HomeTrending Newsमेलोनी ने दी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई तो 'मेलोडी' फैंस...

मेलोनी ने दी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई तो ‘मेलोडी’ फैंस ने AI से बना दी रोमांटिक फोटोज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi Melodi Trend: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुनिया भर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।

लेकिन इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के शुभकामना संदेश ने सोशल मीडिया पर एक अनोखा ट्रेंड शुरू कर दिया।

इस समय ‘मेलोडी’ नाम का हैशटैग ट्रेंड हो रहा है, जो मोदी और मेलोनी के नामों को जोड़कर बनाया गया है।

उनकी दोस्ती को लेकर लोगों ने रोमांटिक एडिट्स बनाने भी शुरू कर दिए।

आइए जानते हैं पूरी खबर…

सोशल मीडिया पर फिर ट्रेंड हुआ ‘मेलोडी’ 

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की बधाई दी और उनकी नेतृत्व क्षमता की तारीफ की।

उन्होंने लिखा, “भारतीय पीएम को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी शक्ति, आपका दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की क्षमता प्रेरणादायक है।”

यह पोस्ट वायरल हो गई और लोगों ने मोदी और मेलोनी के नाम को मिलाकर ‘मेलोडी’ नाम का एक हैशटैग ट्रेंड करना शुरू कर दिया।

लोगों ने बनाएं रोमांटिक एडिट्स

सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम और एक्स पर उन दोनों की तस्वीरों और वीडियोज़ के रोमांटिक एडिट्स बनाए जाने लगे।

यह ट्रेंड इसलिए भी popular हुआ क्योंकि पीएम मोदी और मेलोनी की दोस्ती पहले भी सुर्खियों में रही है।

जब भी ये दोनों मिलते हैं, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छा जाती हैं।

आप भी देखिए कुछ मजेदार एडिट्स…

PM Modi Birthday, PM Modi 75th Birthday, Modi Meloni Romantic Photos, AI Photos Melodi Trend, PM Modi, Melodi, Giorgia Meloni, Modi Meloni, Lionel Messi, Putin, Trump,
Modi Meloni Romantic Photos

PM Modi Birthday, PM Modi 75th Birthday, Modi Meloni Romantic Photos, AI Photos Melodi Trend, PM Modi, Melodi, Giorgia Meloni, Modi Meloni, Lionel Messi, Putin, Trump,

दुनिया भर के नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन समेत कई वैश्विक नेताओं ने बधाई दी।

खास बात यह रही कि अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी ने 2022 फीफा वर्ल्ड कप की साइन की हुई जर्सी भेंट की। होलीवुड सिंगर मैरी मिलबन ने उनके लिए एक गाना भी गाया।

पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर दुनिया के कई बड़े नेताओं ने बधाई दी:

  • डोनाल्ड ट्रम्प: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने सबसे पहले फोन करके मोदी को बधाई दी और उन्हें “मेरा दोस्त” बताया। उन्होंने यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने में मोदी के योगदान की भी सराहना की।
PM Modi Birthday, PM Modi 75th Birthday, Modi Meloni Romantic Photos, AI Photos Melodi Trend, PM Modi, Melodi, Giorgia Meloni, Modi Meloni, Lionel Messi, Putin, Trump,
Modi Meloni Romantic Photos
  • व्लादिमीर पुतिन: रूस के राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा कि पीएम मोदी ने भारत और रूस के रणनीतिक रिश्तों को मजबूत करने में बड़ा योगदान दिया है।
  • बेंजामिन नेतन्याहू: इजराइल के प्रधानमंत्री ने मोदी को अपना “अच्छा दोस्त” बताते हुए कहा कि वह जल्द ही उनसे मिलेंगे ताकि दोस्ती और साझेदारी को और मजबूत किया जा सके।
  • ऋषि सुनक: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि मुश्किल समय में अच्छे दोस्तों की जरूरत होती है और मोदी जी उनके और ब्रिटेन के लिए हमेशा अच्छे दोस्त रहे हैं।

मेसी का तोहफा- शाहरुख समेत कई सेलिब्रिटीज ने दी बधाई

खेल जगत से अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन का एक खास तोहफा दिया।

उन्होंने 2022 फीफा वर्ल्ड कप में पहनकर जीत हासिल करने वाली अपनी साइन की हुई जर्सी भेंट की।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक वीडियो जारी करके पीएम मोदी को बधाई दी और कहा कि “75 साल की उम्र में भी पीएम की ऊर्जा हमसे ज्यादा है।”

इनके अलावा आमिर खान, सलमान खान, कंगना रनौत और आलिया भट्ट जैसे सेलेब ने भी पीएम को विश किया है।

होलीवुड सिंगर मैरी मिलबन ने भी उनके लिए एक गाना गाया।

सीएम योगी ने भी दी बधाई

देश भर में मनाया गया ‘सेवा पखवाड़ा’

पीएम मोदी के जन्मदिन को सिर्फ बधाईयों तक सीमित नहीं रखा गया।

भाजपा ने इसे ‘सेवा पखवाड़ा’ (सेवा का पंद्रह दिन) के रूप में मनाया।

इस दौरान देशभर में कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें शामिल हैं:

इस दौरान देशभर में रक्तदान शिविर, धावक दौड़ और अन्य सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए।

  • रक्तदान शिविर
  • ‘नमो युवा रन’ (धावक दौड़)
  • स्वच्छता अभियान
  • गरीबों को भोजन वितरण

पीएम मोदी ने खुद मध्य प्रदेश के धार जिले में ‘पीएम मित्र पार्क’ का शिलान्यास किया और ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की।

साथ ही, उन्होंने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान और 8वें पोषण माह की शुरुआत की।

विपक्षी नेताओं ने भी दी बधाई

जन्मदिन के इस मौके पर विपक्ष के नेताओं ने भी सियासी मतभेदों को भुलाकर पीएम मोदी को बधाई दी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं।

अखिलेश यादव ने “स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक जीवन” की कामना की।

आध्यात्मिक गुरु से मिली विशेष प्रशंसा

प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने पीएम मोदी की सफलता का राज बताया।

उन्होंने कहा कि मोदी की सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण “समय का सम्मान” है।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मोदी के साथ उनकी दोस्ती लाल कृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के समय से है और जब भी वे मिलते हैं, यह दो दोस्तों की मुलाकात होती है, न कि प्रधानमंत्री और जगद्गुरु की।

पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन सिर्फ एक जन्मदिन नहीं था, बल्कि यह एक वैश्विक घटना बन गई।

दुनिया के ताकतवर नेताओं से लेकर खेल और मनोरंजन जगत के सितारों तक, सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

PM Modi Birthday, PM Modi 75th Birthday, Modi Meloni Romantic Photos, Modi Meloni AI Photos, Melodi Trend, PM Modi, Melodi, Giorgia Meloni, Modi Meloni, Lionel Messi, Putin, Trump, Happy Birthday Modi Ji, Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav

- Advertisement -spot_img