Homeन्यूजMP Lok Sabha Results 2024: मध्य प्रदेश में BJP का क्लीन स्वीप,...

MP Lok Sabha Results 2024: मध्य प्रदेश में BJP का क्लीन स्वीप, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

लोक सभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं और चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में भाजपा ने 29 में से 29 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया है।

भारतीय जनता पार्टी ने इन सीटों पर दर्ज की जीत – 

  • 1 मुरैना – शिवमंगल सिंह तोमर – 52530 वोटों से जीते
  • 2 भिंड – संध्या राय – 64840 वोटों से जीते
  • 3 ग्वालियर – भरत सिंह कुशवाह – 70210 वोटों से जीते
  • 4 गुना ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया – 540929 वोटों से जीते
  • 5 सागर – डॉ. लता वानखेड़े – 471222 वोटों से जीतीं
  • 6 टीकमगढ़ – डॉ. वीरेंद्र कुमार – 403312 वोटों से जीते
  • 7 दमोह – राहुल सिंह लोधी – 406426 वोटों से जीते
  • 8 खजुराहो – विष्णु दत्त शर्मा – 541229 वोटों से जीते
  • 9 सतना – गणेश सिंह – 84949 वोटों से जीते
  • 10 रीवा – जनार्दन मिश्रा – 193374 वोटों से जीते
  • 11 सीधी – डॉ. राजेश मिश्रा – 206416 वोटों से जीते
  • 12 शहडोल – श्रीमती हिमाद्री सिंह – 397340 वोटों से जीतीं
  • 13 जबलपुर – आशीष दुबे – 486674 वोटों से जीते
  • 14 मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते – 103846 वोटों से जीते
  • 15 बालाघाट – भारती पारधी – 174512 वोटों से जीते
  • 16 छिंदवाड़ा – बंटी विवेक साहू – 113618 वोटों से जीते
  • 17 होशंगाबाद – दर्शन सिंह चौधरी – 431696 वोटों से जीते
  • 18 विदिशा – शिवराज सिंह चौहान – 821408 वोटों से जीते
  • 19 भोपाल – आलोक शर्मा – 501499 वोटों से जीते
  • 20 राजगढ़ – रोडमल नगर – 146089 वोटों से जीते
  • 21 देवास – महेंद्र सिंह सोलंकी – 425225 वोटों से जीते
  • 22 उज्जैन – अनिल फिरोजिया – 375860 वोटों से जीते
  • 23 मंदसौर – सुधीर गुप्ता – 500655 वोटों से जीते
  • 24 रतलाम – अनिता नागरसिंह चौहान – 207232 वोटों से जीतीं
  • 25 धार – सावित्री ठाकुर – 218665 वोटों से जीतीं
  • 26 इंदौर – शंकर लालवानी – 1175092 वोटों से जीते
  • 27 खरगोन – गजेंद्र सिंह पटेल – 135018 वोटों से जीते
  • 28 खंडवा – ज्ञानेश्वर पाटिल – 269971 वोटों से जीते
  • 29 बैतूल – दुर्गादास (डी.डी.) उइके – 379761 वोटों से जीते

MP Election Result 2024 LIVE: रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया हारे, बीजेपी प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान ने उन्हें 2 लाख 7 हजार 232 से हराया

MP Election Result 2024 LIVE: उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया की जीत।

MP Election Result 2024 LIVE: बालाघाट से बीजेपी की भारती पारधी 1 लाख 74 हजार 512 वोटों से जीते।

MP Election Result 2024 LIVE: दमोह सीट से भाजपा के राहुल सिंह लोधी जीते, राहुल 406426 मतों के अंतर से जीते।

MP Election Result 2024 LIVE: छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ हारे, यहां बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने 1 लाख 13 हजार 618 वोटों से जीत हासिल की

MP Election Result 2024 LIVE: देवास से महेन्द्र सिंह सोलंकी 4 लाख 25 हजार 225 वोटों से जीते। प्रशासन ने उन्हें जीत का प्रमाण-पत्र दिया।

MP Election Result 2024 LIVE: धार से बीजेपी प्रत्याशी सावित्री ठाकुर 2 लाख 18 हजार 665 वोटों से जीतीं हैं। उन्हें 7 लाख 94 हजार 449 वोट मिले है।

MP Election Result 2024 LIVE: भोपाल से भाजपा के आलोक शर्मा ने कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव को 5 लाख मतों से हराया। लोकसभा चुनाव भोपाल के अब तक के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है।

Lok Sabha Election Results
Lok Sabha Election Results

MP Lok Sabha Election Results 2024: भारतीय जनता पार्टी के शहडोल लोकसभा सीट के प्रत्याशी हिमाद्री सिंह 396510 वोटों से जीतीं।

MP Lok Sabha Election Results 2024: मध्य प्रदेश में बीजेपी हमेशा 28 सीटें जीतती आई है, सिर्फ एक सीट बची थी और बीजेपी ने वह सीट भी जीत ली है। मैं मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं”- एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर

MP Lok Sabha Election Result Live: मंडला सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 1 लाख 3 हजार 846 वोटों से जीते हैं।

MP Lok Sabha Election Result Live: बैतूल में भाजपा प्रत्याशी दुर्गा दास उईके 3 लाख 80 हजार 598 वोटों से चुनाव जीते। उन्होंने कांग्रेस के रामू टेकाम को हरा दिया।

MP Lok Sabha Election Result Live: होशंगाबाद सीट से भाजपा के दर्शन सिंह चौधरी 4 लाख 31 हजार 696 वोटो से जीते। कांग्रेस के संजय शर्मा को हराया।

