Homeन्यूजचोरी के आरोप में तालिबानी सजा, 14 साल के बच्चे को उल्टा...

चोरी के आरोप में तालिबानी सजा, 14 साल के बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटा, सुंघाया मिर्ची का धुआं

और पढ़ें

Pandhurna Minor Boy Viral Video: मध्य प्रदेश में नाबालिग को चोरी के आरोप में तालिबानी सजा दी गई।

14 साल के बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटा गया और मिर्ची का धुआं सुंघाया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

उल्टा लटकाकर डंडे से पीटा, मिर्च की धूनी दी

14 साल के बच्चे को दो युवकों ने रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया।

युवकों ने पहले तो बच्चे की डंडे से पिटाई की और फिर मिर्ची का धुआं सुंघाया।

बच्चा गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपियों को रहम नहीं आया।

ये पूरा मामला पांढुर्णा के मोहगांव (Pandhurna Minor Boy Viral Video) का बताया जा रहा है।

घटना 1 नवंबर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो रविवार को सामने आया।

बच्चे के पिता ने बताया कि दोपहर में भतीजे ने वीडियो दिखाया, जिसे देखकर मैं सहम गया।

वीडियो में कुछ लोग बेटे को उल्टा लटका कर पीट रहे थे।

इसके बाद बच्चे से पूछा, तो उसने पूरी कहानी बता दी।

जिसके बाद बच्चे के पिता ने आरोपियों के खिलाफ (Pandhurna Minor Boy Viral Video) थाने में शिकायत दर्ज कराई।

चोरी के आरोप में दी तालिबानी सजा

पीड़ित ने बताया कि 1 नवंबर की दोपहर में ओंकार ब्रम्हे ने मुझे दुकान पर बुलाया था।

मैं अपने 12 साल के दोस्त के साथ एनके ट्रेडर्स पर पहुंचा।

यहां निखिल कलंबे और सुरेंद्र बावनकर मिले।

दोनों ने हम पर घड़ी चोरी का आरोप लगाया।

हमने आरोप से इंकार किया तो रस्सी से पैर बांधे और टीन शेड से उल्टा लटका दिया।

पीछे से भी हाथ बांध दिए, गाली-गलौज करते हुए डंडे भी मारे।

इसके बाद एक शख्स जलते कंडे ले आया और उसमें लाल मिर्च का पावडर डाल दिया, इसके बाद धुनी दी।

मैं उनसे छोड़ देने के लिए गुहार लगाता रहा, रोता रहा, लेकिन उन्हें रहम नहीं आया।

यही नहीं, उन लोगों ने मेरे दोस्त के भी हाथ बांधे थे, इसके बाद धमकी देकर हमें छोड़ दिया।

डर के मारे मैंने दो दिन तक घर में किसी को कुछ भी नहीं बताया।

शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

पीड़ित बच्चे ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे।

वह दर्द से तड़पता रहा, लेकिन किसी ने ध्यान तक नहीं दिया।

उल्टा मौके पर मौजूद लोग हंसते रहे और वीडियो बना लिया।

एसपी सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि पिता की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों को राउंडअप किया है।

तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें – तेज रफ्तार कार की कंटेनर से टक्कर, हादसे में 1 छात्र की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

- Advertisement -spot_img