Homeन्यूजपति ने नहीं बनाया पोहा तो फांसी के फंदे पर झूल गई...

पति ने नहीं बनाया पोहा तो फांसी के फंदे पर झूल गई पत्नी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Wife Suicide For Poha: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पोहा लोगों के लिए सुबह का नाश्ता ही नहीं बल्कि शौक भी है।

लोगों में इसको लेकर अच्छी खासी दीवानगी भी है। हालांकि, इसे लेकर ग्वालियर से जो खबर आई है वो हैरान कर देने वाली है।

ग्वालियर के मुरार केंटोनमेंट में एक नवविवाहिता ने पति द्वारा पोहा नहीं बनाए जाने के कारण गुस्से में आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्वालियर जिले के मुरार केंटोनमेंट में रहने वाले फौजी बालकिशन जादौन की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इसका कारण जो बताया जा रहा है वह है फौजी बालकिशन का अपनी पत्नी के लिए पोहा नहीं बनाना।

ये भी पढ़ें- मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए टीचर ने किया ऐसा काम, डर कर रोने लगे बच्चे

Wife Suicide For Poha: आधी रात को बोली- पोहा बना दो

दरअसल, बलाकिशन से उसकी पत्नी कविता ने आधी रात को पोहा बनाने के लिए कहा था।

बालकिशन पोहा बनाने की जगह मेवा भूनकर ले आया जिससे कविता इतनी नाराज हो गई कि उसने आत्महत्या ही कर ली।

poha

कुछ देर बाद जब पति की नजर पड़ी तो वह पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देख चीख पड़ा।

उसे फंदे से उतारकर मिलिट्री हॉस्पिटल भी ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

Wife Suicide For Poha: पुलिस को कहानी लग रही संदिग्ध –

मुरार के सीएसपी राजीव जंगले का कहना है कि फौजी ने आत्महत्या के पीछे जो कारण बताया है, वह संदिग्ध लग रहा है, इसलिए जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – नानी के घर आई 3 साल की मासूम का मामा ने ही रेत डाला गला, ये है वजह

फौजी बालकिशन ने पत्नी कविता के सुसाइड करने की पुलिस को यही कहानी बताई है।

लेकिन, पुलिस अधिकारियों को यह बात हजम नहीं हो रही है कि कविता ने सिर्फ इस बात पर फांसी लगा ली इसलिए मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Wife Suicide For Poha: नवविवाहिता थी मृतका –

बता दें कि मुरैना के जौरा क्षेत्र में रहने वाले बालकिशन जादौन की शादी कुछ माह पहले ही मुरैना निवासी कविता तोमर से हुई थी।

भारतीय सेना में कार्यरत बालकिशन मुरार कैंटोनमेंट स्थित फाफा कॉलोनी में रह रहा था।

उसकी पत्नी कविता भी साथ ही रहती थी जिसने शनिवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Wife Suicide For Poha: हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस –

ग्वालियर के एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि चूंकि कविता नवविवाहित थी ऐसे में पुलिस दहेज प्रताड़ना सहित हर तरह के एंगल के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

दोनों पति-पत्नी के बीच पोहा न बनने पर विवाद हुआ था जिसके बाद उसने आत्महत्या की थी।

परिवार के अन्य लोगों के साथ मृतका के मायके पक्ष के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – मीट की दुकान खोलने को लेकर विवाद, 17 लोगों ने घर में घुसकर की दो भाइयों की हत्या

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October