Homeन्यूजबिहार कांग्रेस ने पोस्ट किया PM मोदी की मां का AI वीडियो:...

बिहार कांग्रेस ने पोस्ट किया PM मोदी की मां का AI वीडियो: गिरिराज बोले- “राहुल गांधी की मां नकली हैं”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi Mother AI video: बिहार कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी मां का एक AI जनरेटेड वीडियो जारी किया जिस पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है।

इस वीडियो के कारण कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रही हैं।

यह मामला शुरू हुआ बीते 27 अगस्त से, जब बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक स्वागत मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी गई।

इस घटना के बाद से ही बिहार की सियासत गर्म है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी 2 सितंबर को इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी दिवंगत मां को गाली दी गई है, जिसकी वजह से उन्हें और बिहार की जनता को बहुत दुख हुआ है।

PM Modi, PM Modi ai video, PM Modi AI, PM Modi mother, PM Modi mother AI video, Bihar Congress, Rahul Gandhi, abuse of PM's mother, AI video controversy, Bihar politics, Congress vs BJP, Narendra Modi's mother, Giriraj Singh, Bihar elections, AI generated content, political controversy
PM Modi mother AI video
PM Modi, PM Modi ai video, PM Modi AI, PM Modi mother, PM Modi mother AI video, Bihar Congress, Rahul Gandhi, abuse of PM's mother, AI video controversy, Bihar politics, Congress vs BJP, Narendra Modi's mother, Giriraj Singh, Bihar elections, AI generated content, political controversy
PM Modi mother AI video
PM Modi, PM Modi ai video, PM Modi AI, PM Modi mother, PM Modi mother AI video, Bihar Congress, Rahul Gandhi, abuse of PM's mother, AI video controversy, Bihar politics, Congress vs BJP, Narendra Modi's mother, Giriraj Singh, Bihar elections, AI generated content, political controversy
PM Modi mother AI video

इसके ठीक बाद, बिहार BJP ने एक AI जनरेटेड वीडियो जारी किया।

इस वीडियो में राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री पद को लेकर आपस में बहस करते हुए दिखाया गया था।

इसके जवाब में, अब बिहार कांग्रेस ने भी एक AI वीडियो जारी किया है, जिसने आग में घी का काम किया है और राजनीतिक हल्कों में तूफान ला दिया है।

कांग्रेस के वीडियो में आखिर है क्या?

बिहार कांग्रेस ने अपने एक्स (पहले का ट्विटर) अकाउंट पर एक 36 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है।

इस वीडियो को AI तकनीक की मदद से बनाया गया है।

वीडियो में दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दिखने वाले एक शख्स के सपने में उनकी मां हीराबेन जैसी दिखने वाली एक बुजुर्ग महिला आती हैं। वह महिला उनसे कहती हैं:

  • “अरे बेटा, पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स (वीडियो) बनवाई और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो।”
  • “तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे?”

वीडियो के कैप्शन में लिखा था- “साहब के सपनों में आईं मां। देखिए रोचक संवाद।”

BJP और NDA गठबंधन ने कसा हमला

इस वीडियो को लेकर BJP और उसके सहयोगी दलों ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सबसे कड़ा हमला करते हुए कहा, “राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं। जैसे उनकी नकली मां है, अपनी मां की इज्जत का ख्याल नहीं है। वह दूसरे की मां को कहां से सम्मान देंगे।” उन्होंने मांग की कि इसके लिए कांग्रेस को सामाजिक और कानूनी रूप से सजा मिलनी चाहिए और उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होना चाहिए।

  • BJP प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस “नीचता के अंतिम पायदान” पर पहुंच गई है और उन्हें “मां-बेटे के रिश्ते की भावना की कद्र नहीं है।”

  • JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने इसे कांग्रेस की “हताशा और बौखलाहट” बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए आने वाला समय बहुत मुश्किल होगा।

  • बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार कांग्रेस “बिहार की संस्कृति और संस्कार से दूर जा चुकी है” और यह “अराजकता का प्रतीक” है।

RJD ने BJP पर लगाया यह आरोप

विपक्षी गठबंधन के सदस्य RJD ने इस पूरे मामले में BJP पर पलटवार किया है।

RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि BJP बिहार में हो रही वास्तविक समस्याओं जैसे अत्याचार, हत्याएं, बेरोजगारी और लाठीचार्ज से ध्यान हटाने के लिए “इमोशनल कार्ड” खेल रही है।

उन्होंने कहा कि BJP को उन माताओं के आंसू भी पोंछने चाहिए जिनके बच्चे बेरोजगार हैं।

Election Commission, Rahul Gandhi, vote theft, affidavit, Priyanka Gandhi, election rigging, voter list dispute, Bengaluru, Rahul Gandhi press conference, Rahul Gandhi allegations, Rahul Gandhi vote theft, Election Commission affidavit,
Rahul Gandhi

तकनीक का गलत इस्तेमाल चिंता का विषय

यह घटना दर्शाती है कि कैसे AI जैसी उन्नत तकनीक अब राजनीतिक प्रचार और आपत्तिजनक हमलों का हिस्सा बन रही है।

दोनों ही प्रमुख दल अब एक-दूसरे पर AI का इस्तेमाल करके झूठा और भड़काऊ कंटेंट बनाने का आरोप लगा रहे हैं।

इससे न केवल राजनीतिक बहस का स्तर गिर रहा है, बल्कि मृतक लोगों और उनके प्रति लोगों की भावनाओं से भी खिलवाड़ हो रहा है।

आने वाले समय में चुनावी प्रक्रिया में AI के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देशों की जरूरत महसूस की जा रही है।

अब देखना यह है कि इस विवाद का असर बिहार की जनता पर क्या पड़ता है और आगे चुनाव प्रचार में तकनीक की भूमिका क्या रहती है।

- Advertisement -spot_img