Homeन्यूजपिता ने की 8 साल के बेटे की हत्या, डाउन सिंड्रोम से...

पिता ने की 8 साल के बेटे की हत्या, डाउन सिंड्रोम से पीड़ित था बच्चा

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Son Killed By Father: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में एक पिता ने अपने ही मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी।

बच्चे की हत्या करने के बाद खुदकुशी करने के लिए घर से निकला, लेकिन खुद ही पुलिस को बेटे की हत्या की बात बताई और सरेंडर भी कर दिया।

पिता द्वारा बच्चे की हत्या करने की बात बताने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने इसके बाद मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

यह है मामला (Son Killed By Father) –

पुलिस के मुताबिक, कोलार स्थित गणपति एनक्लेव के पास बने राधाकृष्ण कॉम्प्लेक्स में शबरी सिक्योरिटी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले अनिताभ (45 वर्ष) का बेटा आरव (8 वर्ष) पत्नी और सास के साथ रहते हैं।

शनिवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे जब आरोपी की बीवी छत पर किसी काम से गई हुई थी तो उसने बच्चे का गला घोंट कर हत्या कर दी।

जब आरोपी की पत्नी नीचे आई और उसने बेटे को बेसुध देखा तो उसे लेकर तुरंत ही जेके अस्पताल पहुंची, जहां पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

दूसरी तरफ करीब 9 बजे आरोपी अनिताभ भी कोलार पुलिस थाने पहुंचा और वहां मौजूद पुलिस स्टाफ को उसने पूरा वाकया बताया।

इसके बाद अनिताभ को साथ लेकर पुलिस पहले जेके अस्पताल पहुंची और वहां से बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा।

इसलिए की हत्या (Son Killed By Father) –

आरोपी अनिताभ ने पुलिस को बताया कि उसका आठ वर्षीय बेटा आरव जन्म से ही मानिसक दिव्यांग (डाउन सिंड्रोम से पीड़ित) है।

उसके इलाज में वह अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी खर्च कर चुका है और मानसिक दिव्यांग बच्चे से दोनों मां-बाप परेशान थे।

आर्थिक हालात सही नहीं होने की वजह से पति-पत्नी दोनों को ही नौकरी पर जाना होता है और घर में कोई भी बच्चे की देखभाल करने वाला नहीं था इसलिए उसने इतना खतरनाक कदम उठाया।

- Advertisement -spot_img