Homeन्यूज'समाज और सरकार दोनों शर्मिंदा हों', इंदौर लूट-रेप मामले पर BJP पर...

‘समाज और सरकार दोनों शर्मिंदा हों’, इंदौर लूट-रेप मामले पर BJP पर भड़के राहुल गांधी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rahul Gandhi on Indore case: जामगेट (इंदौर) पर ट्रेनी आर्मी ऑफिसर्स के साथ मारपीट-लूटपाट और उनकी महिला साथी से गैंगरेप के मामले पर अब राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा-

भाजपा का रवैया चिंताजनक- राहुल गांधी

मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है।

भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था लगभग अस्तित्वहीन है –

और, महिलाओं के खिलाफ़ दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों पर भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया अत्यंत चिंताजनक।

अपराधियों की ये निर्भीकता प्रशासन की पूर्ण नाकामी का परिणाम है और इस कारण देश में पनपता असुरक्षित वातावरण भारत की बेटियों की स्वतंत्रता, उनकी आकांक्षाओं पर बंदिश है।

समाज और सरकार दोनों शर्मिंदा हों और गंभीरता से विचार करें –

देश की आधी आबादी की रक्षा की ज़िम्मेदारी से कब तक आंख चुराएंगे!

जीतू पटवारी भी भड़के

इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सेना के जवान ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कहा जाए।

जंगलराज नहीं तो और क्या- जीतू पटवारी

जंगलराज क्या होता है वो एमपी में अब देखने को मिल रहा है।

देस में सबसे ज्यादा बलात्कार मध्य प्रदेश में होते हैं।

मध्यप्रदेश में सेना के जवान भी सुरक्षित नहीं है, उनके साथ लूट होती है और उनकी महिला मित्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म !!

ये कैसा प्रदेश बना रहे हैं हम?

पुलिस पर भी उठाए सवाल

आगे जीतू पटवारी ने कहा- हैरानी की बात ये है कि इतना सब होने के बाद पुलिस मामले को दबाने की कोशिश करती है।

2 दिन तक मामले को दबाया जाता है कि रेप की खबर जनता को पता न चले।

ये क्या हो रहा है। मध्य प्रदेश के हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं।

इसलिए राहुल गांधी जी कहते हैं कि हमे संविधान बचाना है

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी को गृहमंत्री से इस्तीफा ले लेना चाहिए।

पीएम को देश के अपराध दिख रहे हैं लेकिन प्रदेश के नहीं।

यहां पर सबके सामने बल्लाकांड होता है लेकिन कोई कुछ नहीं कहता।

इसलिए राहुल गांधी जी कहते हैं कि हमे संविधान बचाना है क्योंकि बीजेपी के लिए कानून नग्णय है।

पुलिस का डंडा सिर्फ कांग्रेसियों औऱ विपक्षियों पर ही चलेगा क्या?

कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने किया ट्वीट

वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने भी X पर ट्वीट करके इस मामले पर सवाल उठाए।

उन्होंने लिखा- हां, यही आधुनिक “रामराज्य” है…

इंदौर ज़िले के सैन्य क्षेत्र महू में सैन्य अफ़सरों (प्रशिक्षु) और उनकी महिला मित्रों की जमकर पिटाई, 10 लाख की फिरौती भी मांगी, युवती से दुष्कर्म की आशंका भी

जब सैन्य अधिकारी ही सुरक्षित नहीं तो हमारी सीमाएं कैसे महफ़ूज़ रहेंगी

यदि मौजूद युवती के साथ “दुष्कर्म” की आशंका सही साबित होती है, तो देश की महामहिम राष्ट्रपति और महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय को “पाप” मानने वाले PM मान.

@narendramodi जो इस मसले पर सीधा हस्तक्षेप करना चाहिए*…

क्या है पूरा मामला

घटना मंगलवार रात करीब ढाई बजे इंदौर से 50 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक जाम गेट के पास की है।

यहां दो ट्रेनी अफसर अपनी महिला मित्रों के साथ नाइट ड्राइव पर निकले थे जिनके साथ बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की।

पहले खबर आई कि हमलावरों ने बंदूक की नोक पर एक महिला के साथ गैंगरेप भी किया है। हालांकि बाद में युवती ने इस बात से इनकार कर दिया।

बंधक बनाकर की 10 लाख की डिमांड

एसपी ग्रामीण हितिका वासल ने कहा कि दोनों सेना के जवान इंफेंट्री स्कूल, महू में यंग ऑफिसर्स कोर्स कर रहे हैं।

एक लेफ्टिनेंट द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, वे चारों मंगलवार रात महू-मंडलेश्वर रोड पर जाम गेट के पास अहिल्या गेट पहुंचे थे।

शिकायत में कहा गया है कि हमलावरों ने चारों को बंदूक की नोक पर एक अधिकारी और एक महिला को बंधक बना लिया।

दूसरे अधिकारी से 10 लाख रुपये लाने को कहा।

इससे अधिकारी और एक महिला को भागने का मौका मिल गया।

आरोपी हुए फरार

उसने महू में अपने सीनियर्स को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी।

मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया, लेकिन जब तक 30 किमी दूर महू से पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

2 अधिकारी घायल, 2 आरोपी गिरफ्तार

अतिरिक्त एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि मामले में 6 संदिग्धों की पहचान की गई है, जिनमें से 2 को जंगलों से हिरासत में लिया गया है।

दोनों ट्रेनी अफसर घायल हो गए हैं। जिनका इलाज महू में चल रहा है।

महिला ने किया रेप की खबर से इनकार

घायलों को सुबह करीब 6.30 बजे महू सिविल अस्पताल लाया गया,

जहां मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि महिलाओं में से एक के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था।

ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार, दोनों अधिकारियों के शरीर पर चोट के निशान थे।

यही नहीं खुद डीआईजी ने रेप की पुष्टि की थी।

लेकिन बाद में युवती ने गैंगरेप की खबर से इनकार कर दिया।

- Advertisement -spot_img