नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। पुराने संसद (संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे शुरू हुई मीटिंग में NDA के 13 दलों के नेता शामिल हुए।
एनडीए संसदीय दल के नेता चुने के बाद बैठक में नरेंद्र मोदी ने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के साथ की। उन्होंने कहा- मैं सबसे पहले तो इस सभागृह में उपस्थित एनडीए घटक दलों के सभी नेतागण, सभी सांसदगण, हमारे राज्यसभा के भी सांसदगण, आप सबका हृदय से बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं। मेरे लिए खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह को आज मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है।
जो साथी विजय होकर आए हैं, वे अभिनंदन के अधिकारी हैं, लेकिन जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया। न दिन देखा, न रात देखी, मैं संविधान सदन के इस सेंट्रल हॉल से सिर झुकाकर उन्हें प्रणाम करता हूं। साथियों मेरा बहुत सौभाग्य है कि एनडीए के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुनकर मुझे एक नया दायित्व दिया है। इसके लिए मैं आपका बहुत बहुत आभारी हूं।
व्यक्तिगत जीवन में मैं जवाबदारी का अहसास करता हूं। 2019 में जब मैं सदन में बोल रहा था, तब मैंने एक बात पर बल दिया था- विश्वास। आज जब एक बार फिर मुझे ये दायित्व देते हैं तो साबित होता है कि हम दोनों के बीच विश्वास का सेतु इतना मजबूत है कि यह अटूट रिश्ता विश्वास के धरातल पर है।
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, PM Modi says, “…Sarkar chalaane ke liye bahumat aavashyak hai. Loktantra ka wahi ek siddhant hai. Lekin desh chalane ke liye sarvmat bahut zaroori hota hai. I assure the people of the country that the majority they gave us to run… pic.twitter.com/HPzaA3LkFd
— ANI (@ANI) June 7, 2024
हमारा ये अलायंस सच्चे अर्थ में भारत की असली स्पिरिट है, जो भारत का आत्मा है, भारत की जड़ों में जो रचा-बसा है, उसका प्रतिबिंब है। मैं इसलिए कह रहा हूं कि हमारे देश में 10 ऐसे राज्य हैं, जहां हमारे आदिवासी बंधुओं की संख्या निर्णायक रूप से है। इनमें से 7 राज्यों में एनडीए सेवा कर रहा है।
साथियों, प्री पोल अलायंस हिंदुस्तान की राजनीति के गठबंधन के इतिहास में इतना सफल कभी नहीं हुआ, जितना एनडीए हुआ है। यह गठबंधन की विजय है। हमने बहुमत हासिल किया है। कई बार कह चुका हूं, भले शब्द अलग होंगे, लेकिन भाव यह है कि सरकार चलाने के लिए बहुमत चाहिए लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत जरूरी होता है।
साथियो इस बात को राजनीति के विशेषज्ञ मुक्त मन से, मुक्त मन शब्द बहुत मन का है, वे सोचेंगे तो पाएंगे कि एनडीए सत्ता हासिल करने का या सरकार चलाने के कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है, यह राष्ट्र प्रथम, नेशन फर्स्ट की भावना से जुड़ा समूह है।
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says “NDA is a group committed to the nation first. It must have been assembled in the beginning after a long period of 30 years. But today I can say that NDA is an organic alliance in the political… pic.twitter.com/RLjqmdybzB
— ANI (@ANI) June 7, 2024
यह भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक ऑर्गेनिक अलायंस है। यह मूल्य श्रद्धेय अटल जी, प्रकाश बादल, जॉर्ज फर्नांडीस, बाला साहेब जैसे लोगों ने जो बीज बोया, भारत की जनता ने विश्वास का सिंचन करके इसे वट वृक्ष बना दिया।
हम सबके पास ऐसे महान नेताओं की विरासत है। हमने 10 वर्षों में इसे ही लेकर आगे बढ़ने का प्रयास किया है। इसमें कॉमन चीज नजर आती है, वो है गुड गवर्नेंस। सबसे अपने अपने कार्यकाल में देश को गुड गवर्नेंस दिया है। एनडीए कहते ही गुड गवर्नेंस इसका पर्यायवाची बन जाता है।
एनडीए सरकार के रूप में अगले 10 साल में, मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं। अगले 10 साल में। अगले 10 साल में विकास, क्वालिटी ऑफ लाइफ लाएंगे। सामान्य लोग खासतौर पर मध्यम वर्ग और उच्च मध्यम वर्ग के जीवन में सरकार का दखल जितना कम हो, लोकतंत्र की उतनी मजबूती है।
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says “I believe that if we look at the results of the 2024 Lok Sabha Elections, from every parameter, the world believes that this is NDA’s ‘Mahavijay’. You saw how the two days went, it seemed as if we… pic.twitter.com/ePZbfnmNdJ
— ANI (@ANI) June 7, 2024
इस चुनाव में जो मैंने देखा कि दक्षिण भारत में एनडीए ने नई राजनीति की शुरुआत की है। कर्नाटक और तेलंगाना में अभी-अभी सरकारें बनी थीं, लेकिन लोगों का विश्वास भंग हुआ और लोगों ने एनडीए को गले लगा लिया।
तमिलनाडु की टीम को बधाई देना चाहूंगा। वहां कोई कैंडिडेट नहीं था, लेकिन कार्यकर्ता अपने झंडे को ऊंचा रखने में जुटे रहे। आज हम सीट नहीं जीत पाए, लेकिन हमारा वोट शेयर बढ़ा है। यह साफ दिखाता है कि कल क्या लिखा है।
महाप्रभु जगन्नाथ, मैं हमेशा मानता हूं कि ईश्वर के अनेक रूप होते हैं। लेकिन जब मैं महाप्रभु जगन्नाथ को याद करता हूं तो मानता हूं कि ये गरीबों के देवता हैं। वहां जो रेवॉल्यूशन आया, उसे देखकर मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि आने वाले 25 साल महाप्रभु जगन्नाथ जी की कृपा से उड़ीसा देश के विकास के ग्रोथ इंजन में से एक होगा।
