने साथी को याद करते हुए भावुक नजर आए।
उन्होंने कहा कि “अजित दादा अपने वचन के पक्के थे। हमने एक टीम की तरह लाडली बहन योजना पर काम किया था, उनका जाना मेरे लिए भाई को खोने जैसा है।”
महाराष्ट्र में हुई भयानक विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी एवं अन्य लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। आदरणीय शरद पवार जी, सुप्रिया सुले जी और उनके समस्त परिवार एवं आदरणीय अजीत पवार जी के समर्थकों के प्रति गहरी…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 28, 2026
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने हादसे पर दुख जताया।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम श्री अजीत पवार जी का विमान दुर्घटना में निधन, अत्यंत दुःखद !
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
भावभीनी श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/kN1zLOGQWK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 28, 2026
इमरान प्रतापगढ़ी ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि दुर्घटना के असल कारणों का पता चल सके।
अजीत पवार साहब की विमान दुर्घटना में मौत की ख़बर बेहद अफ़सोसनाक है।
ख़ुदा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सब्र अता करे, भारत सरकार दुर्घटना की गहन जॉंच करवाये ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके। pic.twitter.com/nqWINHln1p— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) January 28, 2026
एक युग का अंत
अजित पवार का राजनीतिक सफर साढ़े तीन दशकों से भी लंबा रहा। वे बारामती की पहचान थे।
उनके निधन की खबर मिलते ही शरद पवार मुंबई से और सुप्रिया सुले दिल्ली से तुरंत बारामती के लिए रवाना हो गए। बारामती में सन्नाटा पसरा है और उनके समर्थकों की आंखें नम हैं।
नितिन गडकरी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अजित दादा की प्रशासनिक पकड़ और विकास की सोच अद्वितीय थी। विधानसभा में उनके साथ बिताए पल हमेशा याद रहेंगे।
महाराष्ट्राचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी यांच्या अपघाती निधनाचे वृत्त अतिशय धक्कादायक, दुर्दैवी आणि दुःखद आहे. त्यांना माझी भावपूर्ण श्रद्धांजली. गेली अनेक वर्षं राज्याच्या विधिमंडळात सोबत काम करताना अजितदादांशी अतिशय जवळचा संबंध राहिला आहे. त्यांचे प्रशासनिक कौशल्य, विकासात्मक…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 28, 2026
अजित पवार का जाना महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐसा शून्य पैदा कर गया है जिसे भरना नामुमकिन है।
प्रशासन पर उनकी मजबूत पकड़ और बिजली की गति से फैसले लेने की उनकी शैली हमेशा याद रखी जाएगी।
पूरा देश इस समय पवार परिवार के साथ खड़ा है और उन 5 परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त कर रहा है जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है।


