Homeन्यूजबालक बुद्धि vs बैल बुद्धि: 9 दिन बाद कांग्रेस का PM Modi...

बालक बुद्धि vs बैल बुद्धि: 9 दिन बाद कांग्रेस का PM Modi पर पलटवार

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Balak Buddhi vs Bail Buddhi: पीएम मोदी ने 2 जुलाई 2024 को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था और उन्हें बालक बुद्धि बता दिया था।

कांग्रेस ने 9 दिन बाद जवाबी हमला बोला है और पीएम मोदी को बैल बुद्धि का बताया है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई वीडियो (Balak Buddhi vs Bail Buddhi) जारी किए हैं, जिसमें मोदी की पुराने बयानों को लेकर खिल्ली उड़ाई जा रही है।

बता दें कि संसद सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नीट, बेरोजगारी, अग्निवीर जैसे मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर रहे थे।

इस दौरान सत्ता पक्ष लगातार राहुल गांधी के भाषण के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत करता रहा।

वहीं, जब पीएम मोदी के बोलने की बारी आई तो उन्होंने अपनी पिछली दो सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अरे भाई बालक बुद्धि को समझाओ कि वो हमारे खिलाफ तीसरी बार में जीते नहीं बल्कि हारे हैं।

https://twitter.com/Nationalist0009/status/1808168455725895687

वहीं, अब सोशल मीडिया पर जब बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस नेता को बालक बुद्धि कहकर ट्रोल करना शुरू किया तो अब कांग्रेस ने पूरे 9 दिन बाद पलटवार (Balak Buddhi vs Bail Buddhi) किया है।

बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस की तरफ से एक पोस्ट किया गया है जिसमें पीएम मोदी के एक बयान को शेयर करते हुए कांग्रेस ने सिर्फ ‘बैल बुद्धि’ लिखा है।

हालांकि इस पोस्ट में कही भी प्रधानमंत्री मोदी का नाम शामिल नहीं है, लेकिन पोस्ट को देखकर साफ-साफ लग रहा है कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को बैल बुद्धि कहा है।

https://twitter.com/INCIndia/status/1811019668200599995

बहरहाल बालक बुद्धि बनाम बैल बुद्धि भक्तों और चमचों से इतर आम लोगों को कितनी रास आती है ये कहना मुश्किल है।

हां, इतना जरूर है कि ये हिंदुस्तानी सियासत की गिरती साख की मिसाल जरूर साबित होगी।

- Advertisement -spot_img