साथियों जब 4 जून के नतीजे चल रहे थे, तब मैं अपने काम में व्यस्त था, मुझे लोगों के फोन आए तो मैंने पूछा कि आंकड़े तो ठीक हैं, लेकिन ईवीएम जिंदा है या नहीं। कुछ लोगों का काम है कि चुनाव प्रक्रिया पर सवाल पर उठाते हैं। मुझे तो लग रहा था कि वे ईवीएम की अर्थी निकालेंगे, लेकिन ईवीएम ने सबको जवाब दे दिया।
#WATCH | PM Narendra Modi says, “When results were coming out on 4th June, I was busy with work. Phone calls started coming in later. I asked someone, numbers are fine, tell me EVM zinda hai ki mar gaya. These people (Opposition) had decided to ensure that people stop believing… pic.twitter.com/X6nWABhzcH
— ANI (@ANI) June 7, 2024
मेरा पल-पल देश के नाम है। मैं 24X7 उपलब्ध हूं। हमें मिलकर देश को आगे ले जाना है। आपने जितना प्यार दिया है। जितना भरोसा जताया है, मैं आपकी आशाओं, आकांक्षाओं को पूरी करने में कोई कमी नहीं रखूंगा।
मेरे लिए जन्म सिर्फ और सिर्फ वन लाइफ वन मिशन और वो है मेरी भारत माता। ये मिशन है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए खप जाना। ये मिशन है 140 करोड़़ देशवासियों को पीढ़ी दर पीढ़ की मुश्किलों से मुक्ति दिलाकर दुनिया में सम्मान दिलाना।
दुनिया देखे कि ये हिंदुस्तान का है, इससे नजर मिल जाए तो अच्छा होगा। लोगों को लगना चाहिए कि ये हिंदुस्तानी है, जरा हाथ मिला लूं तो थोड़ी एनर्जी मिल जाए। लोकसभा का ये सफर सबकी आकांक्षाओं को पूरा करेगा। मैं फिर एक बार आप सबका हृदय से धन्यवाद करता हूं।
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says “…’Mere liye yeh janm sirf aur sirf, one life one mission, aur who hai Meri Bharat Mata. Yeh mission hai 140 crore desh wasiyo ke sapno ko poora karne ke liye khap jana’…I want to thank all of… pic.twitter.com/1HShGQkqph
— ANI (@ANI) June 7, 2024
पुराने संसद (संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे शुरू हुई मीटिंग में NDA के 13 दलों के नेता शामिल हुए जिसकी शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार जताते हुए की।
इस दौरान सेंट्रल हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। नड्डा ने सांसदों के साथ-साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यंमत्रियों का स्वागत किया।
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says “I am very fortunate that all of have unanimously chosen me as the leader of NDA. You all have given me a new responsibility and I am very grateful to you…When I was speaking in this House in… pic.twitter.com/cpzNQnc3B2
— ANI (@ANI) June 7, 2024
बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि पीएम ने 10 सालों में जो काम किया है, उसकी तारीफ देश और दुनिया दोनों ही जगहों पर हुई है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देना चाहता हूं। आज हम यहां एनडीए का नेता चुनने के लिए आए हैं।
मेरा मानना है कि इन सभी पदों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि 1962 के बाद पहली बार कोई नेता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगा।
हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री हमें मिलने जा रहा है। मोदी की कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता की वजह से हमारे एनडीए परिवार में भी वृद्धि हुई है।
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव दोबारा जीतने के लिए मैं सभी को बधाई देता हूं।
नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, राजनाथ सिंह के प्रस्ताव को शाह-गडकरी का मिला अनुमोदन#pmmodi #NDA_सरकार_है_तैयार #rajnathsingh #nitingadkari @narendramodi @AmitShah @nitin_gadkari @rajnathsingh @NitishKumar
VC:X/ANI pic.twitter.com/mKCtdGgQm7
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) June 7, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा के नेता, बीजेपी और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया है। मैं इसका तहेदिल से समर्थन करता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि ये प्रस्ताव सिर्फ यहां बैठे लोगों की इच्छा नहीं है। ये देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है। ये देश की आवाज है कि पीएम मोदी अगले 5 साल तक देश का नेतृत्व करें।
एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने भी नरेंद्र मोदी के नाम का एनडीए के नेता के तौर पर समर्थन किया और उनकी जनकर तारीफ की।
NDA संसदीय दल की बैठक में TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया#NDA #BJP #TDP #narendramodipmindia @tdptrending @narendramodi @BJP4India #BJPMPs
VC:X/ANI pic.twitter.com/46DDZWBZMx
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) June 7, 2024
एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है।
NDA संसदीय दल की बैठक में बिहार के CM और JDU प्रमुख नीतीश कुमार ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया#NDA #BJP #JDU #narendramodipmindia@tdptrending@narendramodi@BJP4India#BJPMPs@NitishKumar
VC:X/ANI pic.twitter.com/R9LD7b1qBl— Chautha Khambha (@chauthakhamba) June 7, 2024
नीतीश ने आगे कहा कि पीएम मोदी इस बार हर राज्य का जो कुछ भी बचा हुआ काम है, उसे पूरा कर देंगे। हम लोग खुले तौर पर इनके साथ रहेंगे। जिस तरह से भी मोदी कहेंगे वैसा ही होगा।