Homeन्यूज3% DA बढ़ने के बाद मिलेगा 58% महंगाई भत्ता, 49 लाख कर्मचारी...

3% DA बढ़ने के बाद मिलेगा 58% महंगाई भत्ता, 49 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर्स को फायदा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

DA Hike 2025: केंद्र सरकार ने दिवाली और दशहरे के त्योहार से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को एक बड़ी खुशखबरी दी है।

बुधवार, 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते (डीए) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।

इस बढ़ोतरी के साथ ही अब डीए 55% से बढ़कर 58% हो गया है।

इस फैसले का सीधा फायदा देश के लगभग 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख से अधिक पेंशनरों को मिलेगा।

कब से लागू होगा नया DA और कब मिलेगा एरियर?

यह डीए वृद्धि 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी मानी जाएगी।

इसका मतलब है कि कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का बकाया यानी अरेअर्स (Arrears) भी मिलेगा।

सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि यह बकाया राशि दिवाली से पहले, अक्टूबर महीने के वेतन के साथ ही कर्मचारियों के खातों में जमा करा दी जाएगी।

त्योहारी सीजन में इस कदम से कर्मचारियों की आमदनी में अच्छा-खासा इजाफा होगा।

सरकार पर कितना पड़ेगा वित्तीय बोझ?

इस 3% डीए वृद्धि का केंद्र सरकार के खजाने पर काफी असर पड़ेगा।

अनुमान है कि इससे सरकार पर 10,084 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ आएगा।

यह राशि कर्मचारियों के वेतन और पेंशनरों को मिलने वाले अतिरिक्त भत्ते के रूप में खर्च की जाएगी।

पिछली बार कितनी हुई थी बढ़ोतरी?

डीए में समय-समय पर बदलाव होता रहता है।

इससे पहले, मार्च 2025 में डीए में सिर्फ 2% की बढ़ोतरी की गई थी, जो पिछले 7 साल में सबसे कम इजाफा था।

आमतौर पर यह बढ़ोतरी 3% से 4% के बीच होती है।

इसलिए, इस बार 3% की बढ़ोतरी को एक सामान्य और अपेक्षित कदम माना जा रहा है।

जानें क्या है विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) चुनाव आयोग का कहना है कि वोटर लिस्ट को पारदर्शी बनाने के लिए समय-समय पर उसका पुनरीक्षण करना जरूरी होता है, ताकि इसमें शामिल अयोग्य व्यक्तियों को हटाकर चुनाव की शुचिता को बढ़ाया जा सके. चुनाव आयोग ने बीते दिन SIR पर हो रहे विरोध पर जवाब देते हुए इसका महत्व समझाया था. ‘शादी करने से बच्चा पैदा होता है, घर पर सोने से नहीं…’, पीएम मोदी पर ये क्या बोल गए मल्लिकार्जुन खरगे, बवाल मचना तय चुनाव आयोग ने कहा कि भारत का संविधान भारतीय लोकतंत्र की जननी है. क्या इन बातों से डरकर, निर्वाचन आयोग को कुछ लोगों के बहकावे में आकर और संविधान के खिलाफ जाकर फर्जी वोट डालने पर आंखें मूंदे रहना चाहिए. आयोग ने सवाल उठाते हुए कहा कि पहले बिहार में, फिर पूरे देश में, मृतक मतदाताओं, स्थायी रूप से पलायन कर चुके मतदाताओं, दो स्थानों पर वोट दर्ज कराने वाले मतदाताओं और विदेशी मतदाताओं के नाम पर फर्जी वोट डालने नहीं दे सकते.
PM Modi

आखिर क्या होता है महंगाई भत्ता (DA)?

  • महंगाई भत्ता या डीए, सरकारी कर्मचारियों के वेतन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
  • यह महंगाई के बढ़ते ग्राफ के कारण कर्मचारियों की क्रय शक्ति में आने वाली कमी को पूरा करने के लिए दिया जाता है।
  • डीए की गणना उनकी बेसिक सैलरी के एक निश्चित प्रतिशत के रूप में की जाती है।
  • इसकी दर ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर तय होती है और इसे हर छह महीने में संशोधित किया जाता है।

अब आठवें वेतन आयोग का इंतजार?

यह डीए वृद्धि सातवें वेतन आयोग के तहत होने वाला अंतिम समायोजन हो सकता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों के जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद है।

केंद्रीय कर्मचारी संघ लगातार आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग कर रहे हैं और उन्होंने इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की है।

ऐसे में, कर्मचारी अब इस नए वेतन आयोग के गठन की आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

DA Hike 2025, dearness allowance, central employees DA, 7th Pay Commission, DA increased to 58%, Diwali gift to employees, DA Arrears, Cabinet meeting, DA latest news, DA benefit to pensioners, Eighth Pay Commission, Modi Cabinet, National News

 

त्योहार के मौके पर केंद्र सरकार का यह फैसला कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए एक उपहार के समान है।

इससे न सिर्फ उनकी आय में वृद्धि होगी, बल्कि महंगाई के दौर में उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती भी मिलेगी।

- Advertisement -spot_img