Homeन्यूजPM मोदी के खिलाफ नारों को लेकर संसद में जमकर हंगामा, BJP...

PM मोदी के खिलाफ नारों को लेकर संसद में जमकर हंगामा, BJP ने कहा- सोनिया गांधी माफी मांगें

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi insult Parliament uproar: दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली के दौरान लगाए गए विवादित नारों ने सोमवार को संसद में भारी हंगामा खड़ा कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ जैसे नारों का विरोध करते हुए भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की।

इस मुद्दे पर इतना विवाद हुआ कि संसद के दोनों सदन सुबह के कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित हो गए।

संसद में तीखी बहस, माफी की मांग

लोकसभा में भाजपा सांसद किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, “यह बहुत ही शर्मनाक है और कांग्रेस नेतृत्व को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। इस सदन में हम लोग अलग-अलग पार्टी के सदस्य हैं, हम लोग एक दूसरे के विरोधी हैं, दुश्मन नहीं।”

रिजिजू ने 2014 की एक घटना को याद दिलाते हुए कहा, “2014 में भाजपा के एक सांसद ने विरोधियों के खिलाफ एक गलत शब्द इस्तेमाल किया था। इसके बाद पीएम मोदी ने तुरंत अपने सांसद को माफी मांगने को कहा और उन्होंने माफी मांगी। लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही है।”

राज्यसभा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “कल कांग्रेस की रैली में जिस तरह के नारे लगाए गए, वो उनकी सोच और मानसिकता को दिखाता है। एक प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की बात कहना बहुत ही निंदनीय है। इसके लिए विपक्ष की नेता और सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।”

BJP का आरोप: कांग्रेस नेता की मुगलों जैसी मानसिकता

भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी सोच मुगलों जैसी हो गई है।

राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “कांग्रेस मोदी जी की मौत की कामना कर रही है। उनकी मुस्लिम लीग और माओवादी सोच सबके सामने आ गई है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का भी वही हाल होगा जो औरंगजेब के समय मुगलों का हुआ था।”

त्रिवेदी ने नेहरू-गांधी परिवार और मुगल साम्राज्य के बीच समानता दिखाते हुए कहा, “जिस तरह मुगल साम्राज्य में छह शासकों – बाबर, हुमायूं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब के बाद साम्राज्य समाप्त हो गया, उसी तरह कांग्रेस पर भी नेहरू परिवार के छह लोगों ने शासन किया है। राहुल गांधी छठे हैं और इनके बाद कांग्रेस का भी मुगलों जैसा हश्र होगा।”

रैली में कांग्रेस नेताओं के बयान

रामलीला मैदान में आयोजित रैली को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने संबोधित किया।

राहुल गांधी ने कहा, “पीएम मोदी का कॉन्फिडेंस खत्म हो गया है। अमित शाह के हाथ कांपते हैं। वो जानते हैं कि उनकी चोरी पकड़ी गई है। चुनाव आयुक्त बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “आज पीएम मोदी बड़े-बड़े राष्ट्रपतियों के साथ हाथ में हाथ डालकर फोटो खिंचाते हैं, लेकिन जनता के साथ नहीं खड़े होते। जनता का विश्वास मोदी-शाह से हट चुका है। आज इनको चुनाव आयोग की जरूरत है, इसके बिना ये नहीं जीत सकते।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस रैली में हिस्सा लिया और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

Sonia Gandhi, Voter ID, Rahul Gandhi, Election Commission, Amit Malviya, BJP's allegations, Anurag Thakur, SIR, Voter List Dispute, Bihar Voter Verification, Sonia Gandhi Voter ID, Vote Theft, Rigging in Elections, Voter List Dispute, Sonia Gandhi Voter Record, Rahul Gandhi vs Election Commission, BJP's allegations, Anurag Thakur Press Conference

विपक्ष का पक्ष: वोट चोरी के खिलाफ जनता का गुस्सा

विवादित नारे लगाने वाली कांग्रेस नेता मंजू लता मीणा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे सिर्फ वोट चोरी को लेकर जनता के गुस्से को दिखा रही थीं।

मीणा, जो जयपुर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष भी हैं, ने कहा, “वोट में धांधली को लेकर जनता में बहुत गुस्सा है। भाजपा ने वोट में धांधली करके ये सरकारें बनाई हैं और चुनाव आयोग भी उनके निर्देशों के अनुसार काम कर रहा है।”

कांग्रेस ने यह रैली विशेष रूप से वोट चोरी के आरोपों को लेकर आयोजित की थी।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने इससे पहले तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की हैं और चुनाव आयोग को मोदी सरकार की “B टीम” तक कहा है।

सांसदों की जिम्मेदारी

लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, लेकिन आलोचना की एक सीमा भी होती है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के लिए चिंताजनक हैं और राजनीतिक दलों को संवाद की भाषा पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।

देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों के प्रति सम्मान बनाए रखना सभी राजनीतिक दलों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

- Advertisement -spot_img