Homeन्यूजMP: इंदौर में अक्षय बम के फॉर्म वापस लेने के बाद कांग्रेस...

MP: इंदौर में अक्षय बम के फॉर्म वापस लेने के बाद कांग्रेस का प्लान B पर काम शुरू

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

इंदौर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले सोमवार को इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्‍मीदवार अक्षय बम ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया।

चुनाव में नाम वापसी का 29 अप्रैल को आखिरी दिन था। ऐन वक्‍त पर अचानक समीकरण बदल गए। जब अक्षय बम ने नाम वापस लिया तो कांग्रेस को उम्‍मीद थी कि उसके दूसरे उम्‍मीदवार मोतीसिंह पटेल का फॉर्म जमा करवा दें, लेकिन उनका भी फॉर्म तकनीकी गलती से निरस्‍त हो गया।

इसके बाद, अब भाजपा के उम्‍मीदवार शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस का कोई भी प्रत्‍याशी नहीं बचा है। सोमवार की सुबह अक्षय बम भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ फॉर्म वापस लेने आए थे।

वहीं, भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर पोस्ट कर अक्षय बम के नाम वापस लेने और भाजपा में शामिल होने की जानकारी सार्वजनिक की।

akshay bam in bjp

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस संबंध में कांग्रेस आलाकमान की तरफ से पार्टी प्रदेश अध्‍यक्ष जीतू पटवारी को पहले ही बताया गया था कि इंदौर सीट में गड़बड़ी हो सकती है, लेकिन फिर भी वे इसे नहीं रोक पाए।

बता दें कि रविवार 28 अप्रैल को अक्षय बम चंदननगर क्षेत्र में पहुंचे थे, जहां उन्‍होंने जय श्रीराम के नारे लगाए थे। स्थानीय मीडिया जगत में ऐसी चर्चा है कि ये सारी पटकथा रविवार को ही लिखी व तय की जा चुकी थी।

कांग्रेस का प्लान B पर काम शुरू –

इंदौर लोकसभा क्षेत्र से अक्षय कांति बम के नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच मंथन तेज हो गया है और मध्यप्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच इंदौर घटनाक्रम को लेकर बातचीत भी हुई है।

बताया जा रहा है कि इन बड़े नेताओं की बातचीत में निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने पर सहमति बनी है और इंदौर शहर कांग्रेस से मध्य प्रदेश कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम मांगे हैं।

कांग्रेस संगठन महामंत्री के मुताबिक, इंदौर कांग्रेस जिस निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन पर मुहर लगाएगी उसका नाम दिल्ली भेजा जाएगा। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि जो निर्दलीय कांग्रेस विचारधारा से जुड़ा हुआ होगा उसे पार्टी समर्थन देगी।

इंदौर से कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका –

raja mandhwani indore

अक्षय बम के उम्मीदवारी वाला पर्चा वापस लेने और भाजपा में शामिल होने का झटका कांग्रेस को मिला ही था कि इसी बीच इंदौर विधानसभा नंबर 4 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे दिग्गज नेता राजा मांधवानी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया।

- Advertisement -spot_img