MP Lok Sabha Election Result Live: मुरैना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर 50620 वोटों से जीते। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल नीटू सिकरवार को हराया।

MP Lok Sabha Election Result Live: सागर- संसदीय सीट में अब तक की सबसे बड़ी जीत, बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े को 784953 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण बुंदेला को 315870 मत मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी ने 469083 मतों से जीत हासिल की

MP Lok Sabha Election Result Live: भोपाल- जीत के बाद बोले एक्स सीएम शिवराज सिंह चौहान- लोग मेरे लिए भगवान हैं और उनकी सेवा करना ‘पूजा’ के समान है। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है, मैं जब तक जीवित हूं लोगों की सेवा करता रहूंगा। यह पीएम मोदी के प्रति लोगों की प्रशंसा और विश्वास की अभिव्यक्ति है। बीजेपी एमपी की सभी 29 सीटें जीत रही है और तीसरी बार एनडीए 300 सीटों को पार कर रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित होगा”

MP Lok Sabha Election Result Live: खजुराहो सीट पर बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा जीते। 5 लाख 25 हजार 798 वोटों से दी पटखनी

MP Lok Sabha Election Result Live: छिंदवाड़ा में बीजेपी का जश्न शुरू, यहां से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू 1 लाख 12 हजार 199 वोटों से आगे

MP Lok Sabha Election Result Live: गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, 512158 मतों से जीते। कुल 880666 वोट मिले

MP Lok Sabha Election Result
MP Lok Sabha Election Result

MP Lok Sabha Election Result Live: टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के डा. वीरेंद्र कुमार चार लाख से अधिक मतों से जीते।

MP Lok Sabha Election Result
MP Lok Sabha Election Result

MP Lok Sabha Election Result Live: मध्य प्रदेश- “मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देता हूं, जिनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। किसी भी हालत में भाजपा को बहुमत नहीं मिलेगा- दिग्विजय सिंह

MP Lok Sabha Election Result Live: विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने 8 लाख 20 हजार 868 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा को हराया।

Lok Sabha Election Results 2024:
Lok Sabha Election Results 2024:

MP Lok Sabha Election Result Live: इंदौर से BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी 11 लाख से ज्यादा वोटों से जीते

MP Lok Sabha Election Result Live: छिंदवाड़ा में नकुलनाथ 73865 वोटों से पीछे, विवेक बंटी साहू ने बढ़ाई बढ़त

MP Lok Sabha Election Result Live: राजगढ़- बीजेपी के रोड़मल नागर 64512 वोटों से आगे

MP Lok Sabha Election Result Live: छिंदवाड़ा- भाजपा के बंटी साहू 69611 वोटों से आगे

MP Lok Sabha Election Result Live: विदिशा में एक्स सीएम शिवराज सिंह 6 लाख वोटों से आगे

MP Lok Sabha Election Result Live: इंदौर में नोटा एक लाख पार, लालवानी दस लाख वोट से आगे

MP Lok Sabha Election Result Live: इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी 7,89,625 वोटों से आगे चल रहे हैं

MP Lok Sabha Election Result Live: भोपाल- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “एग्जिट पोल में NDA को 400 पार मिलने का अनुमान गलत साबित हुआ है। लोगों का अहंकार टूट गया है।

MP Lok Sabha Election Result Live: राजगढ़- बीजेपी के रोड़मल नागर 44843 वोटों से आगे चल रहे हैं।

MP Lok Sabha Election Result Live:  भोपाल- भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा 135899 मतों से आगे चल रहे हैं।

MP Lok Sabha Election Result Live:  छिंदवाड़ा- भाजपा के बंटी साहू 56190 वोटों से आगे।

MP Lok Sabha Election Result Live: इंदौर में भाजपा के शंकर लालवानी 830258 से ज्यादा वोटों से आगे।

MP Lok Sabha Election Result Live: दमोह लोकसभा सीट पर राहुल सिंह लोधी आगे, बीजेपी को 1.5 लाख से ज्यादा की लीड; कांग्रेस प्रत्याशी को मिले सिर्फ 1 लाख 24 हजार वोट

MP Lok Sabha Election Result Live: विदिशा में बीजेपी को 4 लाख की लीड, शिवराज को मिले 5 लाख 59 हजार से ज्यादा वोट

MP Lok Sabha Election Result Live: मुरैना लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर आगे, कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल नीटू 20636 वोटों से पीछे

MP Lok Sabha Election Result Live: गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब सवा 3 लाख वोट से आगे चल रहे हैं।

MP Lok Sabha Election Result Live: छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने अब तक के राउंड में 35 हजार मतों की बढ़त बना ली है।

भोपाल: “हम तीसरी बार सरकार बना रहे हैं, रुझान भाजपा के पक्ष में हैं। परिणाम भी भाजपा के पक्ष में होंगे। भाजपा सरकार के 10 साल के शासन के आधार पर जनता ने फिर से भाजपा को चुना है”-सांसद और नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह

मध्य प्रदेश: EVM पर कांग्रेस नेता और राजगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा, “दो मतदान केंद्रों पर ईवीएम की सील का मिलान नहीं हो रहा था”

भोपाल: “मैं शुरू से कह रहा हूं कि छिंदवाड़ा में हमें कोई नहीं हरा सकता, हम छिंदवाड़ा में पूर्ण बहुमत से जीत रहे हैं”- सीएम मोहन यादव (एमपी) 

मध्य प्रदेश: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा, “मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है, इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा”

- Advertisement -spot_img