HomeTrending NewsPM मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रियंका गांधी तक, अजित पवार के...

PM मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रियंका गांधी तक, अजित पवार के निधन पर किसने क्या कहा?

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बुधवार की सुबह एक ऐसी खबर लेकर आई जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।

राज्य के उपमुख्यमंत्री और कद्दावर नेता अजित पवार, जिन्हें प्यार से ‘अजित दादा’ कहा जाता था, अब हमारे बीच नहीं रहे।

बारामती एयरपोर्ट पर एक चार्टर्ड विमान के लैंडिंग के दौरान हुए हादसे में उनकी जान चली गई।

66 वर्षीय अजित पवार न केवल एक अनुभवी नेता थे, बल्कि जमीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे जिनकी पकड़ महाराष्ट्र की रग-रग पर थी।

Ajit Pawar death, Ajit Pawar passed away, Ajit Pawar News, Ajit Pawar Plane Crash, Maharashtra Deputy CM, Baramati News, PM Modi, Ajit Pawar, Maharashtra Politics, DGCA Investigation

हादसा कैसे हुआ?

मिली जानकारी के अनुसार, अजित पवार मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे।

वे वहां होने वाले पंचायत चुनाव के सिलसिले में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे।

सुबह करीब 8.45 बजे जब उनका विमान बारामती एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था, तभी तकनीकी खराबी या संतुलन बिगड़ने के कारण विमान रनवे से फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Ajit Pawar death, Ajit Pawar passed away, Ajit Pawar News, Ajit Pawar Plane Crash, Maharashtra Deputy CM, Baramati News, PM Modi, Ajit Pawar, Maharashtra Politics, DGCA Investigation

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पुष्टि की है कि इस भयावह हादसे में अजित पवार के साथ उनके निजी सहायक (PA), सुरक्षाकर्मी और विमान के क्रू मेंबर समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई है।

पीएम मोदी और अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

इस खबर के फैलते ही देश के शीर्ष नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘X’ पर लिखा कि अजित पवार एक ऐसे नेता थे जिनका जनता से सीधा जुड़ाव था।

गृह मंत्री अमित शाह ने इसे अपनी व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि एनडीए परिवार ने एक मजबूत स्तंभ खो दिया है।

शाह ने याद किया कि अजित दादा हमेशा महाराष्ट्र के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए चर्चा करते थे।

राष्ट्रपति और अन्य दिग्गजों का शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अजित पवार का असमय जाना महाराष्ट्र के विकास, विशेषकर सहकारी क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने साथी को याद करते हुए भावुक नजर आए।

उन्होंने कहा कि “अजित दादा अपने वचन के पक्के थे। हमने एक टीम की तरह लाडली बहन योजना पर काम किया था, उनका जाना मेरे लिए भाई को खोने जैसा है।”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने हादसे पर दुख जताया।

इमरान प्रतापगढ़ी ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि दुर्घटना के असल कारणों का पता चल सके।

एक युग का अंत

अजित पवार का राजनीतिक सफर साढ़े तीन दशकों से भी लंबा रहा। वे बारामती की पहचान थे।

उनके निधन की खबर मिलते ही शरद पवार मुंबई से और सुप्रिया सुले दिल्ली से तुरंत बारामती के लिए रवाना हो गए। बारामती में सन्नाटा पसरा है और उनके समर्थकों की आंखें नम हैं।

नितिन गडकरी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अजित दादा की प्रशासनिक पकड़ और विकास की सोच अद्वितीय थी। विधानसभा में उनके साथ बिताए पल हमेशा याद रहेंगे।

अजित पवार का जाना महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐसा शून्य पैदा कर गया है जिसे भरना नामुमकिन है।

प्रशासन पर उनकी मजबूत पकड़ और बिजली की गति से फैसले लेने की उनकी शैली हमेशा याद रखी जाएगी।

पूरा देश इस समय पवार परिवार के साथ खड़ा है और उन 5 परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त कर रहा है जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है।

- Advertisement -spot_img