PM Modi Bihar Rally बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है।
इसी कड़ी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी में एक विशाल रैली को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने विपक्षी महागठबंधन, विशेषकर आरजेडी और कांग्रेस पर कड़े हमले बोले।
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि ‘जंगलराज’ के दौर में बिहार बर्बाद हुआ और उद्योग-धंधे चौपट हो गए।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का रास्ता तय करेगा, इसलिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है।
‘बच्चों को रंगदार नहीं, डॉक्टर-इंजीनियर बनाना है’
पीएम मोदी ने अपने भाषण में आरजेडी के चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए एक चौंकाने वाला आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “जंगलराज वालों के प्रचार के गाने सुने हैं आपने। छोटे-छोटे मासूम बच्चों से मंच पर कहलवाया जा रहा है कि ‘हमें रंगदार बनना है’।”
पीएम मोदी ने जनता से सवाल किया, “क्या बिहार के बच्चों को रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर-इंजीनियर बनना चाहिए? हम बच्चों के हाथों में लैपटॉप दे रहे हैं, जबकि राजद वाले उन्हें कट्टा-दुनाली (बंदूक) थमाना चाहते हैं।”
#WATCH | Bihar | Addressing a public rally in Sitamarhi, PM Modi says, “What does RJD want to do for the children of Bihar is clearly visible in their election campaign. Listen to the songs and slogans of the Jungle Raj people. You will be shocked. On RJD’s stages, innocent… pic.twitter.com/LzpUnhANZM
— ANI (@ANI) November 8, 2025
उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार को ‘हैंड्सअप’ (हाथ ऊपर) करने वालों की नहीं, बल्कि ‘स्टार्टअप’ शुरू करने वाले युवाओं की जरूरत है।
‘कट्टा-क्रूरता इनकी पहचान, विकास नहीं कर सकते’
प्रधानमंत्री ने आरजेडी और कांग्रेस पर लगातार तीखे प्रहार करते हुए कहा कि ये दल बिहार का विकास नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा, “जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां आरजेडी और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता।”
पीएम मोदी ने बिहार की जनता से अपील की कि उन्हें ‘कट्टा वाली सरकार’ नहीं चाहिए, बल्कि विकास और सुरक्षा देने वाली सरकार चाहिए।
उन्होंने दावा किया कि चुनाव के पहले चरण में ही जनता ने ‘जंगलराज’ के समर्थकों को ’65 वोल्ट का झटका’ दे दिया है।
बिहार में जंगलराज की वापसी के लिए RJD कितना बेचैन है, इसका पता चुनाव अभियान में वायरल हो रहे उसके गानों से चलता है। इनमें गरीब, दलित-महादलित और अति पिछड़े समाज के लोगों को डराने का प्रयास साफ नजर आता है। pic.twitter.com/BahxnAe7Vd
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2025
मां सीता की धरती से जुड़ा राम मंदिर का जिक्र
सीतामढ़ी को मां सीता की नगरी बताते हुए पीएम मोदी ने एक व्यक्तिगत संस्मरण साझा किया।
उन्होंने बताया, “6 साल पहले 8 नवंबर, 2019 को मैं यहां आया था। अगले दिन सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर पर फैसला आना था। मैंने मन ही मन मां सीता से प्रार्थना की थी कि फैसला रामलला के पक्ष में आए। सीता मइया की धरती से मांगी गई प्रार्थना कभी खाली नहीं जाती। ऐसा ही हुआ और फैसला राम मंदिर के पक्ष में आया।”
उन्होंने अपनी विभिन्न योजनाओं के वादों को पूरा करने का हवाला देते हुए कहा, “मोदी ने जो गारंटी दी, वह पूरी की। राम मंदिर बना, आर्टिकल 370 हटा, वन रैंक वन पेंशन लागू हुई।”
बिहार की हमारी बहनों और बेटियों का NDA में इसलिए अटूट भरोसा है, क्योंकि हमने उनके रोजगार और स्वरोजगार को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। pic.twitter.com/ATB478jdnJ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2025
छठ पर्व के अपमान पर उठाए सवाल
पीएम मोदी ने विपक्ष पर बिहार के लोकपर्व छठ का अपमान करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस और आरजेडी के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। क्या बिहार की माताएं-बहनें यह अपमान बर्दाश्त करेंगी? मैं जानता हूं कि छठी मैया के इस अपमान को बिहार का कोई भी व्यक्ति नहीं भूलेगा।”
उन्होंने लोगों से इस चुनाव में इस बात को याद रखने की अपील की।
बिहार में लोकतंत्र के उत्सव में कितना उत्साह और उमंग है, इसे पूरी दुनिया ने कल के मतदान में भी देखा है। pic.twitter.com/ILfsz70pQW
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2025
महिला रोजगार योजना और भ्रष्टाचार पर हमला
प्रधानमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की महिला रोजगार योजना का उदाहरण देते हुए कहा, “अगर जंगलराज होता तो आपके हक का पैसा भी लूट लिया जाता।”
उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे रह जाता था। आज अगर पटना से एक रुपया निकलता है तो पूरे 100 पैसे आपके खाते में पहुंचते हैं।”
इसके जरिए उन्होंने पुरानी कांग्रेस सरकारों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रहार किया।


