Homeन्यूजPM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी,...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर, शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी।

इस योजना के तहत PM मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजी है।

इस बार 18वीं किस्त के रूप में कुल 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है।

महाराष्ट्र के 91.5 लाख किसानों को इस योजना के तहत 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का सीधा लाभ मिला है।

PM Kisan 18th Installment

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ये पैसे सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं।

बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किश्त जून 2024 में जारी की गई थी।

पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान 9.26 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 21 हजार करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की थी।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना – 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों की आर्थिक मदद के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है।

इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

साल भर में किसानों को कुल 6,000 रुपये मिलते हैं, जो सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ावा देना और उन्हें खेती के कार्यों में मदद करना है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: ऐसे देखें खाते में पैसे आए या नहीं –

  • यदि आप भी किसान हैं और जानना चाहते हैं कि आपकी 18वीं किश्त आपके खाते में आई है या नहीं, तो आपको PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • वहां ‘Know Your Status’ टैब पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड डालें और ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: ऐसे चेक करें लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम –

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

  • अगर आप यह देखना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं, तो pmkisan.gov.in पर जाकर ‘Beneficiary List’ टैब पर क्लिक करें।
  • राज्य, जिला, ब्लॉक, और गांव की जानकारी दर्ज करके ‘Get Report’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको लाभार्थियों की पूरी सूची मिल जाएगी।
  • अगर किसी किसान को योजना से संबंधित कोई समस्या या जानकारी चाहिए, तो वे हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – केक से कैंसर का दावा: जितना खूबसूरत और टेस्टी, उतना ही खतरनाक

- Advertisement -spot_img