Homeन्यूजबजट पर चर्चाः राहुल गांधी बोले- मोदी समेत 6 ने देश को...

बजट पर चर्चाः राहुल गांधी बोले- मोदी समेत 6 ने देश को चक्रव्यूह में फंसा रखा है

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Rahul Gandhi in Lok Sabha: नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को बजट पर चर्चा में शामिल हुए।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में महाभारत में अभिमन्यु के चक्रव्यूह की हत्या का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा।

नेता प्रतिपक्ष ने इसके साथ ही, जातीय जनगणना का मुद्दा भी सदन में पूरी ताकत से उठाया।

दिखाई हलवा सेरेमनी की फोटो – 

बजट पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Lok Sabha) ने बजट के हलवा सेरेमनी की फोटो भी दिखाई।

फोटो दिखाते हुए राहुल ने कहा कि इस फोटो में कोई पिछड़ा, दलित या आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा है।

20 अफसरों ने हलवा बनाया और अपने 20 लोगों में बांट दिया। बजट कौन बना रहे हैं, वही दो या तीन प्रतिशत लोग।

हम जातिगत जनगणना लाकर इस विषमता को खत्म करेंगे।

राहुल गांधी की यह बात सुनकर सदन में बैठीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिर पकड़ लिया जिसकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।

सुनाई अभिमन्यु और चक्रव्यूह की कहानी –

राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Lok Sabha) ने महाभारत युद्ध में अभिमन्यु के चक्रव्यूह में फंसने और उनकी हत्या का जिक्र भी किया।

राहुल गांधी ने कहा कि 6 लोगों (कर्ण, द्रोणाचार्य, दुशासन, अश्वत्थामा, कृपा, शकुनि, दुर्योधन) ने मिलकर अभिमन्यु की हत्या की थी।

आज भी छह लोगों ने अपने चक्रव्यूह ने देश को फंसा रखा है। ये छह लोग हैं – नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अजीत डोभाल, मोहन भागवत, अंबानी और अडानी।

स्पीकर ने दी नियमों की हिदायत – 

इस बीच, मोहन भागवत का नाम लेने पर स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को रोका।

लोकसभा स्पीकर ने उनसे कहा कि जो लोग इस सदन के सदस्य नहीं हैं, उनका नाम नहीं लिया जा सकता है।

इसके बाद राहुल गांधी तीन नाम (डोभाल, अंबानी और अडानी) हटाने पर राजी हो गए।

यह भी पढ़ें – दिल्ली कोचिंग हादसाः बिल्डिंग मालिक समेत 5 अन्य गिरफ्तार, संसद में भी गूंजा मामला

- Advertisement -spot_img