Homeन्यूजMP में कम मतदान: मंत्रियों को शाह की डांट रही बेअसर!

MP में कम मतदान: मंत्रियों को शाह की डांट रही बेअसर!

और पढ़ें

भोपाल। हिंदी हार्टलैंड मध्य प्रदेश में चौथे चरण के साथ ही सभी 29 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। चौथे चरण की 8 सीटों पर वोटिंग का आंकड़ा करीब 72 प्रतिशत रहा।

ये आंकड़ा भी पहले, दूसरे और तीसरे चरण की तरह पिछले चुनाव के मुकाबले कम ही रहा है। प्रदेश की सभी 29 सीटों की बात करें तो इस चुनाव में 66.77 फीसदी वोटिंग हुई है जो 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब 4 फीसदी कम है।

2019 के चुनाव में प्रदेश की 29 सीटों पर 71.16% वोटिंग हुई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 23 सीटों पर वोटिंग घटी है जबकि 6 सीटों पर मतदान ज्यादा हुआ है।

मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 सीटों पर 66.77 फीसदी वोटिंग हुई है जो विधानसभा चुनाव से करीब 10 प्रतिशत कम है।

विधानसभा चुनाव की अपेक्षा लोकसभा चुनाव में 10 फीसदी तक कम मतदान ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को चिंता में डाल दिया है। बीजेपी में अब इस बात की चर्चा है कि क्या शिवराज सिंह चौहान को साइड लाइन करने से कम मतदान हुआ है।

क्या शिवराज के ना होने से लाड़ली बहनों ने मतदान में उत्साह नहीं दिखाया। क्या जमीनी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत से प्रचार नहीं किया। क्या बीजेपी में अतिआत्मविश्वास भी कम मतदान का कारण रहा है।

क्या मंत्रियों को ज्यादा मतदान कराने की अमित शाह की चेतवानी भी बेअसर रही है। जिन हाईप्रोफाइल सीटों पर शिवराज-सिंधिया जैसे दमदार प्रत्याशी थे उनकी छवि के कारण वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है।

क्या इन नेताओं को उनके गढ़ तक सीमित करना बीजेपी को महंगा पड़ सकता है। कम वोटिंग बीजेपी को नुकसान पहुंचाएगी तो कांग्रेस को कितना फायदा होगा। ऐसे अनगिनत सवाल हैं जो बीजेपी के अंदर खाने चर्चा का विषय बने हुए हैं।

दूसरी तरफ, राजनीतिक विशलेषकों का मानना है कि इस बार राम लहर और मोदी के बावजूद कांग्रेस 3 से 4 सीटें झटक कर बीजेपी के मिशन 29 को रोकने में कामयाब हो सकती है।

यदि ऐसा हुआ तो प्रदेश को लेकर बीजेपी क्या नया फैसला लेगी? लेकिन, ये अनुमान भर है और असली फैसला तो 4 जून को ही आएगा।

कम मतदान मिशन 29 में रुकावट !

  • MP की सभी 29 सीटों पर 66.77% वोटिंग हुई
  • 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब 4% कम है
  • 2019 के चुनाव में प्रदेश की 29 सीटों पर 71.16% वोटिंग हुई थी
  • 2019 के चुनाव के मुकाबले इस बार 23 सीटों पर वोटिंग घटी
  • इस बार 6 सीटों पर मतदान ज्यादा हुआ
  • 2023 के विधानसभा चुनाव में 77.15% मतदान हुआ था
  • 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों पर 66.77% वोटिंग हुई
  • ये विधानसभा चुनाव से करीब 10% कम है
- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October