Homeन्यूजरील बनाकर बुरी फंसी युवती, माफी मांगी फिर भी हो गया केस...

रील बनाकर बुरी फंसी युवती, माफी मांगी फिर भी हो गया केस दर्ज

और पढ़ें

Case On Indore Viral Girl: इंदौर में कम कपड़े पहन कर रील बनाने वाली युवती की मुश्किलें और बढ़ गई है।

हिंदू संगठनों की शिकायत पर युवती के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

युवती ने रील वायरल होने के बाद आपति आने पर सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी।

बजरंग दल की शिकायत पर केस दर्ज

इंदौर के छप्पन दुकान और मेघदूत चौपाटी पर रील बनाकर उसे वायरल करने वाली युवती के खिलाफ तुकोगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के जिला संयोजक लक्की रघुवंशी की शिकायत पर पुलिस ने अश्लीलता फैलाने के मामले में युवती पर केस दर्ज किया है।

लक्की रघुवंशी ने कहा कि 56 दुकान पर पर्यटक और पारिवारिक लोग भी आते हैं।

इस कृत्य से उनकी भावनाएं आहात होने के साथ शहर की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है।

युवती का नाम इंस्ट्राग्राम वीडियो से ही पता चला, जिसके बाद पुलिस ने मामले में युवती पर कारवाई की है।

सड़कों पर ब्रा में घूमती युवती का वीडियो वायरल

कुछ दिनों पहले एक युवती का वीडियो जमकर वायरल हुआ था।

वीडियो में भीड़ वाली जगह पर ये युवती बिकनी में आराम से घूमती दिखी थी।

जिसके कारण मौजूद लोग असहज हो गए थे।

वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसका खूब विरोध जताया।

पूरी खबर यहां पढ़ें – चौपाटी पर बिकनी पहने युवती का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों ने दर्ज कराई थाने में शिकायत

पहले किया चैलेंज, फिर बाद में मांगी माफी

ये वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया था।

इस मामले में हिंदू संगठनों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी तक दी थी।

पहले तो युवती ने संस्कार की सीख मिलने पर लोगों को ही चैलेंज कर दिया था।

इसके बाद युवती का एक और वीडियो आया जिसमें वो हाथ जोड़कर माफी मांगती नजर आई थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें – पहले ब्रा पहनकर सड़कों पर निकली, विवाद बढ़ने पर किया चैलेंज और अब मांगी माफी

ये खबर भी पढ़ें – 5 साल की बच्ची का शव घर के सामने वाले फ्लैट में मिला, 3 दिन से लापता थी मासूम

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October