MP Budget Funny Memes: पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को लेकर अब चर्चाएं तेज हो गई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जहां बिहार और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों को भर-भर कर योजनाएं दी हैं।
वहीं दूसरे राज्यों के लिए नाममात्र की घोषणाएं हुई हैं। खासकर मध्य प्रदेश को तो कुछ भी नहीं मिला।
फूटा लोगों का गुस्सा
इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गु्स्सा फूट पड़ा और लोग सोशल मीडिया साइट X पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
लोगों का कहना है कि जिस एमपी में बीजेपी को 29 में सें 29 सीट मिली। वहां योजनाओं के नाम पर जनता को ठेंगा दिखा दिया है।
People of Madhya Pradesh after the Budget. #MadhyaPradesh #Budget2024 #IncomeTax #NirmalaSitharaman #narendermodi #middleclass pic.twitter.com/6szhkj2U7R
— KOSH GUPTA 🇮🇳 (@koshgupta) July 23, 2024
Madhyapradesh people watching Bihar getting 26,000 crore. #Budget2024 pic.twitter.com/ahx4lWucW4
— Prayag (@theprayagtiwari) July 23, 2024
वहीं जिन राज्यों में लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन की सरकार बनाई गई हैं, उन्हें ट्रेन, एयरपोर्ट, सड़क और कॉलेज समेत सब कुछ दे दिया है।
ये भी पढ़ें- Bihar in Budget 2024: बजट में बिहार की बल्ले-बल्ले, वित्त मंत्री ने दीं ये 10 बड़ी सौगात
फनी मीम भी हुए वायरल
इस बीच एमपी की जनता की हालत देखते हुए सोशल मीडिया पर कुछ फनी मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं जो अब वायरल हो रहे हैं।
आप भी देखिए ये फनी मीम…
Madhya Pradesh People Reaction-#Budget2024 pic.twitter.com/ghvoooiYZK
— Aakruti Toshi Sharma (@3_aakrutitoshi) July 23, 2024
प्रदेश में है भाजपा की सरकार
बता दें कि दिसंबर 2023 में ही डॉक्टर मोहन यादव विधानसभा चुनाव जीतकर एमपी के नए सीएम बने हैं और लोकसभा चुनाव में भी जनता ने बीजेपी की सरकार का पूरा सपोर्ट किया था। फिर भी उनके हाथ खाली रह गए।
ये भी पढ़ें- Budget 2024: अमित शाह, शिवराज या नितिन गडकरी, किसके मंत्रालय को मिला सबसे ज्यादा पैसा