Homeन्यूज"बिहार का बच्चा अब डॉक्टर-इंजीनियर बनेगा, नहीं चाहिए कट्टा वाली सरकार"- PM...

“बिहार का बच्चा अब डॉक्टर-इंजीनियर बनेगा, नहीं चाहिए कट्टा वाली सरकार”- PM मोदी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi Bihar Rally बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है।

इसी कड़ी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी में एक विशाल रैली को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने विपक्षी महागठबंधन, विशेषकर आरजेडी और कांग्रेस पर कड़े हमले बोले।

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि ‘जंगलराज’ के दौर में बिहार बर्बाद हुआ और उद्योग-धंधे चौपट हो गए।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का रास्ता तय करेगा, इसलिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है।

‘बच्चों को रंगदार नहीं, डॉक्टर-इंजीनियर बनाना है’

पीएम मोदी ने अपने भाषण में आरजेडी के चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए एक चौंकाने वाला आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “जंगलराज वालों के प्रचार के गाने सुने हैं आपने। छोटे-छोटे मासूम बच्चों से मंच पर कहलवाया जा रहा है कि ‘हमें रंगदार बनना है’।”

पीएम मोदी ने जनता से सवाल किया, “क्या बिहार के बच्चों को रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर-इंजीनियर बनना चाहिए? हम बच्चों के हाथों में लैपटॉप दे रहे हैं, जबकि राजद वाले उन्हें कट्टा-दुनाली (बंदूक) थमाना चाहते हैं।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार को ‘हैंड्सअप’ (हाथ ऊपर) करने वालों की नहीं, बल्कि ‘स्टार्टअप’ शुरू करने वाले युवाओं की जरूरत है।

‘कट्टा-क्रूरता इनकी पहचान, विकास नहीं कर सकते’

प्रधानमंत्री ने आरजेडी और कांग्रेस पर लगातार तीखे प्रहार करते हुए कहा कि ये दल बिहार का विकास नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा, “जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां आरजेडी और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता।”

पीएम मोदी ने बिहार की जनता से अपील की कि उन्हें ‘कट्टा वाली सरकार’ नहीं चाहिए, बल्कि विकास और सुरक्षा देने वाली सरकार चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि चुनाव के पहले चरण में ही जनता ने ‘जंगलराज’ के समर्थकों को ’65 वोल्ट का झटका’ दे दिया है।

मां सीता की धरती से जुड़ा राम मंदिर का जिक्र

सीतामढ़ी को मां सीता की नगरी बताते हुए पीएम मोदी ने एक व्यक्तिगत संस्मरण साझा किया।

उन्होंने बताया, “6 साल पहले 8 नवंबर, 2019 को मैं यहां आया था। अगले दिन सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर पर फैसला आना था। मैंने मन ही मन मां सीता से प्रार्थना की थी कि फैसला रामलला के पक्ष में आए। सीता मइया की धरती से मांगी गई प्रार्थना कभी खाली नहीं जाती। ऐसा ही हुआ और फैसला राम मंदिर के पक्ष में आया।”

उन्होंने अपनी विभिन्न योजनाओं के वादों को पूरा करने का हवाला देते हुए कहा, “मोदी ने जो गारंटी दी, वह पूरी की। राम मंदिर बना, आर्टिकल 370 हटा, वन रैंक वन पेंशन लागू हुई।”

छठ पर्व के अपमान पर उठाए सवाल

पीएम मोदी ने विपक्ष पर बिहार के लोकपर्व छठ का अपमान करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस और आरजेडी के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। क्या बिहार की माताएं-बहनें यह अपमान बर्दाश्त करेंगी? मैं जानता हूं कि छठी मैया के इस अपमान को बिहार का कोई भी व्यक्ति नहीं भूलेगा।”

उन्होंने लोगों से इस चुनाव में इस बात को याद रखने की अपील की।

महिला रोजगार योजना और भ्रष्टाचार पर हमला

प्रधानमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की महिला रोजगार योजना का उदाहरण देते हुए कहा, “अगर जंगलराज होता तो आपके हक का पैसा भी लूट लिया जाता।”

उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे रह जाता था। आज अगर पटना से एक रुपया निकलता है तो पूरे 100 पैसे आपके खाते में पहुंचते हैं।”

इसके जरिए उन्होंने पुरानी कांग्रेस सरकारों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रहार किया।

- Advertisement -spot_img