HomeTrending Newsसंसद का शीतकालीन सत्र: 1 से 19 दिसंबर तक, मानसून सत्र के...

संसद का शीतकालीन सत्र: 1 से 19 दिसंबर तक, मानसून सत्र के दौरान हुई थीं ये बड़ी घटनाएं

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Parliament Winter Session: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए संसद के शीतकालीन सत्र (विंटर सेशन) की तारीखों की घोषणा की।

सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा।

इस 19-दिवसीय सत्र के दौरान दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कुल 15 बैठकें आयोजित होंगी।

संसद का यह शीतकालीन सत्र अन्य सत्रों की तुलना में छोटा रहने वाला है।

इसका कारण यह है कि जल्द ही बजट सत्र भी शुरू होना है।

पिछले वर्षों में भी ऐसा हुआ है, जैसे 2013 में यह सत्र केवल 14 दिनों तक ही चला था।

Parliament, Parliament Winter Session, Winter Session, Monsoon Session, Jagdeep Dhankhar resignation, Bihar SIR controversy, Operation Sindoor, PM Modi, Rahul Gandhi, Mental Balance controversy, Paper balls, Amit Shah, Online Gaming Bill, Kiren Rijiju, Parliament News, Winter Session Parliament

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

इस सत्र में बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों पर चर्चा होने की संभावना है।

साथ ही, 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) पर भी बहस हो सकती है, जिसका विपक्ष विरोध कर रहा है।

सरकार इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करवाना चाहती है, जिनमें जन विश्वास बिल और दिवाला एवं शोधन अक्षमता बिल प्रमुख हैं।

इससे पहले, संसद का मानसून सत्र भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है, इसलिए इस सत्र में कानून निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

हंगामे और महत्वपूर्ण घटनाओं से भरा था मानसून सत्र

पिछला मानसून सत्र 21 जुलाई से 11 अगस्त तक चला था और यह कई उतार-चढ़ाव और विवादों से गुजरा।

मानसून सत्र की शुरुआत ही एक बड़े राजनीतिक भूचाल के साथ हुई, जब सत्र के पहले दिन ही राज्यसभा के तत्कालीन उपसभापति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

वह बीच सत्र में इस्तीफा देने वाले देश के पहले उपराष्ट्रपति बने।

इसके बाद, बिहार में ‘सर्वे ऑफ इंडिया रिपोर्ट’ (SIR) या किसी अन्य मुद्दे को लेकर विपक्ष का हंगामा पूरे सत्र पर छा गया।

Jagdeep Dhankhar Biography, Dhankhar Resignation Story, PM Modi, Opposition, Jagdeep Dhankhar, Who is Jagdeep Dhankhar, Jagdeep Dhankhar Family, Jagdeep Dhankhar Career, Jagdeep Dhankhar Controversy, Jagdeep Dhankhar Statement, Jagdeep Dhankhar Parliament, Vice President Jagdeep Dhankhar,
Jagdeep Dhankhar Controversy

सिर्फ 37 घंटे ही कार्यवाही हो सकी

21 जुलाई से शुरू हुआ यह विरोध सत्र के आखिरी दिन तक जारी रहा, जिसके चलते सदनों का कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ।

लोकसभा में निर्धारित 120 घंटे के मुकाबले सिर्फ 37 घंटे ही कार्यवाही हो सकी, जबकि राज्यसभा में मात्र 41 घंटे चर्चा हुई।

इसके बावजूद, दोनों सदनों ने मिलाकर 27 विधेयक पारित किए।

मानसून सत्र की प्रमुख झलकियां: ऑपरेशन सिंदूर बहस से लेकर महाभियोग तक

मानसून सत्र में कई ऐसी घटनाएं हुईं जो सुर्खियों में रहीं:

ऑपरेशन सिंदूर पर तीखी बहस:

29 जुलाई को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे से अधिक समय तक गर्मागर्म बहस हुई।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ने ही इसमें हिस्सा लिया और एक-दूसरे पर जोरदार हमले किए।

PM Modi Parliament, Operation Mahadev, Parliament
PM Modi in Lok Sabha

‘मेंटल बैलेंस’ विवाद:

इसी दिन राज्यसभा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर “मेंटल बैलेंस खोने” का आरोप लगा दिया, जिसके बाद नड्डा को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी पड़ी।

न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग:

12 अगस्त को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के खिलाफ एक महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकार किया, जिस पर 146 सांसदों ने हस्ताक्षर किए थे।

Lok Sabha, impeachment motion, Justice Yashwant Varma, Allahabad High Court, Speaker Om Birla, cash scandal, Parliament, investigation committee, Supreme Court
Justice Varma impeachment

गृह मंत्री पर फेंके गए कागज के गोले:

20 अगस्त को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा तीन आपराधिक कानून संशोधन विधेयक पेश किए जाने के दौरान विपक्षी सांसदों ने हंगामा करते हुए कागज के गोले फेंके।

इन विधेयकों में एक विवादास्पद प्रावधान था जिसमें कहा गया था कि कोई भी गिरफ्तार प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री पद से हट जाएगा।

इन विधेयकों को बाद में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेज दिया गया।

PM CM Arrest Bill, 130th Constitutional Amendment Bill, Amit Shah Lok Sabha, Modi Government, Kejriwal Arrest, Opposition Protest, Government of Union Territories Amendment Bill, Jammu and Kashmir Reorganisation Amendment Bill
PM CM Arrest Bill

ऑनलाइन गेमिंग बिल पारित:

सत्र के अंतिम दिन, ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग (जैसे फैंटेसी स्पोर्ट्स, रमी, पोकर) पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक राज्यसभा में पारित हुआ, जिससे यह कानून बन गया।

- Advertisement -spot_img