HomeएंटरटेनमेंटHindenburg Report: राहुल गांधी पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- सबसे खतरनाक और...

Hindenburg Report: राहुल गांधी पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- सबसे खतरनाक और जहरीला आदमी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kangana Ranaut Slams Rahul Gandhi: हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट में बिजनेसमैन गौतम अडानी और उनकी कंपनी को लेकर जो खुलासे हुए।

उसके बाद 11 अगस्त को कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी करके पीएम मोदी पर निशाना साधा और कई तीखे सवाल किए।

राहुल का ये वीडियो वायरल होने के बाद मंडी (हिमाचल प्रदेश) की बीजेपी सासंद और एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है जिसमें कंगना, राहुल पर जमकर भड़की हैं।

कंगना ने राहुल को कहा- सबसे खतरनाक, जहरीला और विनाशकारी आदमी

कंगना ने 12 अगस्त की सुबह एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा-

राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं, वे कड़वे, जहरीले और विनाशकारी हैं,

उनका एजेंडा है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो इस देश को नष्ट कर सकते हैं।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमारे शेयर बाजार को लक्षित करती है जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे, वह एक बेकार की बात साबित हुई।

वे इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

श्री गांधी, जीवन भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए और जिस तरह से आप पीड़ित हैं, इस देश के लोगों के गौरव, विकास और राष्ट्रवाद को पीड़ित करने के लिए तैयार हो जाइए।

वे आपको कभी अपना नेता नहीं बनाएंगे। आप एक कलंक हैं।

#हिंडनबर्ग रिपोर्ट #सेबी

Kangana Ranaut Slams Rahul Gandhi: क्या कहा था राहुल गांधी ने – 

राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद एक वीडियो जारी करके मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा-

छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले प्रतिभूति विनियामक सेबी की ईमानदारी को उसके अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों ने गंभीर रूप से ठेस पहुंचाई है।

यह भी पढ़ें – Paris Olympics Closing Ceremony में मनु-श्रीजेश ने थामा तिरंगा, टॉम क्रूज ने दिखाया एक्शन; 15 तस्वीरें
देश भर के ईमानदार निवेशकों के पास सरकार के लिए महत्वपूर्ण सवाल हैं:

– सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया?

– अगर निवेशक अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा- प्रधानमंत्री मोदी, सेबी अध्यक्ष या गौतम अडानी?

– सामने आए नए और बेहद गंभीर आरोपों के मद्देनजर, क्या सुप्रीम कोर्ट इस मामले की फिर से स्वतः संज्ञान लेकर जांच करेगा?

अब यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जेपीसी जांच से इतना क्यों डरते हैं और इससे क्या पता चल सकता है।

Kangana Ranaut Slams Rahul Gandhi: इसलिए मचा है हंगामा – 

हिंडनबर्ग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में ये आरोप लगाया है कि अडानी समूह के खिलाफ सेबी ने एक्शन नहीं लिया।

क्योंकि संस्था प्रमुख माधवी बुच और उनके पति धवल बुच की अडानी समूह में हिस्सेदारी है।

जिस पर सेबी प्रमुख की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने हिंडनबर्ग रिसर्च के हितों के टकराव के आरोप को बेबुनियाद और तथ्यहीन करार दिया।

दूसरी तरफ अडानी समूह ने भी नए आरोप को बदले की भावना से प्रेरित, दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि हिंडनबर्ग ने अपने फायदे के लिए ये आरोप लगाए हैं।

बता दें कि हिंडनबर्ग एक अमेरिकी रिसर्च एवं निवेश फर्म और शॉर्ट-सेलिंग कंपनी है, जो ऐसे आरोप लगाकर बाजार में शॉर्ट-सेलिंग कर मुनाफा कमाती है।

यह भी पढ़ें – बिहारः जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ से 8 की मौत, प्रत्यक्षदर्शी ने बताई सच्चाई

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October