Homeन्यूजइंदौर आठवीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर: भोपाल दूसरा सबसे...

इंदौर आठवीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर: भोपाल दूसरा सबसे साफ शहर, MP के आठ शहरों को मिला खिताब

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Swachh Survey Indore गुरुवार को दिल्ली में घोषित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नतीजों में इंदौर ने एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव हासिल किया है।

यह लगातार आठवीं बार है जब इंदौर ने यह खिताब अपने नाम किया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर को सम्मानित किया।

इस बार इंदौर को “सुपर लीग” में भी शामिल किया गया है, जिसमें देश के उन 23 शहरों को जगह दी गई है जो पहले कभी स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप-3 में रहे हैं।

सुपर लीग में इंदौर का प्रदर्शन

इस साल स्वच्छ सर्वेक्षण में एक नई श्रेणी “सुपर लीग” बनाई गई, जिसमें पहले से ही स्वच्छता में अव्वल रहे शहरों को रखा गया।

इंदौर ने इस लीग में भी पहला स्थान हासिल कर अपनी बादशाहत कायम रखी।

Indore cleanest city, Swachh Survey Indore 2024, Swachh Bharat Abhiyan, Indore Mayor, Kailash Vijayvargiya, Draupadi Murmu, Super League city
Indore cleanest city

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, “इंदौर अब स्वच्छता में अन्य शहरों के लिए मार्गदर्शक बन चुका है। हम नंबर 1 की प्रतियोगिता से आगे निकलकर दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं।”

2017 से अब तक का सफर

इंदौर ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 2017 से लगातार अपना परचम लहराया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंदौर की तारीफ करते हुए कहा था कि जब दूसरे शहर कुछ करने की सोचते हैं, इंदौर उसे पहले ही कर चुका होता है।” 

यहां की जनभागीदारी, नवाचार और बेहतर योजना ने इसे देश का स्वच्छता मॉडल बना दिया है।

इंदौर की सफलता का कारण

  • डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन
  • 24 घंटे सफाई व्यवस्था
  • कचरा से कंपोस्ट बनाने की यूनिट्स
  • जनभागीदारी और जागरूकता अभियान
  • इनोवेटिव मॉडल्स और मोबाइल ऐप्स
Indore cleanest city, Swachh Survey Indore 2024, Swachh Bharat Abhiyan, Indore Mayor, Kailash Vijayvargiya, Draupadi Murmu, Super League city
Indore cleanest city

मध्य प्रदेश के अन्य शहरों ने भी मारी बाजी

  • भोपाल, देवास और शाहगंज को प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

  • जबलपुर को मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड (स्पेशल कैटेगरी) मिला।

  • ग्वालियर को स्टेट लेवल पर मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड दिया गया।

Indore cleanest city, Swachh Survey Indore 2024, Swachh Bharat Abhiyan, Indore Mayor, Kailash Vijayvargiya, Draupadi Murmu, Super League city
Indore cleanest city

स्वच्छता के नए मानक

इस बार शहरों को आबादी के आधार पर 5 श्रेणियों में बांटा गया:

  1. बहुत छोटे शहर (20,000 से कम जनसंख्या) – बुधनी को अवॉर्ड मिला।

  2. छोटे शहर (20,000-50,000) – ससवड, वीटा जैसे शहर शामिल।

  3. मध्यम शहर (50,000-3 लाख) – तिरुपति, एनडीएमसी।

  4. बड़े शहर (3-10 लाख) – उज्जैन को अवॉर्ड मिला।

  5. मिलियन-प्लस शहर (10 लाख से अधिक) – इंदौर, सूरत, नवी मुंबई

Indore cleanest city, Swachh Survey Indore 2024, Swachh Bharat Abhiyan, Indore Mayor, Kailash Vijayvargiya, Draupadi Murmu, Super League city
Indore cleanest city

निगम मुख्यालय पर जश्न

इंदौरवासियों ने इस उपलब्धि का जश्न मनाया।

निगम मुख्यालय पर बड़ी स्क्रीन लगाकर समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर भार्गव और निगम आयुक्त वर्मा ने पुरस्कार प्राप्त किया।

अब इंदौर की भूमिका बदल गई है

इंदौर अब सिर्फ स्वच्छता में अव्वल नहीं है, बल्कि अन्य शहरों को स्वच्छता का मॉडल सिखाएगा।

सुपर लीग के तहत अब इंदौर को अन्य शहरों की स्वच्छता व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी भी मिली है।

इस जीत ने साबित कर दिया कि “इंदौरियत” सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि स्वच्छता, अनुशासन और समर्पण की मिसाल है!

#indore #cleanestcity #indorenews #Indorecleanestcity #SwachhSurvey2024 #SwachhBharatAbhiyan #KailashVijayvargiya #DraupadiMurmu

- Advertisement -spot_img